Bihar Flood: बाढ़ की स्थिति में लोगों को नहीं होगी दिक्कत, CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश Bihar Flood: बाढ़ की स्थिति में लोगों को नहीं होगी दिक्कत, CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश बिहार BMW हिट एंड रन मामले में आरोपी के पिता और शिवसेना नेता को मिली जमानत, बेटा अब भी फरार
Related Posts
Punjab: पठानकोट में घुसे 7 संदिग्ध, महिला से मांगा पानी, फिर जंगल की ओर गए, तलाश में जुटे पुलिस-सेना के जवान
Punjab: पठानकोट में घुसे 7 संदिग्ध, महिला से मांगा पानी, फिर जंगल की ओर गए, तलाश में जुटे पुलिस-सेना के जवान <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Pathankot News:</strong> पंजाब के पठानकोट में फंगतोली गांव में एक साथ सात संदिग्ध लोगों के दिखाई देने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. वहीं पुलिस ने भी गांव में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. फंगतोली गांव में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब एक घर में मौजूद महिला से बीती रात 7 संदिग्ध लोगों ने पानी मांगा. इसके बाद वो जंगल की ओर चले गए. महिला ने पहले इसकी सूचना ग्रामवासियों को दी. मामले को लेकर पुलिस को भी सूचित किया गया. सूचना मिलने पर गांव में पहुंची पुलिस और सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रामीण महिला ने बताया कि 7 लोग थे, जिन्होंने उससे पानी मांगा और फिर जंगल की ओर चले गए. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला की ओर से बताई गई जानकारी के तहत सेना और पुलिस की तरफ से इलाके में सर्च की जा रही है. हर एक एंगल से छानबीन की जा रही है. ताकि अगर कोई शरारती है तो वह किसी वारदात को अंजाम न दे सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पठानकोट जिले में ही दिखे थे 4 संदिग्ध</strong><br />कुछ दिन पहले पठानकोट जिले के मामनू के गांव पडिया लाहड़ी के पास चक्कमाधो सिंह में भी 4 संदिग्ध दिखाई दिए थे. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. गांव गंदला लाहड़ी के एक किसान ने बताया कि देर रात को वो अपनी धान की फसल में पानी लगा रहा था. इस दौरान आर्मी की ड्रेस में उसे 4 संदिग्ध दिखाई दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन चारों में से एक व्यक्ति ने किसान से पूछा कि इतनी रात को क्या कर रहे तो किसान ने कहा कि वो धान की फसल में पानी लगा रहा है. किसान से उन संदिग्धों ने मामून जाने का रास्ता पूछा तो उसने बताया कि सीधी सड़क मामून गांव को जाती है. इसके बाद पुलिस को संदिग्धों की सूचना दी गई और पुलिस की टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Anil Vij: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज का फिर छलका दर्द, कहा- ‘मैं आइना हूं, जो मेरे सामने आता है…’” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-bjp-leader-anil-vij-expressed-his-pain-again-said-i-am-a-mirror-i-say-whatever-i-feel-2744424″ target=”_blank” rel=”noopener”>Anil Vij: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज का फिर छलका दर्द, कहा- ‘मैं आइना हूं, जो मेरे सामने आता है…’</a></strong></p>
Telangana records hottest day of the year with 47.2°C in Mancherial
Telangana records hottest day of the year with 47.2°C in Mancherial Uppal in Hyderabad city also faced severe heat as mercury soared to 43.3°C. Similar temperature was recorded in areas such as Malakpet, Azampura, Mallapur.
इंडियन हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत को खेल रत्न:डिफेंडर और शानदार ड्रैग-फ्लिकर; पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत को ब्रॉन्ज दिलाया
इंडियन हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत को खेल रत्न:डिफेंडर और शानदार ड्रैग-फ्लिकर; पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत को ब्रॉन्ज दिलाया भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और शानदार ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को अपने दमदार खेल और असाधारण प्रतिभा के बल पर इस साल मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवार्ड मिलने जा रहा है। डिफेंडर होते हुए भी हरमनप्रीत को अक्सर विपक्षी टीम के खिलाफ शानदार गोल कर जश्न मनाते दिखाई दिए। उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में टोक्यो 2020 ओलिंपिक में कांस्य पदक, 2023 एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक और पेरिस ओलिंपिक 2024 में ब्राँज मेडल शामिल है। हरमनप्रीत सिंह का जन्म 6 जनवरी 1996 को पंजाब के अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु बस्ती में एक किसान परिवार में हुआ। बचपन में हरमनप्रीत खेतों में परिवार का हाथ बंटाते थे और ट्रैक्टर चलाते थे। खेतों में काम करते हुए उनके हाथों ने ड्रैग-फ्लिक के हुनर को तराशा। 2011 में हरमनप्रीत ने जालंधर के सुरजीत अकादमी में दाखिला लिया। जहां स्पेशलिस्ट गगनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह उनकी पेनल्टी कॉर्नर की कला में और सुधार लाए। जूनियर स्तर पर हरमनप्रीत का प्रदर्शन हरमनप्रीत ने 2011 में सुल्तान जोहोर कप के जरिए भारतीय जूनियर टीम में डेब्यू किया। 2014 में इसी टूर्नामेंट में उन्होंने 9 गोल किए और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीता। इसके बाद 2016 में जूनियर विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई। सीनियर टीम में डेब्यू और ओलिंपिक सफर हरमनप्रीत ने 2015 में जापान के खिलाफ सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया। 2016 में रियो ओलिंपिक के लिए चुने जाने के बाद वह टीम का हिस्सा बने। हालांकि रियो में भारत का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा, लेकिन हरमनप्रीत ने 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में शानदार वापसी की। टोक्यो 2020 में हरमनप्रीत ने 6 गोल कर भारत को 41 वर्षों बाद ओलिंपिक पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एशियन गेम्स 2023 में स्वर्णिम सफलता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस 2024 ओलिंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई और गोल-स्कोरिंग चार्ट में शीर्ष स्थान पर रहे। हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस 2024 पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में आठ मैचों में 10 गोल किए। उनका ये स्कोर ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स से तीन गोल अधिक रहा। हरमनप्रीत सिंह की मुख्य उपलब्धियां