गोरखपुर में एक होटल मैनेजर की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शनिवार शाम तुर्कमानपुर कब्रिस्तान वाली गली में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथी के साथ मैनेजर को दौड़ाया। फिर चाकू से सीने और गले पर कई वार किए। पुलिस को राहगीरों ने ही फोन करके जानकारी दी। हत्या के बाद जब पुलिस पहुंची, तब तक हिस्ट्रीशीटर और उसका साथी मौके पर रहे। पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। सामने आया कि होटल मैनेजर से रुपयों के लेनदेन का विवाद था। पुलिस ने क्राइम सीन को सील करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अब सिलसिलेवार पूरा घटनाक्रम पढ़िए… उस्मानपुर के राजघाट इलाके में रहने वाले अजीम (40) विजय चौक खोवा मंडी गली स्थित होटल सन प्लाजा में बतौर मैनेजर काम करता था। परिवार के लोगों के मुताबिक, अजीम का तुर्कमानपुर के कबाड़ी शमशेर उर्फ़ गुड्डू से पैसों के लेन-देन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार की शाम करीब 5.30 बजे अजीम अपने घर से निकलकर होटल जा रहा था। तभी गुड्डू कबाड़ी और मोहम्मद तारिक ने उसे रोक लिया। दोनों में पहले कहा-सुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी। आरोप है कि इतने में गुड्डू कबाड़ी और मोहम्मद तारिक ने अजीम पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गर्दन और सीने पर कई घाव होने से अजीम वहीं गिर पड़ा। इसके बाद भी दोनों हमलावर उसपर चाकुओं से वार करते रहे। जब तक कि वह मर नहीं गया। लहुलूहान हालत में होने के बाद गुड्डू कबाड़ी मौके से भागा नहीं। लोगों से इस दौरान तक पुलिस को फोन कर दिया था। गुड्डू कबाड़ी हिस्ट्रीशीटर, पुलिस के सामने किया सरेंडर पुलिस के पहुंचने पर उसने बेखौफ होकर सरेंडर कर दिया। बता दें कि हमलावर पहले से राजघाट थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। यही वजह है कि जब बाइक से दो पुलिस वाले वहां पहुंचे तो हमलावारों ने बड़े आराम से खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। SP सिटी कृष्णा बिश्नोई ने बताया- दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरूआती जांच में रुपयों के लेनदेन का विवाद सामने आया है। परिवार के लोग जो भी तहरीर देंगे, उसके आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गोरखपुर में एक होटल मैनेजर की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शनिवार शाम तुर्कमानपुर कब्रिस्तान वाली गली में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथी के साथ मैनेजर को दौड़ाया। फिर चाकू से सीने और गले पर कई वार किए। पुलिस को राहगीरों ने ही फोन करके जानकारी दी। हत्या के बाद जब पुलिस पहुंची, तब तक हिस्ट्रीशीटर और उसका साथी मौके पर रहे। पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। सामने आया कि होटल मैनेजर से रुपयों के लेनदेन का विवाद था। पुलिस ने क्राइम सीन को सील करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अब सिलसिलेवार पूरा घटनाक्रम पढ़िए… उस्मानपुर के राजघाट इलाके में रहने वाले अजीम (40) विजय चौक खोवा मंडी गली स्थित होटल सन प्लाजा में बतौर मैनेजर काम करता था। परिवार के लोगों के मुताबिक, अजीम का तुर्कमानपुर के कबाड़ी शमशेर उर्फ़ गुड्डू से पैसों के लेन-देन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार की शाम करीब 5.30 बजे अजीम अपने घर से निकलकर होटल जा रहा था। तभी गुड्डू कबाड़ी और मोहम्मद तारिक ने उसे रोक लिया। दोनों में पहले कहा-सुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी। आरोप है कि इतने में गुड्डू कबाड़ी और मोहम्मद तारिक ने अजीम पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गर्दन और सीने पर कई घाव होने से अजीम वहीं गिर पड़ा। इसके बाद भी दोनों हमलावर उसपर चाकुओं से वार करते रहे। जब तक कि वह मर नहीं गया। लहुलूहान हालत में होने के बाद गुड्डू कबाड़ी मौके से भागा नहीं। लोगों से इस दौरान तक पुलिस को फोन कर दिया था। गुड्डू कबाड़ी हिस्ट्रीशीटर, पुलिस के सामने किया सरेंडर पुलिस के पहुंचने पर उसने बेखौफ होकर सरेंडर कर दिया। बता दें कि हमलावर पहले से राजघाट थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। यही वजह है कि जब बाइक से दो पुलिस वाले वहां पहुंचे तो हमलावारों ने बड़े आराम से खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। SP सिटी कृष्णा बिश्नोई ने बताया- दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरूआती जांच में रुपयों के लेनदेन का विवाद सामने आया है। परिवार के लोग जो भी तहरीर देंगे, उसके आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
