पंजाब के लुधियाना में बीती रात दिल्ली हाईवे रोड पर एक तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ। मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके साथी की हालत बेहत गंभीर है। एक्टिवा ड्रावर कर रहे युवक की मौत हुई है। पीछे बैठे दोस्त को लोगों की मदद से सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है। ट्रक के पिछले टायर के नीचे आया सनी पता चला है कि मरने वाला युवक ट्रक के पिछले टायर के नीचे आया है। लोगों ने हादसे की सूचना थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी देते हुए घायल युवक सोनू ने बताया कि वह ढंडारी के इलाके में एक वेहड़े में रहता है। वह अपने दोस्त सनी जोकि ईश्वर कॉलोनी में रहता है, के साथ बुधवार की रात एक शोरुम में एसी की सर्विस करने जा रहा था। जहां रास्ते में एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे एक्टिवा का हेंडल ट्रक में फस गया, जिस दौरान एक्टिवा ट्रक के पिछले टायरों के बीच में जा घुसी और ट्रक सनी व उसके ऊपर से निकल गया। सनी की मौके पर हुई मौत हादसे में सनी की मौके पर ही मौत हो गई, वही सोनू के एक हाथ की हड्डियां टूट गई व उसके सिर और चेहरे पर गहरी चोट आई है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवा उसके टेस्ट करवाये जा रहे है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना थाना फोकल पॉइंट की पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी चैक कर ट्रक चालक की पहचान की जा रही है। पंजाब के लुधियाना में बीती रात दिल्ली हाईवे रोड पर एक तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ। मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके साथी की हालत बेहत गंभीर है। एक्टिवा ड्रावर कर रहे युवक की मौत हुई है। पीछे बैठे दोस्त को लोगों की मदद से सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है। ट्रक के पिछले टायर के नीचे आया सनी पता चला है कि मरने वाला युवक ट्रक के पिछले टायर के नीचे आया है। लोगों ने हादसे की सूचना थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी देते हुए घायल युवक सोनू ने बताया कि वह ढंडारी के इलाके में एक वेहड़े में रहता है। वह अपने दोस्त सनी जोकि ईश्वर कॉलोनी में रहता है, के साथ बुधवार की रात एक शोरुम में एसी की सर्विस करने जा रहा था। जहां रास्ते में एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे एक्टिवा का हेंडल ट्रक में फस गया, जिस दौरान एक्टिवा ट्रक के पिछले टायरों के बीच में जा घुसी और ट्रक सनी व उसके ऊपर से निकल गया। सनी की मौके पर हुई मौत हादसे में सनी की मौके पर ही मौत हो गई, वही सोनू के एक हाथ की हड्डियां टूट गई व उसके सिर और चेहरे पर गहरी चोट आई है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवा उसके टेस्ट करवाये जा रहे है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना थाना फोकल पॉइंट की पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी चैक कर ट्रक चालक की पहचान की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में युवक ने किया सुसाइड:प्रॉपर्टी में मांगा था हिस्सा, सौतेले भाई और पिता ने किया बेइज्जत, दूसरी शादी की थी
पटियाला में युवक ने किया सुसाइड:प्रॉपर्टी में मांगा था हिस्सा, सौतेले भाई और पिता ने किया बेइज्जत, दूसरी शादी की थी पटियाला के नाभा में रहने वाले एक व्यक्ति ने प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगने पर सौतेले भाई और पिता द्वारा की गई बेज्जती से दुखी होकर खुदकुशी कर ली। अमरोद सिंह नामक इस व्यक्ति ने रस्सी से फंदा लगाने के बाद आत्महत्या की है और खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ दिया। सदर नाभा पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेने के बाद मृतक की पत्नी सुखविंदर कौर की स्टेटमेंट के आधार पर मृतक के पिता जागर सिंह और सौतेले भाई राजेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 2 दिन पहले भाभी के साथ पिता के पास गया था मृतक मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति के पिता जागर सिंह ने दूसरी शादी की थी। दूसरी शादी की संतान राजेंद्र सिंह के कहने पर अमरोद सिंह को प्रॉपर्टी में सही हिस्सा नहीं दिया। प्रॉपर्टी में अपना सही हिस्सा मांगने के लिए अमरोद सिंह अपनी भाभी के साथ दो दिन पहले पिता के पास गया लेकिन दोनों आरोपियों ने मिलकर उसकी काफी बेज्जती की। इस बात को लेकर वह परेशान रहने लग गया था और 9 जुलाई को देर शाम उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
