पंजाब सरकार ने पूर्व IAS करनैल सिंह को पंजाब राज्य पावर रेगुलेटरी कमीशन का सेक्रेटरी नियुक्त किया है। उन्होंने इस पद को संभाल लिया है। शुरू में उनका कार्यकाल 3 साल के लिए रहेगा। हालांकि बाद में इसे बढ़या जा सकता है। जो कि 5 वर्ष तक हो सकता है। करनैल सिंह ने कुछ दिन पहले VRS ली थी, हालांकि सितंबर में उनकी रिटायरमेंट थी। उन्होंने इस मौके कहा था कि उनके पास अपनी सेवाकाल का अच्छा अनुभव है। ऐसे में परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं। राजनीति में आने की कोई दिलचस्पी नहीं है। पंजाब सरकार ने पूर्व IAS करनैल सिंह को पंजाब राज्य पावर रेगुलेटरी कमीशन का सेक्रेटरी नियुक्त किया है। उन्होंने इस पद को संभाल लिया है। शुरू में उनका कार्यकाल 3 साल के लिए रहेगा। हालांकि बाद में इसे बढ़या जा सकता है। जो कि 5 वर्ष तक हो सकता है। करनैल सिंह ने कुछ दिन पहले VRS ली थी, हालांकि सितंबर में उनकी रिटायरमेंट थी। उन्होंने इस मौके कहा था कि उनके पास अपनी सेवाकाल का अच्छा अनुभव है। ऐसे में परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं। राजनीति में आने की कोई दिलचस्पी नहीं है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में करंट से महिला की मौत:घर में पंखा लगाते समय अचानक आया करंट, एक साल पहले हुई थी शादी
अबोहर में करंट से महिला की मौत:घर में पंखा लगाते समय अचानक आया करंट, एक साल पहले हुई थी शादी अबोहर में करंट लेगने से एक महिला की मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब महिला अपने घर में पंखा लगा रही थी। इसी दौरान तार में अचानक करंट आ गया। सूचना मिलते ही कलरखेड़ा चौकी पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में ले कर मोर्चरी में रखवा दिया है। पन्नीवाला गांव निवासी आंचल पत्नी राकेश कमार की एक साल पहले शादी हुई थी। वह तीन बहने व एक भाई में सबसे छोटी थी। तार में अचानक आया करंट परिजनों को रात में सूचना मिली की आंचल घर में ही पंखा लगा रही थी। इसी दौरान अचानक तार में करेंट आने से घायल हो गई। इलाज के लिए अस्पताल लाए, तो डाक्टरों ने उसे मृत बता दिया।
लुधियाना में कारोबारी को पाकिस्तानी नंबर से थ्रेट:बोला-भतीजा है पुलिस कस्टडी में,कत्ल केस के आरोपियों का है मददगार,50 हजार में होगा छुटकारा
लुधियाना में कारोबारी को पाकिस्तानी नंबर से थ्रेट:बोला-भतीजा है पुलिस कस्टडी में,कत्ल केस के आरोपियों का है मददगार,50 हजार में होगा छुटकारा पंजाब के लुधियाना में केसर गंज मंडी के एक कारोबारी को पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सऐप काल आई। काल करने वाले ने खुद को लुधियाना सिटी पुलिस का कर्मचारी बताया। उसने अपने वॉट्सऐप की प्रोफाइल फोटो पर पंजाब पुलिस में तैनात IPS अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर की तस्वीर लगाई हुई है। काल कर बदमाश बोला-इन्वेस्टिगेशन चल रही जितना पूछे उतना जवाब दो काल पर उक्त व्यक्ति ने कारोबारी का नाम लिया और उसके बेटे के बारे पूछा। लेकिन चुस्ती बरतते हुए कारोबारी ने कहा कि भइया बाहर गए है मैं उनका भाई बात कर रहा हूं। उसने पूछा कि आपके भाई का बेटा कहा पढ़ता है तो कारोबारी ने उसे कहा कि बेटा फगवाड़ा में पढ़ाई कर रहा है। उसने जब उससे पूछा कि वह उसके बेटे के बारे