अंबाला में निर्वस्त्र हालत में मिली महिला की लाश:मुंह से निकल रहा खून, चोट के निशान मिले; पति से तलाक का चल रहा केस
अंबाला में निर्वस्त्र हालत में मिली महिला की लाश:मुंह से निकल रहा खून, चोट के निशान मिले; पति से तलाक का चल रहा केस हरियाणा के अंबाला जिले के परशुराम नगर की मंगला कॉलोनी में एक विवाहिता का शव निर्वस्त्र हालत में मिला। महिला की पहचान 29 वर्षीय मोनिका के रूप में हुई है। मृतका के नाक व मुंह से खून निकल रहा था, गले पर भी चोट के निशान थे। मृतका की मां का आरोप है कि अज्ञात ने बेटी का गला घोंटकर हत्या की है। सूचना पाकर अंबाला सिटी सेक्टर-9 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला
फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर मौके से फिंगर प्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। सोमवार को अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल में फोरेंसिक एक्सपर्ट से पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए शव को भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का खुलासा हो सकेगा। बताया जा रहा है कि महिला का पति से तलाक के लिए कोर्ट में केस चल रहा है। महिला ने की थी कोर्ट मैरिज
शिकायतकर्ता मृतका की मां जलबेड़ा रोड निवासी कौशल्य का कहना है कि उनकी बेटी 29 वर्षीय मोनिका की शादी 2015 में उत्तरांचल के पोकरी गांव निवासी राजेश के साथ हुई थी। बेटी ने कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद एक 9 साल का बेटा रमन व 7 साल का आरव प्रसाद था। बेटी का दामाद राजेश की आपसी अनबन होने के कारण कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था। इस कारण बेटी परशुराम नगर की मंगला कॉलोनी के एक किराये के मकान में रहती थी। बच्चों को घुमाने के लिए चंडीगढ़ ले गया था पति
मां ने बताया कि बेटा अपने पिता के साथ चंडीगढ़ रहता था, व छोटा बच्चा मां के साथ रहता था। 5 अक्टूबर को दामाद राजेश दोनों बच्चों को लेकर चंडीगढ़ चला गया था। बाद में बेटी घर पर अकेली थी। दामाद ने 6 अक्तूबर को बताया कि वह मोनिका को फोन कर रहा था लेकिन फोन बंद आ रहा था। रात करीब 10 बजे दामाद बच्चों को संग लेकर आते ही बोला कि मोनिका अपने किराये के कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई है। घर पहुंचे तो देखा कि बेटी निर्वस्त्र पड़ी थी और नाक व मुंह से खून निकल रहा था, गले पर भी चोट के निशान थे।
मृतक महिला की मां ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Mumbai Hit and Run: विपक्ष के हमलों पर सीएम शिंदे का जवाब, ‘सरकार नहीं कर रही किसी को सपोर्ट, अवैध काम…’
Mumbai Hit and Run: विपक्ष के हमलों पर सीएम शिंदे का जवाब, ‘सरकार नहीं कर रही किसी को सपोर्ट, अवैध काम…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> वर्ली हिंट एंड रन केस (Worli Hit and Run Case) में मुख्य आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिहिर, सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी शिवसेना के एक नेता का बेटा है. घटना के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. सीएम शिंदे ने इस मुद्दे पर कहा, “ओपजिशन हमेशा आरोप लगाता है. उनका काम है आरोप लगाना.” सीएम शिंदे ने साथ ही कहा कि घटना के आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम शिंदे ने कहा, ”हिट एंड रन में जो दोषी है उसको बख्या नहीं जाएगा. बार और पब देर रात तक चलते हैं. बार और पब में देर रात तक ड्रग्स का काम होता है उनके ऊपर कारवाई के लिए हमने कहा है. जो इस केस में विक्टिम है उनकी सहायता करनी है. सरकार इस केस में किसी को सपोर्ट नहीं कर रही है. कोई भी अवैध काम करेगा उसको कानून नहीं छोड़ेगा. जो पीड़ित है हम उनकी फैमिली के साथ हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Worli (Mumbai) hit-and-run case | Maharashtra Congress president Nana Patole says, “His (accused Mihir Shah) blood would have drugs, but how will we get, he has surrendered before the police after having the blood test, the police haven’t arrested him… By the time this… <a href=”https://t.co/jVuFk2dgCd”>pic.twitter.com/jVuFk2dgCd</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1810951652578677203?