लुधियाना में आज व्यापारियों को साधेंगे केजरीवाल:रोड शो के बाद यहीं डाला डेरा; AAP प्रत्याशी पप्पी के लिए जुटाएंगे समर्थन
लुधियाना में आज व्यापारियों को साधेंगे केजरीवाल:रोड शो के बाद यहीं डाला डेरा; AAP प्रत्याशी पप्पी के लिए जुटाएंगे समर्थन आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मंगलवार को लुधियाना में व्यापारियों से रुबरू होने जा रहे हैं। इसके लिए आप की तरफ से अरविंद केजरीवाल व व्यापारियों के बीच एक व्यापार मिलनी रखी गई है। ये कार्यक्रम मंगलवार सुबह 10 बजे फिरोजपुर रोड पर बने लुधियाना गार्डन में होगा। मिलनी में ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को बुलाने का प्रयास पार्टी नेताओं की ओर से किया जा रहा है। आज ही केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन भी व्यापारियों से मीटिंग करेंगी। केजरीवाल के साथ पंजाब सीएम भगवंत मान भी व्यापार मिलनी समारोह में शामिल होंगे। इससे पहले केजरीवाल लुधियाना सैंट्रल में रोड शो कर चुके हैं। भाजपा, कांग्रेस व आप तीनों दलों की लुधियाना पर नजर है। केजरीवाल AAP के लोकसभा उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के हक में वोट मांगेगे। लुधियाना इंडस्ट्री हब, सीट जीतना जरूरी लोकसभा चुनाव में इस बार लुधियाना सीट हाट सीट बनी हुई है। हर पार्टी लुधियाना से अपने कैंडिडेट को जिताने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रही है। अरविंद केजरीवाल ने सोमवार शाम को लुधियाना में रोड शो निकाल कर विरोधियों पर जमकर निशाने साधे। वहीं लुधियाना इंडस्ट्री हब है, इसे लेकर केजरीवाल द्वारा अब व्यापारियों से रुबरू होने के लिए समारोह भी रखा गया है। आप पार्टी के लिए लुधियाना सीट को जीतना बेहद जरूरी हो गया है। लुधियाना के व्यापारी सरकार से निराश पंजाब में व्यापारी कुछ मसलों को लेकर आप सरकार से निराश चल रहे हैं। विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल व सीएम भगवंत मान ने लुधियाना व अमृतसर में व्यापार मिलनी कर व्यापारियों के मसलों को हर करने का भरोसा दिलाया था। लेकिन ढाई साल बीतने के बावजूद कुछ मसले यूं के यूं लटके पडे हैं। इनमें मिक्स लैंड यूज की समस्या जोकि वर्षों से लटकी पडी है। इस पर केजरीवाल मंगलवार को व्यापारियों से रुबरू होने जा रहे हैं ताकि सभी मसलों पर चर्चा हो सके।
बठिंडा में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी अरेस्ट:लेटर पैड पर शादी के फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए, सौंपी थी अहम जिम्मेदारी
बठिंडा में गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी अरेस्ट:लेटर पैड पर शादी के फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए, सौंपी थी अहम जिम्मेदारी बठिंडा के गांव कोटशमीर स्थित गुरुद्वारा साहिब के पूर्व ग्रंथी द्वारा गुरुद्वारा साहिब के लेटर पैड पर फर्जी सार्टिफिकेट जारी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी ग्रंथी को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर बठिंडा पुलिस को शिकायत देकर हरप्रीत सिंह निवासी गांव कोटशमीर ने बताया कि आरोपित प्रगट सिंह निवासी गांव बदिआला जिला फतेहाबाद हरियाणा 13 जुलाई 2024 तक गुरुद्वारा चुकेरिया साहिब गांव कोटशमीर जिला बठिंडा में बतौर ग्रंथी तैनात था। जिसे गुरुद्वारा साहिब की लेटर पैड,मोहर और अन्य सामान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बठिंडा में करने लगा सेवा आरोपी ग्रंथी प्रगट सिंह बीती 17 जुलाई 2024 को गुरुद्वारा साहिब से अपनी ड्यूटी छोड़कर चला गया और अपने साथ गुरुद्वारा साहिब के लेटर पैड व मोहर अपने साथ लेकर चला गया। जिसके बाद आरोपी प्रगट सिंह बठिंडा के हंस नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने लगा। जहां पर वह गुरुद्वारा चुकेरिया साहिब गांव कोटशमीर जिला बठिंडा के लेटर पैड पर मोहर लगाकर शादी के सार्टिफिकेट बनाकर देने लगा। जिसका पता उन्हें चला और मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी प्रगट सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुूरू कर दी है।