Bihar Flood: बाढ़ की स्थिति में लोगों को नहीं होगी दिक्कत, CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश Bihar Flood: बाढ़ की स्थिति में लोगों को नहीं होगी दिक्कत, CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश बिहार BMW हिट एंड रन मामले में आरोपी के पिता और शिवसेना नेता को मिली जमानत, बेटा अब भी फरार
Related Posts
क्या नाराज हैं MP के दो मंत्री? मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से दूरी बनाने पर कांग्रेस ने कसा तंज
क्या नाराज हैं MP के दो मंत्री? मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से दूरी बनाने पर कांग्रेस ने कसा तंज <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Politics:</strong> मध्य प्रदेश सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसका संकेत नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के ट्वीट से मिलता है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दूरी बनाई. कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा, ‘कुछ तो गड़बड़ है’.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि आज (रविवार) राजधानी भोपाल के रवींद्र नाथ टैगोर हंसध्वनि सभागार भवन में छात्राओं से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मोहन यादव थे. उन्होंने सिंगल क्लिक से 19 छात्राओं के खाते में 57 करोड़ की राशि ट्रांसफर की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से दो मंत्रियों की दूरी ने विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन यादव की सरकार पर तंज कसा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “डॉ. मोहन यादव जी कुछ तो गड़बड़ है…”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>आज भोपाल में स्कूल कालेजों की छात्राओं का कार्यक्रम रविन्द्र भवन में हुआ, इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार नहीं पहुंचे। <a href=”https://twitter.com/DrMohanYadav51?ref_src=twsrc%5Etfw”>@DrMohanYadav51</a> कुछ तो गडबड है | <a href=”https://twitter.com/INCMP?ref_src=twsrc%5Etfw”>@INCMP</a> <a href=”https://twitter.com/BJP4MP?ref_src=twsrc%5Etfw”>@BJP4MP</a> <a href=”https://twitter.com/INCIndia?ref_src=twsrc%5Etfw”>@INCIndia</a> <a href=”https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ANI</a> <a href=”https://twitter.com/PTI_News?ref_src=twsrc%5Etfw”>@PTI_News</a> <a href=”https://t.co/QD1KX0eBAi”>pic.twitter.com/QD1KX0eBAi</a></p>
— Umang Singhar (@UmangSinghar) <a href=”https://twitter.com/UmangSinghar/status/1822559907427516739?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 11, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छात्राओं के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे दो शिक्षा मंत्री</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि सरकार अब छात्राओं को सैनिटरी पैड्स के लिए भी पैसे देगी. खास बात है कि सैनिटरी पैड्स के लिए छात्राओं को राशि देने वाला मध्य प्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छात्राओं से राखी बंधवाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रतिभाशाली छात्राएं मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाकर काफी खुश नजर आईं. सम्मान समारोह का आयोजन स्वाधीनता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर किया गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डॉ. मोहन यादव जी कुछ तो गड़बड़ है-कांग्रेस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने के बावजूद शिक्षा से संबंधित दोनों मंत्रियों ने दूरी बनाए रखी. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. उन्होंने सिंगल क्लिक से 19 छात्राओं के खाते में 57 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. मध्य प्रदेश में सरकारी कार्यक्रम से दो मंत्रियों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”‘हिंसा, कर्फ्यू और इंटरनेट बंद होने के बाद…’, बांग्लादेश से लौटी MBBS छात्रा ने बताई रोंगटे खड़ी करने वाली आपबीती” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/khargone-mbbs-student-sabiya-pathan-returned-home-amid-bangladesh-crisis-narrated-her-story-ann-2758728″ target=”_self”>’हिंसा, कर्फ्यू और इंटरनेट बंद होने के बाद…’, बांग्लादेश से लौटी MBBS छात्रा ने बताई रोंगटे खड़ी करने वाली आपबीती</a></strong></p>
Telangana sanctions money for civil works at three medical colleges, junior doctors call off strike
Telangana sanctions money for civil works at three medical colleges, junior doctors call off strike The state government released two orders approving Rs 204.85 crore to the Director of Medical Education for civil works at Osmania, Gandhi, Kakatiya Medical colleges.
‘असली और नकली, दोनों शिवसेना निकालेंगी दशहरा की रैली’, इस नेता के बयान से शुरू हुई चर्चा
‘असली और नकली, दोनों शिवसेना निकालेंगी दशहरा की रैली’, इस नेता के बयान से शुरू हुई चर्चा <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai Dussehra Rally:</strong> आज देशभर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुंबई में शिवसैनिकों की स्थानों पर बड़ी रैलियां हो रही है. इसे <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> से पहले शिवसेना के दोनों गुटों के बीच शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है. इस बीच शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने एक सवाल के जवाब में जो बयान दिया, वो अब चर्चा का विषय बन गया है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि असली शिवसेना कौन?</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई ने शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे से पूछा कि आज शिवसेना की मुंबई में दो-दो रैलियां हो रही हैं. ऐसे में किसे असली शिवसेना माना जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’असली शिवसेना की शिवतीर्थ में होती है रैली’ </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके जवाब में आनंद दुबे ने कहा, “ये बात सही है कि आज मुंबई में दो दशहरा रैलियां हो रही हैं. एक असली शिवसेना की और दूसरी नकली शिवसेना की. असली शिवसेना हर साल की तरह शिवतीर्थ में हो रही है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>आनंद दुबे ने आगे कहा, “शिवतीर्थ में उद्धव बालासाहेब ठाकरे को सुनने के लिए महाराष्ट्र से ही नहीं, देश भर के लोग आते हैं. उन्हें यह विरासत बालासाहेब से मिली है. शिवसेना यूबीटी की तुलना आप नकली शिंदे गुट की शिवसेना ने नहीं कर कसते. उद्धव बालासाहेब ठाकरे की तुलना किसी अन्य शिवसैनिक या किसी अन्य नकली शिवसैनिक से नहीं की जा सकती.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसा इसलिए कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने महाराष्ट्र की अस्मिता, सम्मान और चरित्र के लिए काम किया है. दूसरे लोगों महाराष्ट्र की पीठ में छुरा घोंपा है और दिल्ली के सेवक बने हुए हैं. इसलिए, दोनों की कोई तुलना नहीं हो सकती.</p>
<p style=”text-align: justify;”> शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने ये भी कहा कि एक या दो महीने में नकली शिवसेना कहीं दिखाई नहीं देगी. महाराष्ट्र में केवल एक शिवसेना रह जाएगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”वे भाड़े पर पैसा देकर…’, सीएम एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत का हमला” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-shiv-sena-ubt-mp-sanjay-raut-target-shiv-sena-cm-eknath-shinde-for-dussehra-2024-rally-2802041″ target=”_blank” rel=”noopener”>वे भाड़े पर पैसा देकर…’, सीएम एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत का हमला</a></strong></p>