रविवार की दोपहर बाद हरियाणा रोडवेज की बस में संदिग्ध बैग मिलने के बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई। बस दिल्ली से जालंधर की जा रही थी। बस में संदिग्ध बैग होने की सूचना बस के ड्राइवर द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग को अपने में कब्जे लेकर तलाशी ली तो उसमें 5 किलो 2.25 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई। पुलिस ने बैग को कब्जे लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। काले रंग का था बैग मौके पर पहुंचे सिटी थाने के जांच अधिकारी रोहताश ने बताया कि दोपहर बाद उन्हें सूचना मिली कि ताऊ देवीलाल चौक पर हरियाणा रोडवेज की बस खड़ी है। जो दिल्ली से चलकर जालंधर जा रही है। उस बस में काले रंग का संदिग्ध बैग है। उस बैग को कोई सवारी हाथ नहीं लगा रही है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और नारकोटिक्स टीम को मौके पर बुलाया। जांच करने पर बैग से आरोपी के कुछ कपड़े व एक पॉलिथीन में 5 किलो 2.25 ग्राम गांजा पत्ति बरामद हुई है। पकड़े जाने के डर से छोड़कर भाग आरोपी जानकारी के अनुसार, नशा तस्कर दिल्ली से हरियाणा रोडवेज की बस में जालंधर जाने कि लिए चढ़ा था। जिसके बाद उसने अपना बैग बस में रख दिया। बीच में उसे पकड़े जाने का डर हुआ तो समालखा के पास वह बैग छोड़कर फरार हो गया। लेकिन उस समय किसी को पता नहीं चला। सवारियों को जब इस बात को चला तो उन्होंने मामले की सूचना बस के ड्राइवर को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। रविवार की दोपहर बाद हरियाणा रोडवेज की बस में संदिग्ध बैग मिलने के बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई। बस दिल्ली से जालंधर की जा रही थी। बस में संदिग्ध बैग होने की सूचना बस के ड्राइवर द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग को अपने में कब्जे लेकर तलाशी ली तो उसमें 5 किलो 2.25 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई। पुलिस ने बैग को कब्जे लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। काले रंग का था बैग मौके पर पहुंचे सिटी थाने के जांच अधिकारी रोहताश ने बताया कि दोपहर बाद उन्हें सूचना मिली कि ताऊ देवीलाल चौक पर हरियाणा रोडवेज की बस खड़ी है। जो दिल्ली से चलकर जालंधर जा रही है। उस बस में काले रंग का संदिग्ध बैग है। उस बैग को कोई सवारी हाथ नहीं लगा रही है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और नारकोटिक्स टीम को मौके पर बुलाया। जांच करने पर बैग से आरोपी के कुछ कपड़े व एक पॉलिथीन में 5 किलो 2.25 ग्राम गांजा पत्ति बरामद हुई है। पकड़े जाने के डर से छोड़कर भाग आरोपी जानकारी के अनुसार, नशा तस्कर दिल्ली से हरियाणा रोडवेज की बस में जालंधर जाने कि लिए चढ़ा था। जिसके बाद उसने अपना बैग बस में रख दिया। बीच में उसे पकड़े जाने का डर हुआ तो समालखा के पास वह बैग छोड़कर फरार हो गया। लेकिन उस समय किसी को पता नहीं चला। सवारियों को जब इस बात को चला तो उन्होंने मामले की सूचना बस के ड्राइवर को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहाबाद को मनमोहन सिंह से मिला न्यूक्लियर पावर प्लांट:प्रदेश में कैंसर संस्थान की शुरुआत की, पानीपत को फ्लाईओवर का तोहफा दिया
