साइकिल लेकर वर्ल्ड टूर पर निकला जापानी टूरिस्ट हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने के बाद खनौरी में भटक गया। टूर के दौरान दस्तावेजों की कमी की वजह से हिरोता तातसूया नामक यह टूरिस्ट खनौरी से दुगाल जाने वाली रोड पर भटक रहा था। सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) की टीम ने इस जापानी टूरिस्ट को परेशान देखकर उससे बात कर दस्तावेजों की फोटो स्टेट करवाकर इसके कागजात पूरे करवाए। ताकि इसके वर्ल्ड टूर में कोई दिक्कत न आए। वियतनाम से निकला था टूर पर हिरोता तातसूया साइकिल पर अकेले ही विश्व भ्रमण करने के लिए निकला है, जो हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने के बाद अमृतसर की तरफ जा रहा था। टूरिस्ट हिरोता ने बताया कि उसने अपनी यात्रा वियतनाम हनौई से शुरू की थी और वह जापान का रहने वाला है। वीजा के लिए उसे कुछ दस्तावेजों की जरूरत थी। जिसके लिए वह परेशान हो रहा था। एसएसएफ की टीम ने मदद के बाद बताया कि वह पंजाब के अंदर किसी भी तरह की मुश्किल होने पर 112 नंबर डायल कर पुलिस की मदद हासिल कर सकता है। जिसके बाद जापानी टूरिस्ट पुलिस का धन्यवाद करते हुए आगे निकल गया। साइकिल लेकर वर्ल्ड टूर पर निकला जापानी टूरिस्ट हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने के बाद खनौरी में भटक गया। टूर के दौरान दस्तावेजों की कमी की वजह से हिरोता तातसूया नामक यह टूरिस्ट खनौरी से दुगाल जाने वाली रोड पर भटक रहा था। सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) की टीम ने इस जापानी टूरिस्ट को परेशान देखकर उससे बात कर दस्तावेजों की फोटो स्टेट करवाकर इसके कागजात पूरे करवाए। ताकि इसके वर्ल्ड टूर में कोई दिक्कत न आए। वियतनाम से निकला था टूर पर हिरोता तातसूया साइकिल पर अकेले ही विश्व भ्रमण करने के लिए निकला है, जो हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने के बाद अमृतसर की तरफ जा रहा था। टूरिस्ट हिरोता ने बताया कि उसने अपनी यात्रा वियतनाम हनौई से शुरू की थी और वह जापान का रहने वाला है। वीजा के लिए उसे कुछ दस्तावेजों की जरूरत थी। जिसके लिए वह परेशान हो रहा था। एसएसएफ की टीम ने मदद के बाद बताया कि वह पंजाब के अंदर किसी भी तरह की मुश्किल होने पर 112 नंबर डायल कर पुलिस की मदद हासिल कर सकता है। जिसके बाद जापानी टूरिस्ट पुलिस का धन्यवाद करते हुए आगे निकल गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में बच्ची से की अश्लील हरकतें:आरोपी के साथ रिलेशन में रह रही पीड़िता की मां, रंगे हाथ देख मचाया शोर
लुधियाना में बच्ची से की अश्लील हरकतें:आरोपी के साथ रिलेशन में रह रही पीड़िता की मां, रंगे हाथ देख मचाया शोर पंजाब के लुधियाना में लिविंग रिलेशनशिप में रह रही महिला ने अपने पार्टनर को उसके पहले पति की बच्ची के साथ गंदी अश्लील हरकतें करते देख लिया। जैसे ही उसने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि गत 22 अगस्त को जब वह अपने घर में थी, इस दौरान बाथरुम में से निकाल कर वापस आई तो सामने दूसरे कमरे में देवी शरण उसकी 10 साल की बेटी के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। जब उसने सामने ऐसी हरकत हुई देखी तो शोर मचा दिया जिसके बाद आरोपी देवी शरण मौके से फरार हो गया। कई वर्षों से आरोपी के साथ रह रही महिला सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस को महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है, कि वह पिछले कई सालों से देवी शरण सोनी नामक व्यक्ति के साथ बिना शादी किए हुए पत्नी के तौर पर रह रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवी शरण सोनी पुत्र राधे श्याम सोनी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पत्नी की फेक आईडी बना बदनाम करने की कोशिश