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 10, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नाना पटोले ने ब्लड टेस्ट का उठाया मुद्दा</strong><br />उधर, मिहिर की गिरफ्तारी में देरी होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सवाल उठाया था. नाना पटेल ने कहा कि उसके ब्लड में ड्रग्स हो सकता था, लेकिन अब हमें कैसे पता चलेगा. उसने ब्लड टेस्ट के बाद पुलिस के सामने सरेंडर किया. पुलिस ने उसे अरेस्ट नहीं किया. जब तक यह सरकार ड्रग्स माफिया को सपोर्ट करेगी, यह होता रहेगा. यह स्थिति महाराष्ट्र सरकार की वजह से है. यह अमीर लोगों की सरकार है, अगर किसी गरीब के साथ कुछ होता है तो यह सरकार उन्हें देखने नहीं जाती.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजेश शाह पर शिवसेना ने की कार्रवाई</strong><br />पुलिस ने इस घटना में मिहिर की गर्लफ्रेंड और पिता राजेश शाह को भी हिरासत में लिया था. इस बीच <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने राजेश शाह को पार्टी के उपनेता पद से हटा दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई के वर्ली में बीएमडब्ल्यू कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी जिस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी. यह कार मिहिर चला रहा था. घटना के बाद से मिहिर फरार हो गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”महाराष्ट्र में किस दिन खाते में आएंगे लाडली बहन योजना के पैसे? शिंदे सरकार ने बता दी तारीख” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-ladli-behna-yojana-first-installment-date-will-be-released-on-15th-august-by-government-2734200″ target=”_self”>महाराष्ट्र में किस दिन खाते में आएंगे लाडली बहन योजना के पैसे? शिंदे सरकार ने बता दी तारीख</a></strong></p>
पंजाब से अमरनाथ गए यात्रियों की बस का ब्रेकफेल:8 यात्री छलांग लगाते में घायल; सुरक्षाकर्मियों ने बैरिकेडिंग कर रोका, जान बची
पंजाब से अमरनाथ गए यात्रियों की बस का ब्रेकफेल:8 यात्री छलांग लगाते में घायल; सुरक्षाकर्मियों ने बैरिकेडिंग कर रोका, जान बची पंजाब के होशियारपुर और लुधियाना से श्री अमर नाथ यात्रा के लिए गई एक बस की ब्रेक फेल हो गई। वहां की पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सिस की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया और कई लोगों की जानें बच गई। घटना में करीब आठ लोग जख्मी हुए हैं। जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं, घटना के वक्त बस में करीब 45 लोग सवार थे, गनीमत रही कि उन्हें चोटें नहीं आई। ये हादसा ब्रेकफेल होने से हुआ था, ड्राइवर और सुरक्षा बलों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में बैठे यात्रियों ने बस से कूद किसी तरह जान बचाई। जिसके कुछ वीडियो भी सामने हैं। जिसमें ब्रेक फेल होने का पता चलने पर यात्रा बस से कूदते नजर आ रहे हैं। होशियारपुर और लुधियाना ये लोग हुए जख्मी जख्मी हुए लोगों में होशियारपुर के रहने वाले रोहन कुमार पुत्र सोहन लाल, सुंदरपाल पुत्र तेज चंद, रजनी देवी पत्नी राज कुमार, विक्रम पुत्र राज कुमार, राज कुमार शर्मा पुत्र अमरनाथ निवासी हमीरपुर, हिमाचल, शीव कुमार पुत्र कमल दीप निवासी सहारनपुर, लुधियाना के रहने वाले सागर शर्मा और होशियारपुर के रहने वाले सिमरन नागरवाल हैं। नाचलाना गांव के 23RR अस्पताल में इलाज चल रहा है। देंखे यात्रा के दौरान हुए हादसे के फोटो… रामबन जिले के निचलाना के पास हुई दुर्घटना मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा मंगलवार को श्रीनगर जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन जिले के नचिलाना के पास हुआ था। जिसमें एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई अमरनाथ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब से आने वाली बस, जिसका पंजीकरण (पीबी-02-बीएनएलएम-9389) था। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के नचिलाना के पास ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उन्हें पास के आर्मी कैंप में प्राथमिक उपचार दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। अधिकारियों के अनुसार बस अमरनाथ यात्रियों को कश्मीर ले जाने के लिए अधिकारियों के पास पंजीकृत नहीं थी। बस श्री अमरनाथ यात्रा से वापस आ रही थी। उन्होंने पहले पंजाब के होशियारपुर में आना था।