कैसे जानता है तो काल करने वाले ठग ने कहा कि ये इन्वेस्टिगेशन चल रही है जितना पूछा जाए उतना ही जवाब दो। काल करने वाले ने खुद को बताया ASI गुरप्रीत सिंह काल करने वाले ने अपना नाम ASI गुरप्रीत सिंह बताया। उसने कहा कि उनका भतीजा पुलिस कस्टडी में है। उसका कसूर यह है कि उसने दो चोरों की मदद की है। उन चोरों ने 10 लाख रुपए की डकैती की है और 1 मर्डर किया है। उनके बेटे को उन चोरों ने कहा कि उनका मोबाइल बंद हो गया है। वह उनकी हैल्प कर दे। उनके बेटे ने उन बदमाशों को अपने फोन से काल करवाई है। उनके बेटे का नंबर काल ट्रेसिंग से निकला है। बदमाश बोला-बाहर से ही छुड़वा लो बेटा काल करके बदमाश ने कहा कि उनके बेटे को जब वह पकड़ कर थाने ले जा रहे थे तो उसने घबरा कर परिवार का नंबर दिया। उसने कहा है कि परिवार से बात कर लो वो मुझे बाहर से ही छुड़वा लेंगे।
कारोबारी ने कहा कि उनके बेटे का नंबर नहीं मिल रहा तो बदमाश ने कहा कि पुलिस ने ही उसका नंबर अभी बंद किया है। इस कारण यदि उसे छुड़वाना है तो करीब 50 से 60 हजार रुपए लगेंगे। गूगल पे पर मांगी फिरौती की रकम कारोबारी ने जब बेटे से बात करने की जिद्द की तो काल करने वाले ने उसे गूगल पे करने के लिए कहा। कारोबारी ने उससे कहा कि वह अपना गूगल पे किसी से भी करवाने है तो करवा दे लेकिन अपने बेटे के बारे किसी से बात नहीं करनी क्योंकि हमारा विभाग बदनाम होता है। कारोबारी ने उसे बातों में उलझा कर 2 घंटे का समय मांगा लेकिन उक्त व्यक्ति उनके बेटे पर मामला दर्ज करने की धमकी देने लगा। बदमाश ने उनसे कहा कि आप काल काटना नहीं बात करते हुए ही पैसे उसके खाते में डाले। अपना गूगल पे स्कैनर डालने की कहकर उक्त व्यक्ति ने फोन काट दिया। कारोबारी ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि वह पुलिस चौकी भी शिकायत देने गया था। उसे पुलिस कर्मचारियों ने साइबर सेल जाने के लिए कहा है। अब वह साइबर सेल भी शिकायत दर्ज करवाएगा।
मानसा में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत:दूसरे गांव से मिला शव, नशा करने का आदी थी मृतक, एक बेटे का पिता
मानसा में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत:दूसरे गांव से मिला शव, नशा करने का आदी थी मृतक, एक बेटे का पिता पंजाब में मानसा के गांव बुर्ज राठी के 24 वर्षीय नौजवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि ग्रामीण और परिजनों का कहना है कि नशे की ओवरडोज लिए जाने के कारण युवक की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार, गांव बुर्ज राठी निवासी 24 वर्षीय सुखप्रीत सिंह नजदीकी गांव उभा में मृतक पाया गया। परिवार ने आरोप लगाया कि सुखप्रीत पिछले कई सालों से नशे का आदी था। मृतक सुखप्रीत के भाई गगनप्रीत ने बताया कि वह अपने भाई की लाश को गांव उभा में से उठाकर लाया है। उसने कहा कि गांव में सरेआम नशा बिक रहा है। सुखप्रीत सिंह अपने पीछे विधवा पत्नी और एक वर्षीय बेटे को पीछे छोड़ गया है। परिवार ने सरकार और प्रशासन पर नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए गुजारिश की है। वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सत्ता हासिल करने से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे, अगर सरकार काम करती तो आज उनका भाई उनके साथ होता।