विधायकों के साथ सिद्धिविनायक के चरणों में क्यों नतमस्तक हुए अजित पवार? समझें विधायकों के साथ सिद्धिविनायक के चरणों में क्यों नतमस्तक हुए अजित पवार? समझें महाराष्ट्र विधायकों के साथ अजित पवार ने किया सिद्धिविनायक का दर्शन, कहा- ‘आशीर्वाद मांगा है कि…’
Related Posts
अबोहर के युवक की मलोट में मौत:कार में सवार होकर लौट रहा था घर, स्कार्पियो से हुई टक्कर, तीन अन्य घायल
अबोहर के युवक की मलोट में मौत:कार में सवार होकर लौट रहा था घर, स्कार्पियो से हुई टक्कर, तीन अन्य घायल अबोहर निवासी एक युवक की आज तड़के मलोट के निकट हुए सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि कार में सवार उसका दूसरा साथी और दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें बठिंडा के एम्स में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतक की देह को मलोट के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। अबोहर के बस स्टेडं के पीछे रहने वला 30 वर्षीय अमित बजाज उर्फ डिप्टी फाइनेंस का काम करता था। अमित आज सुबह अबोहर निवासी अपने दोस्त जोगिंदर उर्फ जोनी के साथ कार में सवार होकर बठिंडा से अबोहर आ रहा था। जब वे मलोट तहसील के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। स्कार्पियो सवार दो घायल टक्कर इतनी भयंकर थी कि अमित बजाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त और स्कार्पियों सवार मलोट निवासी राहुल और गगनदीप बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लेागों ने बड़ी मशक्त के बाद बाहर निकालकर एम्स बठिंडा में भर्ती करवाया। मौके पर पहुंची मलोट पुलिस मामले की जांच कर रही है
लुधियाना में आज सड़कों पर किसान:लिफ्टिंग और खाद्य न मिलने से परेशान; दोपहर 12 से 3 बजे तक बैठेंगे धरने पर
लुधियाना में आज सड़कों पर किसान:लिफ्टिंग और खाद्य न मिलने से परेशान; दोपहर 12 से 3 बजे तक बैठेंगे धरने पर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज लुधियाना में किसान सड़कों पर होंगे। किसान दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। किसानों की मांग है कि मंडियों में उठान नहीं हो रहा है, जिससे उनका धान खराब हो रहा है। वहीं, नई फसल की बुवाई के लिए समय पर खाद्यान्न भी उपलब्ध नहीं हो रहा है। किसानों ने पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद इसका ऐलान किया था। हालांकि, किसानों की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया गया है कि प्रदर्शन किन जगहों पर होगा। फसलों की खरीद शुरू न होने से किसान हैं परेशान जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के प्रधान हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि वह समराला, मोरिंडा व कुछ अन्य जगहों पर जाकर किसानों को संबोधित भी करेंगे। लक्खोवाल ने कहा कि फसलों की खरीद अभी तक शुरू नहीं हुई है। इससे किसानों का नुकसान हो रहा है, इसके जिम्मेदार राज्य और दिल्ली सरकार हैं। किसान नेता लक्खोवाल ने कहा- पंजाब सरकार द्वारा धान खरीद को लेकर दावा किया गया था। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। किसान मंडियों में भटक रहा है। अगर पंजाब सरकार राज्य से धान शिफ्ट नहीं करती तो इससे पंजाब के किसानों का काफी नुकसान होगा। आगे की रणनीति के लिए 14 अक्टूबर सोमवार को किसानों की लीडरशिप चंडीगढ़ में इकट्ठा होकर चर्चा करेंगी।
मोहाली में गैंगस्टर समेत दो बदमाश काबू:ज्वेलर्स की दुकान से की थी लूटपाट, चोरी की बाइक- पिस्तौल और कारतूस बरामद
मोहाली में गैंगस्टर समेत दो बदमाश काबू:ज्वेलर्स की दुकान से की थी लूटपाट, चोरी की बाइक- पिस्तौल और कारतूस बरामद मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर गगनदीप सिंह उर्फ फौजी और उसके साथी महेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की एक बाइक, 2 अवैध पिस्तौल और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह जानकारी मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। 14 अक्टूबर 2024 को जीरकपुर के लोहगढ़ स्थित दिव्या ज्वेलर्स की दुकान पर नकाबपोश युवकों ने पिस्तौल की नोक पर लूट की थी। इस घटना के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जांच के बाद 20 अक्टूबर को गैंगस्टर गगनदीप और उसके साथी राहुल वैद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। कैसे सुलझी डकैती की गुत्थी तकनीकी सहायता और खुफिया सूत्रों की मदद से पुलिस ने गैंगस्टर गगनदीप को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गगनदीप का आपराधिक इतिहास है और वह कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, रंगदारी और अवैध हथियारों के मामले दर्ज हैं। संयुक्त ऑपरेशन में पकड़ा गया राहुल वैद राहुल वैद को पकड़ने के लिए जीरकपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच, पंचकुला ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान राहुल ने पुलिसकर्मियों पर अपनी कार चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। राहुल के खिलाफ भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।