मध्य प्रदेश में 11 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तेज बरसात से चरमराई व्यवस्था

मध्य प्रदेश में 11 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तेज बरसात से चरमराई व्यवस्था

<p style=”text-align: justify;”><strong>MP Rain Alert:</strong> मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में भारी बारिश के बाद व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की चेतावनी है. फिलहाल अभी 11 जुलाई तक प्रदेश को बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल के ऊपर से ट्रफ लाइन एक्टिव है. इस वजह से ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज भी ग्वालियर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों के घरों-दुकानों में भरा पानी&nbsp;</strong><br />श्योपुर जिले में 24 घंटे में 13 इंच बारिश दर्ज की गई. श्योपुर के साथ ही ग्वालियर-भिंड में भी झमाझम बरसात हुई है. ग्वालियर में पौने इंच पानी गिरा जिससे कई कॉलोनियों में पानी भर गया. वहीं श्योपुर में भी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिल सकी है.बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. जिससे काफी नुकसान हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तापमान में आई गिरावट</strong><br />वही बारिश की वजह से मध्य प्रदेश के कई जिलों के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को सबसे कम तापमान पचमढ़ी का रहा. पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 20.1 रहा, सिवनी में 28.0-23.0, सागर 28.4-23.6, गुना 28.9-23.8, दमोह 29.0-25.5, मलाजखंड 29.2-22.2, मंडला 29.4-22.0, बैतूल 29.5-22.5, नर्मदापुरम 29.5-25.3, धार 30.0-21.8, शिवपुरी 30.0-23.9, नौगांव 30.2-24.8, खजुराहो 30.6-25.2, टीकमगढ़ 30.7-25.5, उमरिया 30.8-25.9 डिग्री तापमान रहा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा रायसेन में 30.8-25.4, नरसिंहपुर 31.0-21.0, खंडवा 31.1, 24.4, रतलाम 31.2-24.2, सतना 31.2-26.0, खरगोन 31.6-23.4, रीवा 34.6-26.5 और सीधी में अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम 27.2 तापमान रहा. मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, भोपाल, सागर, शहडोल, रीवा, जबलपुर, चंबल में तेज बारिश की संभावना जताई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” खुशखबरी! मध्य प्रदेश में 42 हजार डॉक्टर्स की होगी भर्ती, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/madhya-pradesh-cm-mohan-yadav-said-42-thousand-doctors-will-be-recruited-ann-2731834″ target=”_blank” rel=”noopener”> खुशखबरी! मध्य प्रदेश में 42 हजार डॉक्टर्स की होगी भर्ती, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Rain Alert:</strong> मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में भारी बारिश के बाद व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की चेतावनी है. फिलहाल अभी 11 जुलाई तक प्रदेश को बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल के ऊपर से ट्रफ लाइन एक्टिव है. इस वजह से ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज भी ग्वालियर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों के घरों-दुकानों में भरा पानी&nbsp;</strong><br />श्योपुर जिले में 24 घंटे में 13 इंच बारिश दर्ज की गई. श्योपुर के साथ ही ग्वालियर-भिंड में भी झमाझम बरसात हुई है. ग्वालियर में पौने इंच पानी गिरा जिससे कई कॉलोनियों में पानी भर गया. वहीं श्योपुर में भी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिल सकी है.बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. जिससे काफी नुकसान हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तापमान में आई गिरावट</strong><br />वही बारिश की वजह से मध्य प्रदेश के कई जिलों के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को सबसे कम तापमान पचमढ़ी का रहा. पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 20.1 रहा, सिवनी में 28.0-23.0, सागर 28.4-23.6, गुना 28.9-23.8, दमोह 29.0-25.5, मलाजखंड 29.2-22.2, मंडला 29.4-22.0, बैतूल 29.5-22.5, नर्मदापुरम 29.5-25.3, धार 30.0-21.8, शिवपुरी 30.0-23.9, नौगांव 30.2-24.8, खजुराहो 30.6-25.2, टीकमगढ़ 30.7-25.5, उमरिया 30.8-25.9 डिग्री तापमान रहा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा रायसेन में 30.8-25.4, नरसिंहपुर 31.0-21.0, खंडवा 31.1, 24.4, रतलाम 31.2-24.2, सतना 31.2-26.0, खरगोन 31.6-23.4, रीवा 34.6-26.5 और सीधी में अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम 27.2 तापमान रहा. मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, भोपाल, सागर, शहडोल, रीवा, जबलपुर, चंबल में तेज बारिश की संभावना जताई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” खुशखबरी! मध्य प्रदेश में 42 हजार डॉक्टर्स की होगी भर्ती, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/madhya-pradesh-cm-mohan-yadav-said-42-thousand-doctors-will-be-recruited-ann-2731834″ target=”_blank” rel=”noopener”> खुशखबरी! मध्य प्रदेश में 42 हजार डॉक्टर्स की होगी भर्ती, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान</a></strong></p>  मध्य प्रदेश 70 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को BJP देगी मौका? वसुंधरा राजे सहित इन नेताओं का नाम शामिल