प्रयागराज में अपना दल (एस) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह घर से जैसे ही बाहर निकले, पड़ोसी ने उनके सिर में गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ लिया। वारदात गंगापार इलाके में रविवार सुबह हुई। पुलिस ने बताया- मृतक का नाम इंद्रजीत उर्फ मोनू पटेल (24) है। वह हाईकोर्ट में वकील भी थे। आरोपी का नाम सर्वेश (28) है। सर्वेश ने बताया- मेरे परिवार के बुजुर्गों ने इंद्रजीत के घरवालों को दान में जमीनें दी थीं। अब हम लोग उसमें कुछ जमीन वापस मांग रहे थे, लेकिन इंद्रजीत नहीं दे रहा था। DCP गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया- आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से 2 तमंचे बरामद किए गए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है। 4 तस्वीरें देखिए… खबर अपडेट की जा रही है… प्रयागराज में अपना दल (एस) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह घर से जैसे ही बाहर निकले, पड़ोसी ने उनके सिर में गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ लिया। वारदात गंगापार इलाके में रविवार सुबह हुई। पुलिस ने बताया- मृतक का नाम इंद्रजीत उर्फ मोनू पटेल (24) है। वह हाईकोर्ट में वकील भी थे। आरोपी का नाम सर्वेश (28) है। सर्वेश ने बताया- मेरे परिवार के बुजुर्गों ने इंद्रजीत के घरवालों को दान में जमीनें दी थीं। अब हम लोग उसमें कुछ जमीन वापस मांग रहे थे, लेकिन इंद्रजीत नहीं दे रहा था। DCP गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया- आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से 2 तमंचे बरामद किए गए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है। 4 तस्वीरें देखिए… खबर अपडेट की जा रही है… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुप्त हो रही हाड़ौती चित्रकला को बचाने की मुहिम, बच्चों को सिखाई जा रही पेंटिंग की बारीकियां
लुप्त हो रही हाड़ौती चित्रकला को बचाने की मुहिम, बच्चों को सिखाई जा रही पेंटिंग की बारीकियां <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> भारत में कई तरह की चित्र शैलियां है, राजस्थान उनमें से एक अलग स्थान रखता है और राजस्थान में भी हाड़ौती संभाग की चित्र शैली अपने आप में अनमोल, अद्वितीय और अलौकिक है. हाड़ौती शैली का चित्र देखते ही कह सकते हैं कि यह कोटा से जुड़ी हुई कला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पेंटिंग की बारीकियां सिखा रहे आर्ट कंजरवेटर नेशनल म्यूजियम भारत सरकार नई दिल्ली सुधाकर शर्मा ने ये बात कही है. उन्होंने कहा कि बच्चे यहां सीख रहे हैं यह अच्छी बात है, उन्हें हाड़ौती की कला संस्कृति का ज्ञान होगा तो इसे बचाया जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजस्थान ललित कला अकादमी एवं कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, जयपुर द्वारा द्वारा हाडोती लघु चित्र शैली का प्रशिक्षण कला दीर्घा में दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में हाड़ौती लघु चित्र शैली के सिद्धहस्त चित्रकार मोहम्मद शेख लुकमान बच्चों को हाडोती लघु चित्र शैली की बारीकियां सिखा रहे हैं. सुधाकर शर्मा ने कहा कि कोटा में भित्ती चित्र और शिकार के लिए कोटा फेमस है. बच्चों को सिखा रहे हैं कि हमारी कलम कोटा कलम क्या है. हम बता रहे हैं भारत और राजस्थान सरकार का सहयोग है जिसमें ललित कला आदमी आर्ट एंड कल्चर को बढ़ावा दे रही है उसके लिए फंडिंग भी कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवा ही बचा सकते हैं लुप्त होती हाड़ौती की कला</strong><br />कोटा शैली में बच्चों सहित बड़े सभी को सिखाया जा रहा है. लुप्त होती कला की बारीकियां को सिखाया जा रहा है और युवा ही इस कला संस्कृति व चित्र शैली को बचा सकते हैं. शर्मा ने कहा कि जितने भी प्राचीन चित्रकार थे, वह लगभग लुप्त हो गए, क्योंकि रोजी-रोटी का अभाव रहा. इसे आज के परिपेक्ष में संरक्षण की आवश्यकता है. राजा महाराजाओं के समय में संरक्षण प्राप्त होता था, वास्तु शिल्पकारों में भी चित्रकारी का प्रावधान रहा करता था. शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने चाहिए ताकि आगामी पीढ़ी को हम बताएं कि हमारे कोटा शैली अपने आप में अद्भुत और काफी खूबसूरत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>400 