अंबाला में युवक पर जानलेवा हमला:दरवाजा तोड़कर घर से बाहर निकाला, मुंह में पिस्टल घुसाई, मरा हुआ समझ छोड़कर भागे

अंबाला में युवक पर जानलेवा हमला:दरवाजा तोड़कर घर से बाहर निकाला, मुंह में पिस्टल घुसाई, मरा हुआ समझ छोड़कर भागे

हरियाणा के अंबाला शहर में रंजिशन एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों के पास देसी कट्टा, गंडासी, लोहे की रॉड व चाकू थे। हमले में बुरी तरह घायल हुए युवक के बयान के बाद पुलिस ने अब 7 आरोपियों के नामजद करते हुए आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। दोस्त के साथ जा रहा थी पीड़ित अंबाला सिटी के पटेल रोड काजीवाड़ा मोहल्ला निवासी निखिल छाबड़ा ने बताया कि वह 13 जुलाई की शाम को अपने दोस्त लक्ष्य के साथ एक्टिवा पर दुकान से सामान लेने जा रहा था। इस बीच लेफ्टी और उसके दोस्त खड़े मिले और कहने लगे कि निखिल छाबड़ा जा रहा है। उसे पकड़ कर मार दो। उसे आवाज सुनाई दी तो उसने एक्टिवा दौड़ा ली। युवक ने बताया कि लेफ्टी और उसके दोस्त 2 अलग-अलग बाइक पर उसके पीछा करने लगे। जैसे ही वह गोशाला के पास घास मंडी रोड पर पहुंचा तो उनकी एक्टिवा को गिरा दिया। मकान से घसीटकर किया हमला शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका दोस्त लक्ष्य दुकान में घुस गया और वह गली में दौड़ गया। वह अपनी जान बचाने के लिए एक निर्माणाधीन मकान में घुस गया और वहां के दरवाजे बंद कर लिए। आरोपी लेफ्टी और उसके साथी उसी मकान में घुस गए और जिस कमरे में वह छुपा हुआ था। उसके दरवाजे तोड़कर उसे बाहर निकाल कर ले आए। यहां से हमलावर उसे टांगों व हाथों से घसीटकर उसी मकान के मेन गेट पर ले गए। यहां प्रदीप उर्फ लेफ्टी के हाथ में गंडासी थी और डब में देसी कट्टा लगा हुआ था। अभिषेक उर्फ कालिया के हाथ में देसी कट्टा, सागर मैहरा व मोनू चौहान के हाथ में गरारी वाली गंडासी, अंकुश व अभय सौदा के हाथ में लोहे की रॉड, रोहित के हाथ में चाकू था। यहां बदमाशों ने उसे हथियारों से मारना शुरू कर दिया। मरा समझकर आरोपी हुए फरार पीड़ित ने बताया कि अभिषेक उर्फ कालिया ने अपने हाथ में लिए देसी कट्टा को मारने के लिए उसके मुंह में घुसाया। यहां काफी देर तक मारने के बाद मरा हुआ समझ कर अपनी-अपनी बाइक पर फारर गए। अंबाला सिटी थाने की पुलिस ने आरोपी प्रदीप उर्फ लेफ्टी, अभिषेक उर्फ कालिया, सागर मैहरा, मोनू चौहान, अंकुश, रोहित व अभय सौदा के खिलाफ धारा 191(3), 190,115(2), 118(1), 109 व 351(3) BNS व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के अंबाला शहर में रंजिशन एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों के पास देसी कट्टा, गंडासी, लोहे की रॉड व चाकू थे। हमले में बुरी तरह घायल हुए युवक के बयान के बाद पुलिस ने अब 7 आरोपियों के नामजद करते हुए आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। दोस्त के साथ जा रहा थी पीड़ित अंबाला सिटी के पटेल रोड काजीवाड़ा मोहल्ला निवासी निखिल छाबड़ा ने बताया कि वह 13 जुलाई की शाम को अपने दोस्त लक्ष्य के साथ एक्टिवा पर दुकान से सामान लेने जा रहा था। इस बीच लेफ्टी और उसके दोस्त खड़े मिले और कहने लगे कि निखिल छाबड़ा जा रहा है। उसे पकड़ कर मार दो। उसे आवाज सुनाई दी तो उसने एक्टिवा दौड़ा ली। युवक ने बताया कि लेफ्टी और उसके दोस्त 2 अलग-अलग बाइक पर उसके पीछा करने लगे। जैसे ही वह गोशाला के पास घास मंडी रोड पर पहुंचा तो उनकी एक्टिवा को गिरा दिया। मकान से घसीटकर किया हमला शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका दोस्त लक्ष्य दुकान में घुस गया और वह गली में दौड़ गया। वह अपनी जान बचाने के लिए एक निर्माणाधीन मकान में घुस गया और वहां के दरवाजे बंद कर लिए। आरोपी लेफ्टी और उसके साथी उसी मकान में घुस गए और जिस कमरे में वह छुपा हुआ था। उसके दरवाजे तोड़कर उसे बाहर निकाल कर ले आए। यहां से हमलावर उसे टांगों व हाथों से घसीटकर उसी मकान के मेन गेट पर ले गए। यहां प्रदीप उर्फ लेफ्टी के हाथ में गंडासी थी और डब में देसी कट्टा लगा हुआ था। अभिषेक उर्फ कालिया के हाथ में देसी कट्टा, सागर मैहरा व मोनू चौहान के हाथ में गरारी वाली गंडासी, अंकुश व अभय सौदा के हाथ में लोहे की रॉड, रोहित के हाथ में चाकू था। यहां बदमाशों ने उसे हथियारों से मारना शुरू कर दिया। मरा समझकर आरोपी हुए फरार पीड़ित ने बताया कि अभिषेक उर्फ कालिया ने अपने हाथ में लिए देसी कट्टा को मारने के लिए उसके मुंह में घुसाया। यहां काफी देर तक मारने के बाद मरा हुआ समझ कर अपनी-अपनी बाइक पर फारर गए। अंबाला सिटी थाने की पुलिस ने आरोपी प्रदीप उर्फ लेफ्टी, अभिषेक उर्फ कालिया, सागर मैहरा, मोनू चौहान, अंकुश, रोहित व अभय सौदा के खिलाफ धारा 191(3), 190,115(2), 118(1), 109 व 351(3) BNS व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर