महाकुंभ पहुंचे राकेश टिकैत इस बात से हुए परेशान, कहा- यहीं छोड़ कर चले जाइए इसको…

महाकुंभ पहुंचे राकेश टिकैत इस बात से हुए परेशान, कहा- यहीं छोड़ कर चले जाइए इसको…

<p>&nbsp;प्रयागराज महाकुंभ में राकेश टिकैत पहुंचे हुए हैं। राकेश टिकैत &nbsp;महाकुंभ के दौरे पर चार दिन के लिए हैं।&nbsp;</p>
<p>टिकैत ने &nbsp;महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और मुख्यमंत्री &nbsp;योगी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में किसी भी मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। महाकुंभ में कल किसानों &nbsp;की एक महापंचायत भी होने वाली है जिसमें किसानों की मसले पर कुछ फैसले लिए जाएंगे। किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत को लेकर भी राकेश टिकैत ने चिंता जाता है और उनके आंदोलन का समर्थन किया। राकेश टिकैत ने &nbsp;इस बात पर भी चिंता &nbsp;जताई है कि गुटखे &nbsp;का प्रयोग बहुत हो रहा है लोगों को गुटके वाली बुराई को महाकुम्भ से &nbsp;छोड़कर जानी चाहिए</p> <p>&nbsp;प्रयागराज महाकुंभ में राकेश टिकैत पहुंचे हुए हैं। राकेश टिकैत &nbsp;महाकुंभ के दौरे पर चार दिन के लिए हैं।&nbsp;</p>
<p>टिकैत ने &nbsp;महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और मुख्यमंत्री &nbsp;योगी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में किसी भी मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। महाकुंभ में कल किसानों &nbsp;की एक महापंचायत भी होने वाली है जिसमें किसानों की मसले पर कुछ फैसले लिए जाएंगे। किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत को लेकर भी राकेश टिकैत ने चिंता जाता है और उनके आंदोलन का समर्थन किया। राकेश टिकैत ने &nbsp;इस बात पर भी चिंता &nbsp;जताई है कि गुटखे &nbsp;का प्रयोग बहुत हो रहा है लोगों को गुटके वाली बुराई को महाकुम्भ से &nbsp;छोड़कर जानी चाहिए</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड UP Weather Today: यूपी में सर्दी में सितम जारी, 65 से ज्यादा जिलों में छाया घना कोहरा, जानें- मौसम का हाल