साल पुरानी है कोटा की लघु चित्र शैली</strong><br />मो. लुकमान ने कहा कि कोटा शैली के चित्र सीखने में बच्चे इंटरेस्ट ले रहे हैं. समय लगेगा लेकिन यह अच्छी पहल है कि बच्चों में इसका रुझान है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>समन्वयक डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि हाड़ौती संभाग की 400 साल पुरानी इस कला को जीवंत रखने, युवाओं को इस कला से जोड़ने और नए लोग आगे आए इसी उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जा रहा है और सार्थक परिणाम भी आ रहे हैं. करीब 50 से अधिक बच्चे और बड़े यह कला सीख रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारी धरोहर है, हमें ही इसे बचाना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”जोसा काउंसलिंग में कंप्यूटर, डाटा साइंस और AI का क्रेज, जान लें पहले राउंड की रिपोर्टिंग का डेट” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/kota-iit-nit-josaa-counselling-2024-first-round-reporting-date-24-june-ann-2720319″ target=”_self”>जोसा काउंसलिंग में कंप्यूटर, डाटा साइंस और AI का क्रेज, जान लें पहले राउंड की रिपोर्टिंग का डेट</a></strong></p>
प्रयागराज: स्पा सेंटर के अंदर हो रहा था गलत काम, यूगांडा की महिला समेत 20 लोग गिरफ्तार
प्रयागराज: स्पा सेंटर के अंदर हो रहा था गलत काम, यूगांडा की महिला समेत 20 लोग गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Prayagraj News:</strong> उत्तर प्रदेश में प्रयागराज पुलिस ने शनिवार को देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करके युगांडा की एक महिला समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. सिविल लाइंस बस अड्डे के पास पी-स्क्वायर मॉल में कथित तौर पर ‘स्पा सेंटर’ की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ करके पुलिस ने जिन 20 लोगों को गिरफ्तार किया उनमें 13 महिलाएं शामिल हैं. बता दें कि पुलिस को कई दिनों से इनपुट मिल रहा था स्पा सेंटर के आड़ में देह व्यापार का काम हो रहा था. इसी के तहत पुलिस ने शनिवार( 30 अगस्त) को अचानक स्पा सेंटर पर छापा मार देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी (नगर) दीपक भूकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को देर रात मुखबिर की सूचना पर मौके पर दबिश दी गई तो जंक्शन स्पा सेंटर, न्यू ग्रीन स्पा सेंटर, पैराडाइज स्पा सेंटर, वेव्स स्पा सेंटर समेत विभिन्न ‘स्पा सेंटर’ में अनैतिक गतिविधियां संचालित होती पायी गयी. उन्होंने बताया कि दबिश के दौरान कुछ महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाये गए जिनमें युगांडा मूल की एक विदेशी महिला भी अनैतिक कृत्यों में संलिप्त पाई गई. मौके पर 13 महिलाओं और सात पुरुषों को गिरफ्तार किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विदेशी महिला से पूछताछ जारी</strong><br />दीपक भूकर ने बताया कि इस मामले में सिविल लाइंस थाना में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5, 6 और 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मौके से 20 मोबाइल फोन, यौन शक्ति वर्धक दवाइयां और 8400 रुपये नकद बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि विदेशी मूल की महिला के पासपोर्ट और वीजा के विवरण पुलिस प्राप्त कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि पुलिस इसी तरह से छापेमारी कर इस तरह के गिरोह का पर्दाफाश करते रहेगी. वहीं सभी गिरफ्तार आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bahraich-wolf-attack-man-eating-again-innocent-child-and-elderly-treatment-continues-in-hospital-2773607″>Bahraich Wolf Attack: आदमखोर भेड़िए का फिर से हमला, मासूम बच्चे और बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज जारी</a></strong></p>
Tamil Nadu: CM MK Stalin launches expansion of ‘free’ breakfast scheme to govt aided schools
Tamil Nadu: CM MK Stalin launches expansion of ‘free’ breakfast scheme to govt aided schools Tamil Nadu became the first state in India to provide ‘Free’ breakfast to children studying in all Government run schools across the state. The scheme is aiming at eradicating nutrition deficiency among students