लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर 11 KG गोल्ड ले जाते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के पहले टोल प्लाजा पर या करवाई की है। पकड़े गए आरोपों के पास से 11 KG गोल्ड बरामद हुआ है जिसकी कीमत 8.09 करोड़ रुपए बताई जा रही है। डीआरआई की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की रात 12:30 बजे गिरफ्तारी की है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर सोहन गोयल दिल्ली के करोल बाग का रहने वाला है। उसके पास से दुबई मेड गोल्ड 11 KG बरामद हुआ है। डीआरआई की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लखनऊ की कस्टम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन के कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से लखनऊ के नंबर की महिंद्र एक्सयूवी बरामद हुई है। सीट के नीचे रखा था गोल्ड अधिकारी के अनुसार लखनऊ में शक होने पर वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें दुबई से आया विदेशी मूल का 10 किलो गोल्ड और 1 किलो सोने के आभूषण बरामद हुए। जिनकी कुल कीमत 8.09 करोड़ रुपये थी।” पकड़ा गया ड्राइवर, जिसकी पहचान सोहन गोयल के रूप में हुई। गोल्ड के लिए कोई कागजात नहीं पेश कर पाया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने खुलासा किया कि गोल्ड वाहन की सीट के नीचे एक डिब्बे में छुपाया गया था। डीआरआई सूत्रों ने आगे बताया कि सोहन का इरादा लखनऊ के तेलीबाग इलाके में वृंदावन ज्वैलर्स को सोना पहुंचाने का था। हालांकि टीम के पहुंचने पर दुकान मालिक भाग गए थे। डीआरआई की टीम आरोपी को लगी रिमांड पर 11 KG गोल्ड दुबई मेड जिसकी कीमत 8.09 करोड़ बताई जा रही है। डीआरआई आरोपी सोहन गोयल को पुलिस कस्टडी डिमांड पर लेगी। डीआरआई की टीम रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी, आखिर 11 KG गोल्ड कहां से आया। इसमें और कितने लोग शामिल हैं। लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर 11 KG गोल्ड ले जाते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के पहले टोल प्लाजा पर या करवाई की है। पकड़े गए आरोपों के पास से 11 KG गोल्ड बरामद हुआ है जिसकी कीमत 8.09 करोड़ रुपए बताई जा रही है। डीआरआई की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की रात 12:30 बजे गिरफ्तारी की है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर सोहन गोयल दिल्ली के करोल बाग का रहने वाला है। उसके पास से दुबई मेड गोल्ड 11 KG बरामद हुआ है। डीआरआई की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लखनऊ की कस्टम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन के कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से लखनऊ के नंबर की महिंद्र एक्सयूवी बरामद हुई है। सीट के नीचे रखा था गोल्ड अधिकारी के अनुसार लखनऊ में शक होने पर वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें दुबई से आया विदेशी मूल का 10 किलो गोल्ड और 1 किलो सोने के आभूषण बरामद हुए। जिनकी कुल कीमत 8.09 करोड़ रुपये थी।” पकड़ा गया ड्राइवर, जिसकी पहचान सोहन गोयल के रूप में हुई। गोल्ड के लिए कोई कागजात नहीं पेश कर पाया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने खुलासा किया कि गोल्ड वाहन की सीट के नीचे एक डिब्बे में छुपाया गया था। डीआरआई सूत्रों ने आगे बताया कि सोहन का इरादा लखनऊ के तेलीबाग इलाके में वृंदावन ज्वैलर्स को सोना पहुंचाने का था। हालांकि टीम के पहुंचने पर दुकान मालिक भाग गए थे। डीआरआई की टीम आरोपी को लगी रिमांड पर 11 KG गोल्ड दुबई मेड जिसकी कीमत 8.09 करोड़ बताई जा रही है। डीआरआई आरोपी सोहन गोयल को पुलिस कस्टडी डिमांड पर लेगी। डीआरआई की टीम रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी, आखिर 11 KG गोल्ड कहां से आया। इसमें और कितने लोग शामिल हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
ED interrogates popular actor Soubin Shahir over money laundering pertaining to ‘Manjummel Boys’
ED interrogates popular actor Soubin Shahir over money laundering pertaining to ‘Manjummel Boys’ In connection with a money laundering case registered in April, the Enforcement Directorate (ED) has interrogated popular Malayalam actor and producer Soubin Shahir,
हरियाणा में चुनाव आयोग के रुझानों में BJP आगे, कांग्रेस और दुष्यंत चौटाला का जानें हाल
