हिमाचल में 2.59 वोटर कल चुनेंगे अपना विधायक:मतदान केंद्रों को आज रवाना होगी पोलिंग पार्टी; बाएं हाथ की बीच वाली उंगली पर लगेगी स्याही

हिमाचल में 2.59 वोटर कल चुनेंगे अपना विधायक:मतदान केंद्रों को आज रवाना होगी पोलिंग पार्टी; बाएं हाथ की बीच वाली उंगली पर लगेगी स्याही

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर कल (10 जुलाई) वोटिंग होगी। इससे पहले 98 मतदान केंद्रों को पोलिंग पार्टियां आज रवाना की जाएगी, जबकि 217 मतदान दल पिछले कल ही भेज दिए थे। इलेक्शन कमीशन के निर्देशानुसार, शाम पांच बजे तक सभी पोलिंग बूथ वोटिंग के लिए तैयार करने को कहा गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है। तीन सीटों पर हो रहे विधानसभा उप चुनाव के लिए कुल 315 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें 23 पोलिंग बूथ संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि उप चुनाव में कल सुबह सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग चलेगी। इन चुनाव में 2.59 लाख वोटर अपने विधायक चुनेंगे। तर्जनी नहीं बीच वाली उंगली पर लगेगी स्याही मनीष गर्ग ने बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक वोटिंग से पहले वोटर्स के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगाई जाती है। मगर इस बार उप चुनाव में बाएं हाथ की बीच वाली उंगली में स्याही लगाई जाएगी, क्योंकि प्रदेश में बीते एक जून को संपन्न लोकसभा व छह विधानसभा उपचुनाव के दौरान लगाई गई इंक कई लोगों के अभी तक नहीं मिट पाई है। आज डोर टू डोर चल रहा प्रचार प्रदेश में सोमवार शाम छह बजे ही साइसेंस पीरियड शुरू हो गया है। इसके बाद पब्लिक मीटिंग, रोड शो और झुंडों में प्रचार पर रोक लग गई है। लिहाजा प्रत्याशी और उनके समर्थक आज वन टू वन प्रचार कर सकेंगे। पांच से ज्यादा लोगों को एक साथ प्रचार की इजाजत नहीं होगी। शराब के ठेके भी बंद प्रदेश में तीन सीटों पर उप चुनाव के दृष्टिगत संबंधित क्षेत्रों में साइलेंस पीरियड शुरू होते ही शराब के ठेके और शराब परोसने वाले बीयर-बार, होटल व ढाबे भी बंद हो गए हैं। इलेक्शन कमीशन ने साइलेंस पीरियड के दौरान शराब परोसने व शराब ठेके खुले रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट को दिए हैं। मतगणना वाले दिन भी शराब परोसने वाले प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। कल EVM में कैद होगी किस्मत हिमाचल की नालागढ़, हमीरपुर और देहरा विधानसभा सीट पर वोटिंग खत्म होते ही तीनों सीटों पर दावेदारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी। इनके मतों की गणना 13 जुलाई को होगी। हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर कल (10 जुलाई) वोटिंग होगी। इससे पहले 98 मतदान केंद्रों को पोलिंग पार्टियां आज रवाना की जाएगी, जबकि 217 मतदान दल पिछले कल ही भेज दिए थे। इलेक्शन कमीशन के निर्देशानुसार, शाम पांच बजे तक सभी पोलिंग बूथ वोटिंग के लिए तैयार करने को कहा गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है। तीन सीटों पर हो रहे विधानसभा उप चुनाव के लिए कुल 315 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें 23 पोलिंग बूथ संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि उप चुनाव में कल सुबह सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग चलेगी। इन चुनाव में 2.59 लाख वोटर अपने विधायक चुनेंगे। तर्जनी नहीं बीच वाली उंगली पर लगेगी स्याही मनीष गर्ग ने बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक वोटिंग से पहले वोटर्स के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगाई जाती है। मगर इस बार उप चुनाव में बाएं हाथ की बीच वाली उंगली में स्याही लगाई जाएगी, क्योंकि प्रदेश में बीते एक जून को संपन्न लोकसभा व छह विधानसभा उपचुनाव के दौरान लगाई गई इंक कई लोगों के अभी तक नहीं मिट पाई है। आज डोर टू डोर चल रहा प्रचार प्रदेश में सोमवार शाम छह बजे ही साइसेंस पीरियड शुरू हो गया है। इसके बाद पब्लिक मीटिंग, रोड शो और झुंडों में प्रचार पर रोक लग गई है। लिहाजा प्रत्याशी और उनके समर्थक आज वन टू वन प्रचार कर सकेंगे। पांच से ज्यादा लोगों को एक साथ प्रचार की इजाजत नहीं होगी। शराब के ठेके भी बंद प्रदेश में तीन सीटों पर उप चुनाव के दृष्टिगत संबंधित क्षेत्रों में साइलेंस पीरियड शुरू होते ही शराब के ठेके और शराब परोसने वाले बीयर-बार, होटल व ढाबे भी बंद हो गए हैं। इलेक्शन कमीशन ने साइलेंस पीरियड के दौरान शराब परोसने व शराब ठेके खुले रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश राज्य के एक्साइज डिपार्टमेंट को दिए हैं। मतगणना वाले दिन भी शराब परोसने वाले प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। कल EVM में कैद होगी किस्मत हिमाचल की नालागढ़, हमीरपुर और देहरा विधानसभा सीट पर वोटिंग खत्म होते ही तीनों सीटों पर दावेदारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी। इनके मतों की गणना 13 जुलाई को होगी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर