बठिंडा के गोनियाना रोड़ पर एनएफएल चौक के समीप कार की टक्कर से एक्टिवा सवार दो बच्चियों सहित चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की हाइवे एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची तथा चारों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गोनियाना निवासी जसवीर सिंह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर गोनियाना मंडी से बठिंडा जा रहा था। एक्टिवा पर उसके पिता दविंदर सिंह दो बेटी मनकीरत कौर और परलीन कौर भी सवार थी। बताया जाता है कि जैसे ही वह एनएफएल चौक पर पहुुंचा तो एक कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। कार की टककर लगने से एक्टिवा सवार सभी चारों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना समाजसेवी संस्था की एंबुलेंस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बठिंडा के गोनियाना रोड़ पर एनएफएल चौक के समीप कार की टक्कर से एक्टिवा सवार दो बच्चियों सहित चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की हाइवे एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची तथा चारों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गोनियाना निवासी जसवीर सिंह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर गोनियाना मंडी से बठिंडा जा रहा था। एक्टिवा पर उसके पिता दविंदर सिंह दो बेटी मनकीरत कौर और परलीन कौर भी सवार थी। बताया जाता है कि जैसे ही वह एनएफएल चौक पर पहुुंचा तो एक कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। कार की टककर लगने से एक्टिवा सवार सभी चारों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना समाजसेवी संस्था की एंबुलेंस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पंजाब | दैनिक भास्कर