हरियाणा में चुनाव आयोग के रुझानों में BJP आगे, कांग्रेस और दुष्यंत चौटाला का जानें हाल <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Chunav Results 2024:</strong> हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना का सिलसिला जारी है. इसी बीच सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक के चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 30, कांग्रेस-28, इंडियन नेशनल लोकदल एक सीट और 1 सीट पर निर्दलीय आगे है. अब तक 60 सीटों के रुझान आए हैं. यहां 90 सीटें हैं. बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया है. वहीं बीजेपी को बड़ा नुकसान होता हुआ दिखाया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बार भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पूरा जोर लगाया है. वहीं कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए पूरी मजबूती से चुनावी मोर्चे पर खड़ी नजर आई. 2019 के विधानसभा चुनावों की अगर बात करें तो किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस जहां 31 सीटों पर सिमट गई थी तो वहीं बीजेपी 40 सीटें भी जीत पाई थी. ऐसे में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को जननायक जनता पार्टी का समर्थन लेना पड़ा था. जेजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए किंगमेकर की भूमिका निभाई थी. इसी वजह से दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>लेकिन लोकसभा चुनावों से ठीक पहले जेजेपी के साथ बीजेपी का गठबंधन टूट गया था. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान भी झेलना पड़ा था. 2019 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में 10 की 10 सीटें जीतने वाली बीजेपी 5 सीटों पर ही सिमट गई थी. वहीं कांग्रेस ने भी पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”हरियाणा चुनाव रिजल्ट: 9 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस की आंधी, दंगल में BJP को पटखनी, जानें- दुष्यंत चौटाला का हाल?” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-election-results-2024-early-trends-congress-wave-in-haryana-setback-for-bjp-2799284″ target=”_blank” rel=”noopener”>हरियाणा चुनाव रिजल्ट: 9 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस की आंधी, दंगल में BJP को पटखनी, जानें- दुष्यंत चौटाला का हाल?</a></strong></p>
पंचकूला पहुंची केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय सचिव:विन्नी महाजन ने गांव गणेशपुर भोरियां का किया दौरा; स्वच्छता व जल संरक्षण पर दिया जोर
पंचकूला पहुंची केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय सचिव:विन्नी महाजन ने गांव गणेशपुर भोरियां का किया दौरा; स्वच्छता व जल संरक्षण पर दिया जोर केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय की सचिव विन्नी महाजन ने शनिवार को हरियाणा में पंचकूला के गांव गणेशपुर भोरियां का दौरा किया। उन्होंने लोगों से स्वच्छता, पेयजल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कचरा प्रबंधन जैसी कई योजनाओं को लेकर बातचीत की और जानकारी ली। स्कूली बच्चों एवं नागरिकों को बरसाती पानी का संचय करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि पानी का संरक्षण करेंगे, तभी आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित होगा। विन्नी महाजन ने गांवों में कूड़ा कर्कट का सही निष्पादन करने और स्वच्छता अभियान को अपनाते हुए पूर्ण रूप से सफाई व्यवस्था बनाए रखने का भी आह्वान किया। इसके अलावा शौचालयों एवम नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्वच्छ वातावरण रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और पर्यावरण को भी सुरक्षित बनाए। गंदगी से अनेक बीमारियां फैलती हैं, इसलिए अपने आसपास का माहौल साफ रखे। उन्होंने कूड़े के लिए बनाए गए सेग्रिगेशन शेड का अवलोकन किया और गाड़ियों से लाए जाने वाले कूड़े से खाद बनाने की प्रक्रिया बारे विस्तार से जानकारी ली। केंद्रीय सचिव गांव के आयुष्मान केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र एवम शौचालय की दीवारों पर लिखे गए स्लोगन से प्रभावित हुई और ग्रामीणों से उनको अपनाने बारे में अनुरोध किया। इसके बाद केंद्रीय टीम के अधिकारियों ने बरवाला खंड के गांव बतौड में गंदे पानी को साफ करने के लिए बनाए गए पांच स्तरीय तालाब और रायपुररानी ब्लॉक के गांव प्यारेवाला में गोबर गैस प्लांट का सहित कई परियोजनाओं का विस्तार से अवलोकन किया और नागरिकों से बातचीत की।