बठिंडा के गोनियाना रोड़ पर एनएफएल चौक के समीप कार की टक्कर से एक्टिवा सवार दो बच्चियों सहित चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की हाइवे एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची तथा चारों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गोनियाना निवासी जसवीर सिंह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर गोनियाना मंडी से बठिंडा जा रहा था। एक्टिवा पर उसके पिता दविंदर सिंह दो बेटी मनकीरत कौर और परलीन कौर भी सवार थी। बताया जाता है कि जैसे ही वह एनएफएल चौक पर पहुुंचा तो एक कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। कार की टककर लगने से एक्टिवा सवार सभी चारों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना समाजसेवी संस्था की एंबुलेंस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बठिंडा के गोनियाना रोड़ पर एनएफएल चौक के समीप कार की टक्कर से एक्टिवा सवार दो बच्चियों सहित चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की हाइवे एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची तथा चारों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गोनियाना निवासी जसवीर सिंह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर गोनियाना मंडी से बठिंडा जा रहा था। एक्टिवा पर उसके पिता दविंदर सिंह दो बेटी मनकीरत कौर और परलीन कौर भी सवार थी। बताया जाता है कि जैसे ही वह एनएफएल चौक पर पहुुंचा तो एक कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। कार की टककर लगने से एक्टिवा सवार सभी चारों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना समाजसेवी संस्था की एंबुलेंस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदकोट में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी बना फैक्टर:एक जून को घटना और वोटिंग बना संयोग, निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते सर्वजीत सिंह खालसा
फरीदकोट में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी बना फैक्टर:एक जून को घटना और वोटिंग बना संयोग, निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते सर्वजीत सिंह खालसा फरीदकोट लोकसभा हलके से सांसद निर्वाचित हुए सर्वजीत सिंह खालसा की जीत का बड़ा फैक्टर बेअदबी की घटना रही है। क्योंकि 1 जून 2015 को फरीदकोट जिले के गांव जवाहर सिंह वाला के गुरूद्वारा साहिब से श्री गुरूग्रंथ जी के पावन स्वरूप के चोरी होने की घटना घटित हुई थी, जिससे सिक्ख संगत में भारी आक्रोश अब भी है। इसी का बड़ा फायदा आजाद प्रत्याशी रहे सर्वजीत सिंह खालसा को मिला है। इसका दावा उनके रणनीतिकार और फरीदकोट में प्रचार-प्रसार की कमान संभालने वाले सिख स्टूडेंट फेडरेशन के दलेर सिंह डोड ने मीडिया से किया। डोड ने कहा कि उन लोगों ने बेहतर रणनीत के तहत काम किया। सिक्ख संगत 2015 में घटित हुई बेअबदी की घटना में इंसाफ की आस लगाए बैठी है, परंतु पूर्व की शिअद, कांग्रेस व मौजूदा समय की आप सरकार से न्याय नहीं मिला, जबकि आप सरकार ने सिक्ख संगत को इंसाफ दिलाने का वादा किया था। जिससे संगत में भारी आक्रोश है। ऐसे में यह संयोग है कि इस बार वोटिंग 1 जून को हुई, जो कि उनके प्रत्याशी की जीत में बड़ा फैक्टर साबित हुई, सरबजीत सिंह खालसा 70246 मतों से जीते हैं। इसके अलावा उन लोगों ने नशे को भी बड़े मुद्दें के रुप में पेश किया और आम लोगों काे यह समझाने में सफल रहे कि पिछली व मौज्ूदा सरकार नशे का खात्मा करने में नाकाम रही है, लोगों ने उनकी बातों पर विश्वास किया और उन्हें अपना अमूल्य मत दिया। अब वह जब विजयी हो गए है तो वह देश की संसद में बंदी सिक्खों की रिहाई, किसानों के मुद्दें व पंजाब से जुड़े अन्य मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर उसका निराकरण करवाने का भरसक प्रयास करेंगे।
केंद्रीय मंत्री बिट्टू के बयान पर भड़के पूर्व CM:जालंधर सांसद चन्नी बोले- नीटू शटरांवाला मुख्यमंत्री बन सकता, मगर बिट्टू इसके लायक नहीं
केंद्रीय मंत्री बिट्टू के बयान पर भड़के पूर्व CM:जालंधर सांसद चन्नी बोले- नीटू शटरांवाला मुख्यमंत्री बन सकता, मगर बिट्टू इसके लायक नहीं बरनाला में उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बिट्टू पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की तुलना कॉमेडियन और आजाद चुनाव लड़ने वाले नीटू शटरांवाले से कर दी। ये बयान उन्होंने तब दिया जब किसी पत्रकार ने चन्नी से किसानों पर दिए गए बिट्टू के बयान पर सवाल पूछा था। चन्नी बोला- कारोबारियों को गैंगस्टरों से मिल रही धमकियां चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी से पंजाब के लोगों का मोह भंग हो चुका है। लोग आम आदमी पार्टी से तंग आ चुके हैं। कांग्रेस सरकार के समय लोगों को इंसाफ मिलता था। मगर आज शहरों में लोगों और कारोबारियों को गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही हैं। पंजाब के व्यापारियों से पैसे मांगे जा रहे हैं। मगर पुलिस किसी की सुनवाई नहीं कर रही है। चन्नी ने आगे कहा- राज्य में नशे की भरमार है। चन्नी बोले- नीटू मुख्यमंत्री बन सकता है, मगर बिट्टू नहीं राज्य की हर गली में नशा बिक रहा, मगर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। लोग आज सरकार से निराश हो चुके हैं। बिट्टू के सवाल पर चन्नी ने कहा कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बिट्टू किसी भी चैनल से किसी भी वक्त कुछ भी बोल सकता है। मुझे पता चला कि बीते दिन बिट्टू ने बयान दिया है कि वह मुख्यमंत्री बनेगा। नीटू शटरांवाला मुख्यमंत्री बन सकता है, मगर बिट्टू नहीं। बिट्टू को लोगों ने हराकर भेजा था।
पटियाला में कपड़ों की दुकानों में भीषण आग:12 दुकान जलकर भस्म, लाखों का कपड़ा जला; दिलासा देने पहुंचे कई दलों के नेता
पटियाला में कपड़ों की दुकानों में भीषण आग:12 दुकान जलकर भस्म, लाखों का कपड़ा जला; दिलासा देने पहुंचे कई दलों के नेता पटियाला के छोटी बारादरी में स्थित कपड़ों की अस्थाई 12 दुकानें आग लगने से जलकर राख हो गई। घटना वीरवार की दोपहर को हुई। फायर ब्रिगेड आग लगने से जल रही दुकानें बचाने में सफल नहीं हो पाया। फायर ब्रिगेड की छह से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लग गई, जिन्होंने तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकानें व इनमें रखा कपड़ा जलकर खत्म हो चुका था। इस हादसे में लाखों रूपए का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होने से आग लगी थी, लेकिन असल कारण पता नहीं चल पाए। मौके पर पहुंचे कई दलों के नेता आग लगने की घटना का पता चलते ही शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एनके शर्मा, आप एमएलए अजीत पाल सिंह कोहली के अलावा बीजेपी नेता जैइंदर कौर घटनास्थल पर पहुंची। सभी सियासी नेताओं ने आग लगने से नुकसान पीड़ित परिवार व लोगों से मुलाकात की और इन लोगों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। अकाली उम्मीदवार एनके शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवारों को पचास हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक का मुआवजा दिया जाना चाहिए। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह 35 सालों से टेंपरेरी दुकान चला रहे इन लोगों को स्थाई दुकानें मुहैया नहीं करवा पाए।