पत्नी की फेक आईडी बना बदनाम करने की कोशिश अमृतसर | तलाक के मामले में चल रहे केस में पति ने अदालत के आदेशों का उल्लंघन किया है। जिस पर थाना साइबर क्राइम सेल की पुलिस ने आरोपी पति पर केस दर्ज किया है। भूपिंदर सिंह निवासी रियाड़ अजनाला ने थाना साइबर क्राइम सेल को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की शादी आरोपी तेजपाल सिंह निवासी गांव नंगल पन्नुआ के साथ फरवरी 2023 में हुई थी। तेजपाल ने बेटी से मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया था। बेटी ने अगस्त 2024 को अदालत में तालाक के लिए केस फाइल किया हुआ है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ कोई भी कमेंट करने से मना किया था। वहीं, तेजपाल ने उसकी बेटी की फेक आईडी बनाकर उसमें गलत कमेंट भी क्रिएट किए। आरोपी ने फेक आईडी बनाकर उनकी बेटी को बदनाम करने की कोशिश की है।
पंजाब में शराब परोसने वाले होटलों पर एक्शन:दो दिन चलाई गई स्पेशल ड्राइव, 9 जगह केस आए सामने, लाइसेंस होंगे कैंसिल
पंजाब में शराब परोसने वाले होटलों पर एक्शन:दो दिन चलाई गई स्पेशल ड्राइव, 9 जगह केस आए सामने, लाइसेंस होंगे कैंसिल पंजाब में होटल, क्लब और पब में नाबालिग ग्राहकों को शराब परोसने वालों पर एक्साइज विभाग एक्शन मोड में आ गया है। विभाग की तरफ से दो दिन चलाई गई स्पेशल ड्राइव में 9 जगह पर नाबालिगों को शराब परोसे जाने के मामले पकड़ में आए। सारे केस लुधियाना एरिया के हैं। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भी कहा, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में नियम तोड़ने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। 25 से कम उम्र वालों को नहीं बेची जा सकती शराब विभाग की टीम ने दो दिन 23 स्थानों पर निरीक्षण किया। इस दौरान टीमों ने सारी कार्रवाई के पुख्ता सबूत जुटाए हैं। यह टीमें सीधे मुख्यालय से जुड़ी थी। प्रवर्तन टीमों को कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए शराब विक्रेताओं के स्थानों की लगातार निगरानी और निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब इंटॉक्सिकेंट्स लाइसेंस एंड सेल्स ऑर्डर 1956 के तहत किसी भी लाइसेंसधारक के लिए 25 साल से कम उम्र के व्यक्तियों को शराब बेचने की मनाई है और इस कानून का उल्लंघन करने पर मुकदमा चलाया जा सकता है और शराब बेचने के लाइसेंस को निलंबित किया जा सकता है। अब इन चीजों का करना होगा पालन हरपाल सिंह चीमा बताया कि शराब परोसने से पहले ग्राहकों की उम्र की पुष्टि सहित आबकारी प्रबंधों और नियमों का सख्ती से पालन राज्य में की जाएगी। बार मालिकों और प्रबंधकों को आवश्यक चेतावनियों को प्रमुखता से प्रदर्शित करने और उनके पालन की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन शराब विक्रेताओं को भविष्य में होने वाले उल्लंघनों से बचने के लिए अपने स्टाफ को आवश्यक प्रशिक्षण देने के लिए भी कहा गया है। पहले भी इस तरह के केस सामने आते रहे हैं।