फतेहाबाद को मनमोहन सिंह से मिला न्यूक्लियर पावर प्लांट:प्रदेश में कैंसर संस्थान की शुरुआत की, पानीपत को फ्लाईओवर का तोहफा दिया डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए हरियाणा को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। उनके कार्यकाल में ही हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी। इससे हरियाणा को कई बड़ी परियोजनाएं मिलीं, जिनमें गांव गोरखपुर, फतेहाबाद में 2800 मेगावाट का परमाणु ऊर्जा संयंत्र, बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान और पानीपत में फ्लाईओवर शामिल हैं। इसके अलावा मनमोहन सिंह 19 मई 2007 को बरवाला के खेड़ा में थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करने आए थे। प्लांट में 600-600 मेगावाट के दो प्लांट बनाए गए। यह प्लांट आज पूरे प्रदेश को बिजली दे रहा है। इसके अलावा वे कई बार राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए हिसार भी आए। चुनाव के दौरान उन्होंने हरियाणा में रैलियां भी कीं। पूर्व प्रधानमंत्री दो बार आए थे हिसार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दो बार हिसार आए थे। एक बार 2005 में और दूसरी बार 2007 में। उन्होंने हिसार में बरवाला के खेदड़ थर्मल प्लांट की आधारशिला रखी थी। उससे पहले 2005 में उन्होंने शहर के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की चुनावी रैली को संबोधित किया था। 2005 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव थे। उस समय हिसार विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री ओमप्रकाश जिंदल चुनाव लड़ रहे थे। कांग्रेस से लड़ते हुए उन्होंने 10 हजार 876 वोटों से जीत दर्ज की थी। उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चुनाव प्रचार के लिए आए थे। उनकी जनसभा पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में हुई थी। उस मंच पर मनमोहन सिंह, ओपी जिंदल, सांसद नवीन जिंदल, जय प्रकाश समेत कई नेता मौजूद थे। ओपी जिंदल के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए पूर्व मंत्री ओपी जिंदल का 31 मार्च 2005 को निधन हो गया था। उसके बाद जिंदल पर एक जीवनी लिखी गई थी, जिसके विमोचन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आए थे। यह कार्यक्रम 7 अगस्त 2005 को हुआ था। उस समय विधायक सावित्री जिंदल चुनाव लड़ी थीं और विधायक बनी थीं। मनमोहन का जिंदल परिवार से गहरा रिश्ता था।
फतेहाबाद के पहलवान के पुशअप्स देख लोग दंग:कहा- बिना रुके लगाता हूं 5 हजार पुशअप्स, एक पैर पर दौड़ता हूं 2 किलोमीटर
फतेहाबाद के पहलवान के पुशअप्स देख लोग दंग:कहा- बिना रुके लगाता हूं 5 हजार पुशअप्स, एक पैर पर दौड़ता हूं 2 किलोमीटर हरियाणा के फतेहाबाद में एक ऐसा पहलवान है, जो एक बार पुशअप्स करना शुरू कर दे तो उसे कोई रोक नहीं सकता। देखने वाला उसे देखकर थक जाता है, लेकिन यह शख्स पुशअप्स करते-करते नहीं थकता। भीषण गर्मी और उमस भरे माहौल में भी वह 5 हजार से ज्यादा पुशअप्स करता है। यह पहलवान फतेहाबाद के गांव कलोठा का रहने वाला राकेश कुमार निकड़ा है। राकेश का कहना है कि अब तक वह एक बार में 11 हजार से ज्यादा पुशअप्स करने का रिकॉर्ड बना चुका है। वह जयपुर, बीकानेर, हरियाणा और पंजाब में कई जगहों पर जा चुका है, लेकिन देश-विदेश में अभी तक किसी ने उसकी चुनौती स्वीकार नहीं की है। आज राकेश कुमार ने फतेहाबाद के पुराने बस स्टैंड पर अपने करतब से सबको चौंका दिया। यहां अपने 8 साल के बेटे के साथ उसने पहले भीड़ को चुनौती दी और फिर पुशअप्स करना शुरू कर दिया। एक सामान्य व्यक्ति 20-25 पुशअप्स करने के बाद हांफने लगता है, जबकि उसके बेटे ने भी 50 से ज्यादा पुशअप्स किए। यह देख हर कोई दंग रह गया। करीब 20 मिनट में राकेश ने 600 से ज्यादा पुशअप्स भी लगाए और रुके नहीं, मैदान पसीने से भीग गया। मीडिया द्वारा काफी रोके जाने के बाद उन्होंने अपनी चुनौती को बीच में ही रोककर बात की। एक पैर पर 2 किलोमीटर लगता है दौड़ता राकेश ने बताया कि उसके पिता कश्मीर सिंह पहलवानी करते थे, उन्हें देखकर उसने भी जोर आज़माइश शुरू कर दी। वह जिम नहीं जाता, जिम जाने वालों का शरीर अंदर से खोखला ही रह जाता है। न ही वह कोई प्रोटीन सप्लीमेंट लेता है। वह सिर्फ रोटी, दाल, सब्जी, फल आदि देसी खुराक लेता है। वह बहुत कम सोता है और रात 2 बजे ही अपनी वर्जिश शुरू कर देता है। रात को 2 बजे वह एक पैर पर गांव में दो किलोमीटर की रोजाना दौड़ लगाता है और उसके बाद रोजाना इसी तरह पुशअप व उठक बैठक लगाता रहता है। 