हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर 11 पर हुए सड़क हादसे में राजस्थान के झुंझुनूं जिला निवासी एक युवक की मौत हो गई। मृतक का शव हमीदपुर नदी में पड़ा मिला। वहीं उसकी बाइक सड़क के किनारे पड़ी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। मामले की जांच में जुटी पुलिस बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली की हमीदपुर नदी में किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद मृतक की शिनाख्त की गई तो उसकी पहचान राजस्थान के झुंझुनूं जिला के पंकज के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह बाइक पर सवार था। जिसकी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर 11 पर हुए सड़क हादसे में राजस्थान के झुंझुनूं जिला निवासी एक युवक की मौत हो गई। मृतक का शव हमीदपुर नदी में पड़ा मिला। वहीं उसकी बाइक सड़क के किनारे पड़ी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। मामले की जांच में जुटी पुलिस बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली की हमीदपुर नदी में किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद मृतक की शिनाख्त की गई तो उसकी पहचान राजस्थान के झुंझुनूं जिला के पंकज के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह बाइक पर सवार था। जिसकी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी
हरियाणा में आज से महंगा हो जाएगा सफर:नेशनल हाईवे पर टोल शुल्क में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव के कारण हुई देरी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने पूरे देश में टोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हरियाणा भी इससे अछूता नहीं रहेगा। हरियाणा में नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले सभी टोल महंगे हो जाएंगे।
यह फैसला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लिया है। टोल की दरों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। यह कीमतें 1 अप्रैल से लागू होनी थी मगर चुनाव के चलते इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था। टोल की बढ़ी कीमतों का असर वाहन चालकों पर तो पड़ेगा ही साथ ही इससे परिवहन भाड़े पर भी असर पड़ेगा। इससे अन्य वस्तुओं के दाम भी प्रभावित हो सकते हैं। आपको बता दें देश में सड़कों का जिस तरह से जाल बिछाया गया है। उस हिसाब से सरकार टोल के जरिये लागत वसूल करती है। आपको बता दें कि हर टोल पर हर साल कर संग्रह बढ़ता है। हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे
अगर हिसार की बात की जाए तो हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे। हिसार में रामायण, लांधड़ी, बाडो पट्टी, चौधरीवास व बास में टोल प्लाजा बनाए गए हैं। एनएचएआई के टोल अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आकलन करने के बाद हर साल टोल के रेट की समीक्षा होती है। एक अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं। इस बार चुनाव आचार संहिता के कारण अप्रैल में टोल के रेट रिवाइज नहीं किए गए थे। 2 से 5 प्रतिशत की हुई वृद्धि : विजय शर्मा
रामायण मय्यड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय शर्मा ने बताया कि टोल टैक्स में हर साल की तरह इस साल भी दो-पांच प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। अब कार का टोल टैक्स 90 रुपए से बढ़कर 95 रुपए हो गया है। अब ओवरसाइज्ड वाहनों को 590 की जगह 605 रुपए देने होंगे। हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे स्थित लांधड़ी टोल वाहन-पुराना रेट-नया रेट कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-320-
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-340-350
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-490-500
ओवरसाइज्ड-595-610 हिसार-दिल्ली NH स्थित रामायण टोल टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-315
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-335-345
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-485-495
ओवरसाइज्ड-590-605 हिसार-चंडीगढ़ NH स्थित बाडो पट्टी टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-120-120
हल्के व्यवसायिक वाहन-190-195
ट्रक व बस-400-410
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-440-450
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-630-645
ओवरसाइज्ड-765-785 हिसार- चुरू नेशनल हाईवे स्थित चौधरीवास टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-70-70
हल्के व्यवसायिक वाहन-110-115
ट्रक व बस-235-240
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-255-260
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-365-375
ओवरसाइज्ड-445-455
पानीपत में बस में लगी आग:8 यात्री झुलसे; गाड़ी में थी 350 सवारी, दिल्ली जा रही थी, हाईवे पर लगा जाम
