ATI के अध्यक्ष ने शिवसेना नेता थापर से की मुलाकात:लुधियाना में किया था हमला, बोले- खालिस्तानी सोच वालों की तलवार करे जब्त

ATI के अध्यक्ष ने शिवसेना नेता थापर से की मुलाकात:लुधियाना में किया था हमला, बोले- खालिस्तानी सोच वालों की तलवार करे जब्त

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने रविवार को लुधियाना में हिंदू नेता संदीप थापर का हालचाल पूछा। गत दिनों निहंगों ने थापर पर तलवारों से हमला कर मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी। विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से वीरेश शांडिल्य ने 21 हजार की आर्थिक मदद संदीप थापर को दी। सर्बजीत व अमृतपाल पर साधा निशाना शांडिल्य ने कहा कि पंजाब में उसी दिन आतंकवाद की शुरुआत हो गई थी। जब फरीदकोट से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे सर्बजीत खालसा और खंडूर साहिब से खालिस्तानी अमृतपाल सिंह सांसद चुने गए थे। क्या अब निहंगों की तलवारे 10वें गुरू को बदनाम करते हुए हिन्दू समाज के खून से लाल की जाएंगी। अपनी समस्त कौम को कर रहे बदनाम उन्होंने कहा कि निहंगों के बाणे में हथियार, बंदूके, तलवारें उठाकर चलने वाले निहंग अपनी समस्त कौम को भी बदनाम कर रहे हैं। यह पहला मौका नहीं जब निहंगों ने मौत के तांडव किए इससे पहले पटियाला में खाकी पर हमला करते हुए सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह का निहंग ने हाथ काट दिया था। गुरूद्वारे की आड़ में पुलिस पर हमला बोला, यही नहीं कुंडली बॉर्डर पर एक व्यक्ति को टांगे बाहें काटकर मौत के घाट उतार निहंगों ने लटका दिया। पंजाब का हिन्दू असुरक्षित हैं। तलवार लेकर चलने पर लगाए रोक शांडिल्य ने गृह मंत्री अमित शाह व पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंजाब के निहंगों को जो खालिस्तानी सोच रखते हैं। उनके हथियार जब्त करें व तलवार लेकर चलने पर रोक लगाएं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने रविवार को लुधियाना में हिंदू नेता संदीप थापर का हालचाल पूछा। गत दिनों निहंगों ने थापर पर तलवारों से हमला कर मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी। विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से वीरेश शांडिल्य ने 21 हजार की आर्थिक मदद संदीप थापर को दी। सर्बजीत व अमृतपाल पर साधा निशाना शांडिल्य ने कहा कि पंजाब में उसी दिन आतंकवाद की शुरुआत हो गई थी। जब फरीदकोट से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे सर्बजीत खालसा और खंडूर साहिब से खालिस्तानी अमृतपाल सिंह सांसद चुने गए थे। क्या अब निहंगों की तलवारे 10वें गुरू को बदनाम करते हुए हिन्दू समाज के खून से लाल की जाएंगी। अपनी समस्त कौम को कर रहे बदनाम उन्होंने कहा कि निहंगों के बाणे में हथियार, बंदूके, तलवारें उठाकर चलने वाले निहंग अपनी समस्त कौम को भी बदनाम कर रहे हैं। यह पहला मौका नहीं जब निहंगों ने मौत के तांडव किए इससे पहले पटियाला में खाकी पर हमला करते हुए सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह का निहंग ने हाथ काट दिया था। गुरूद्वारे की आड़ में पुलिस पर हमला बोला, यही नहीं कुंडली बॉर्डर पर एक व्यक्ति को टांगे बाहें काटकर मौत के घाट उतार निहंगों ने लटका दिया। पंजाब का हिन्दू असुरक्षित हैं। तलवार लेकर चलने पर लगाए रोक शांडिल्य ने गृह मंत्री अमित शाह व पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंजाब के निहंगों को जो खालिस्तानी सोच रखते हैं। उनके हथियार जब्त करें व तलवार लेकर चलने पर रोक लगाएं।   पंजाब | दैनिक भास्कर