5 हजार से ज्यादा पुशअप लगातार लगाएगा उसने दावा किया कि कोई भी उसके सामने किसी भी समय आ जाए, वह 5 हजार से ज्यादा पुशअप लगातार लगाएगा, और कोई उसके साथ मुकाबला करके दिखाए। इतना ही नहीं वह 80 किलो के इंसान को पीठ पर बैठाकर 600 पुशअप लगा सकता है। पीठ पर बैठने के लिए चैलेंज दिया भीड़ में उसने आवाज लगाकर किसी भी इंसान को उसकी पीठ पर बैठने के लिए चैलेंज दिया, उसे भी लोगों ने स्वीकार नहीं किया। उसने बताया कि डेली अभ्यास करने से उसे कोई तकलीफ नहीं होती। उसे देखकर उसका बेटा भी अब 50-60 पुशअप रोज लगाता है। उसके चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बच्ची की मौत हो चुकी है। वह युवाओं को नशे से दूर रहने और सेहत के प्रति जागरूक रखने के लिए इस तरह से जगह-जगह जाकर चैलेंज देता आ रहा है।
राकेश ने बताया कि कुछ साल पहले एक सड़क हादसे में उसके ऊपर से एक गाड़ी गुजर गई थी, जिसके कारण उसके कंधा, हाथ और पांव टूट गए थे, बावजूद उसके अपनी पहलवानी की ललक को बरकरार रखा।
JJP के पूर्व नेता देवेंद्र बबली को नोटिस:नेत्र जांच शिविर की आड़ में राजनीतिक प्रचार का आरोप, रिटर्निंग अधिकारी ने मांगा जवाब
JJP के पूर्व नेता देवेंद्र बबली को नोटिस:नेत्र जांच शिविर की आड़ में राजनीतिक प्रचार का आरोप, रिटर्निंग अधिकारी ने मांगा जवाब हाल ही में जेजेपी को छोड़ चुके फतेहाबाद के टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली को चुनाव आयोग की ओर से रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र बबली द्वारा अपने संगठन के बैनर तले चलाए जा रहे नेत्र जांच शिविर को लेकर यह नोटिस जारी किया गया है। 48 घंटे के भीतर मांगा गया जवाब जानकारी मिली है कि इस संबंध में एसडीएम कम रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा के पास किसी ने शिकायत भेजी थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से यह आंखों के कैंप लगाए जा रहे हैं। जो आचार संहिता का उल्लंघन है। देवेंद्र बबली से 48 घंटों के भीतर जवाब मांगा गया है और जवाब देने का अंतिम दिन 28 अगस्त ही है। रिटर्निंग अधिकारी को मिली शिकायत बता दें कि पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ‘जागो दिशा सही सोच नई’ नाम से अपना गैर राजनीतिक संगठन चला रहे हैं। इसी संगठन से उन्होंने समाजसेवा करते करते राजनीति में कदम रखा था। अब पिछले कुछ माह से बदली राजनीतिक परिस्थितियों के बाद देवेंद्र बबली ने जेजेपी से किनारा कर लिया था। उन्होंने अपने संगठन के तहत निःशुल्क शिविर लगाने, खिलाड़ियों के लिए खेल किटों का प्रबंध करने व लोगों को तीर्थ यात्रा पर भेजने का कार्य शुरू किया हुआ था। अब चूंकि आचार संहिता लग चुकी है, तो इसको लेकर शिकायत भेजी गई है, जिस पर देवेंद्र बबली को नोटिस जारी हो गया है। कई महीनों से चला रहे शिविर- देवेंद्र बबली इस बारे में जब पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका संगठन 15 सालों से जरूरतमंदों के लिए इस प्रकार के कार्य कर रहे हैं और अभी भी यह कार्य कई महीनों से चला रहे थे। यह तो चुनाव समय से पूर्व घोषित हो गए। साथ ही वे अभी तक किसी पार्टी से कैंडिडेट घोषित नहीं हुए हैं। देवेंद्र बोले- आरोप बेबुनियाद जो भी कार्य किए जा रहे हैं, यह उनके संगठन के बैनर तले हो रहे हैं। इससे जरूरतमंदों का भला ही हो रहा है। जिसको लेकर किसी विपक्षी ने उनके खिलाफ यह बेबुनियाद शिकायत मेल की थी, इसे लेकर जवाब भेज दिया गया है। यह कोई बड़ा मसला नहीं है।