पानीपत में बस में लगी आग:8 यात्री झुलसे; गाड़ी में थी 350 सवारी, दिल्ली जा रही थी, हाईवे पर लगा जाम पानीपत के समालखा कस्बे में नेशनल हाईवे-44 पर एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक निजी बस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से 8 मजदूर झुलस गए, जिनमें से 4 को गंभीर हालत में खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है। हादसे के बाद ड्राइवर ने बस को साइड में लगा कर यात्रियों को नीचे उतारा। नीचे उतरने के बाद यात्रियों में लिए भगदड़ सा माहौल हो गया। मौके पर राहगीरों की भी भीड़ जमा हो गई। आग बढ़ती देख तुरंत कंट्रोल रूम नंबर पर कॉल कर पुलिस और दमकल को मौके पर बुलाया गया। दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने के सही कारणों का तो पता नहीं चला है। मजदूरों की माने तो बस में रखे ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट होने से आग लगी। बस में सवार थे 350 लोग
जानकारी के अनुसार पानीपत से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस में समालखा फ्लाई ओवर पर अचानक आग लग गई। बस में करीब 350 यात्री सवार थे। इनमें 8 यात्री झुलस गए। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी के बाद हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया। जिसे यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारु करवाया। टूरिस्ट बस में लगी आग से 8 मजदूर झुलसे
मुन्ना खान (50), छत्रपाल (28), पंकज (30) और मिथुन (38) की हालत गंभीर होने के कारण समालखा सामान्य अस्पताल से खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है। जबकि मयंक (17), पिन्टू (17), हरीश (28) व घनवीर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री का कांग्रेस कैंडिडेट को जवाब:बोले- लोग कांग्रेस के पक्ष में थे, JP के नहीं; उचाना में जेपी को ज्यादा मिलेंगे वोट
पूर्व केंद्रीय मंत्री का कांग्रेस कैंडिडेट को जवाब:बोले- लोग कांग्रेस के पक्ष में थे, JP के नहीं; उचाना में जेपी को ज्यादा मिलेंगे वोट हरियाणा लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में साथ नहीं मिलने के कारण अब बड़े चेहरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। हिसार से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश (JP) के सवाल उठाए जाने के बाद हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने दिल्ली में कहा है कि इस चुनाव में लोग कांग्रेस के पक्ष मे तो थे, लेकिन JP के पक्ष मे नही थे। कांग्रेस कैंडिडेट के आरोपों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं इतना जरूर कहूंगा, कि जो दो-तीन असेंबली के हल्के हैं, जिसमें उचाना भी है ,उन्ही हलकों में जेपी को ज्यादा से ज्यादा जीत मिलेगी। नतीजों के बाद जेपी देंगे जवाब जेपी के बयान पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेपी को इस कमेंट से बचना चाहिए। हालांकि जब 4 जून को नतीजा आएगा तो इसका जवाब भी जेपी ही देंगे। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कहा चुका हूं, जहां मुझे बुलाया जाएगा मैं वहां जरूर जाऊंगा। कुरुक्षेत्र, सिरसा तमाम क्षेत्रों पर मैं सक्रिय रहा हूं। इसके अलावा भी यदि कोई मुझे बुलाता तो मैं वहां भी जरूर जाता। हमारे चुनाव क्षेत्र में बहुत बड़ा जनमत कांग्रेस के पक्ष में था, लेकिन यह जरूर हो सकता है कि उसे जनमत में बहुत सारे लोग कांग्रेस के पक्ष में तो थे, लेकिन जेपी के पक्ष में नहीं थे। जेपी ने क्या कहा था? हरियाणा में हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह पर पहले ही भड़ास निकाल चुके हैं। जेपी ने हाल ही में बीरेंद्र सिंह का नाम लिए बगैर कहा था कि उचाना में धोखा देने वालों के पल्ले कुछ नहीं निकला। लोगों ने सीधे उनको वोट दिए हैं। जो इस तरह के लोग पहले घूम रहे थे, लोगों की इनकी असलियत का पला चल गया। उचाना में उनके वोटों में एक प्रतिशत भी किसी का फर्क नहीं पड़ा। यहां से शुरू हुआ दोनों के बीच विवाद जयप्रकाश ने हिसार लोकसभा से टिकट मिलने के बाद सबसे पहले बीरेंद्र सिंह को फोन कर समर्थन मांगा था। मगर, बीरेंद्र सिंह ने घर आकर मिलने की बात कही। इसके बाद जयप्रकाश ने घर मिलने का समय मांगा तो बीरेंद्र सिंह ने समर्थकों के बीच समर्थन मांगने की बात कही। जयप्रकाश उचाना मीटिंग में समर्थकों के बीच भी गए मगर फिर भी बीरेंद्र सिंह प्रचार से गायब रहे। अब मतदान खत्म होने के बाद जयप्रकाश ने बीरेंद्र सिंह पर खुलकर अपनी भड़ास निकाली है। कांग्रेस में सबसे ज्यादा गुटबाजी हिसार सीट पर दिखी हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी का सबसे ज्यादा प्रभाव हिसार लोकसभा सीट से देखने को मिला। यहां गुटबाजी इतनी चरम पर थी कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही केवल जेपी का प्रचार करने आए। इसके अलावा हिसार से ही बड़ी नेता कुमारी सैलजा, चौधरी बीरेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह एक दिन भी प्रचार करने नहीं आए। इतना ही नहीं किरण चौधरी और रणदीप सुरजेवाला भी यहां नहीं आए। इसके अलावा इनके समर्थकों ने भी पूरे प्रचार से गायब दिखे।