हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। चंडीगढ़ में मीटिंग के बाद किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि शंभू बॉर्डर खुलते ही किसान दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ सामान इकट्ठा करने में समय लगेगा, उसके बाद हम दिल्ली की तरफ रवाना हो जाएंगे। किसानों ने किसान शुभकरण के मौत मामले में गठित स्पेशल टास्क फोर्स (SIT) को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के अधिकारी को जांच देने से इंसाफ की उम्मीद नहीं बचती। वहीं शंभू बॉर्डर पर लगी 8 लेयर की बैरिकेडिंग फिलहाल नहीं हटेगी। 10 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 7 दिन के अंदर बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे। आज इसका अंतिम दिन है, लेकिन इसको लेकर हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई है। सरकार अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। दिल्ली कूच के लिए पंजाब के कई जिलों से किसानों के जत्थे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में जींद से सटे खनौरी और अंबाला से लगते शंभू बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं। इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में 6 माह का राशन है। वहीं किसानों के कल अंबाला में प्रदर्शन से पहले वॉटर कैनन बॉय नवदीप जलबेड़ा को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। किसानों ने कल जमानत की मांग को लेकर अंबाला की नई अनाज मंडी में प्रदर्शन कर एसपी के घेराव की चेतावनी दी थी। हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। चंडीगढ़ में मीटिंग के बाद किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि शंभू बॉर्डर खुलते ही किसान दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ सामान इकट्ठा करने में समय लगेगा, उसके बाद हम दिल्ली की तरफ रवाना हो जाएंगे। किसानों ने किसान शुभकरण के मौत मामले में गठित स्पेशल टास्क फोर्स (SIT) को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के अधिकारी को जांच देने से इंसाफ की उम्मीद नहीं बचती। वहीं शंभू बॉर्डर पर लगी 8 लेयर की बैरिकेडिंग फिलहाल नहीं हटेगी। 10 जुलाई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 7 दिन के अंदर बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे। आज इसका अंतिम दिन है, लेकिन इसको लेकर हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई है। सरकार अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। दिल्ली कूच के लिए पंजाब के कई जिलों से किसानों के जत्थे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में जींद से सटे खनौरी और अंबाला से लगते शंभू बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं। इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में 6 माह का राशन है। वहीं किसानों के कल अंबाला में प्रदर्शन से पहले वॉटर कैनन बॉय नवदीप जलबेड़ा को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। किसानों ने कल जमानत की मांग को लेकर अंबाला की नई अनाज मंडी में प्रदर्शन कर एसपी के घेराव की चेतावनी दी थी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में भाजपा 23 विधानसभाओं में सबसे आगे:एक सीट नहीं जीती, लेकिन 8 जिलों में वोट बैंक बढ़ा; सबसे ज्यादा AAP को नुकसान
पंजाब में भाजपा 23 विधानसभाओं में सबसे आगे:एक सीट नहीं जीती, लेकिन 8 जिलों में वोट बैंक बढ़ा; सबसे ज्यादा AAP को नुकसान पंजाब में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद हर पार्टी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। चुनाव आयोग की तरफ से विधानसभा अनुसार जारी आंकड़ों में पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को छोड़ सभी ने ग्रोथ की है। इसमें सबसे ज्यादा भाजपा ने चौंकाया है, जो एक भी सीट नहीं जीत पाई, लेकिन 23 विधानसभाओं वह सबसे आगे रही। AAP ने 2022 के विधानसभा चुनाव में 92 सीटें जीती थी, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव के रिजल्ट ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है। AAP को 117 में से मात्र 32 सीटों पर ज्यादा वोट पड़े हैं, ये आंकड़ा बहुमत से काफी दूर है। वहीं राज्य में पहले नंबर पर कांग्रेस है, जिन्हें 117 में से 38 सीटों पर बढ़त मिली। 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई थी। वहीं अकाली दल जिनके फिलहाल 2 विधायक हैं, उन्हें 9 सीटों पर बढ़त मिली। भाजपा ने वोट बैंक के साथ बनाई अपनी नींव
भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव में पहली बार अकेले चुनाव लड़ी थी। 117 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और सिर्फ 2 सीट ही जीत पाई, लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा को फायदा मिला।भाजपा के पास अब वोट बैंक है, जिससे भाजपा स्टेट की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। इस चुनाव में पार्टी 23 सीटों पर आगे रही। 8 जिलों में भाजपा ने की एंट्री
पंजाब में भाजपा 8 जिलों में अपना खाता खोलती दिख रही है। जिसमें सबसे अधिक सीटों पर बढ़त उन्हें लुधियाना में मिली। लुधियाना में 5 विधानसभा सीटों पर भाजपा सबसे आगे रही है। इसके अलावा अमृतसर, फिरोजपुर, होशियारपुर, पटियाला और गुरदासपुर की 3-3, जालंधर की 2 और बठिंडा शहरी सीट पर भाजपा को बढ़त मिली। जानें कहां-कहां भाजपा को बढ़त मिली…
लुधियाना में पंजाब रोडवेज के दो सब-इंस्पेक्टरों पर FIR:अज्ञात महिला को सरेआम पीटा,टी-शर्ट फाड़ी,मानवाधिकार आयोग ने करवाया एक्शन
लुधियाना में पंजाब रोडवेज के दो सब-इंस्पेक्टरों पर FIR:अज्ञात महिला को सरेआम पीटा,टी-शर्ट फाड़ी,मानवाधिकार आयोग ने करवाया एक्शन पंजाब के लुधियाना में पंजाब रोडवेज के दो सब-इंस्पेक्टरों पर थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने FIR दर्ज की है। दोनों आरोपियों पर अमर शहीद सुखदेव थापर अंतरराज्यीय बस अड्डे पर एक अज्ञात महिला को सरेआम बुरी तरह पीटने और उसकी टी-शर्ट फाड़ने के आरोप है। घटना का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वॉट्सऐप पर वीडियो वायरल होने पर हुआ खुलासा आरोपियों की पहचान अमरजीत सिंह और सब-इंस्पेक्टर जगविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब रोडवेज में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। आरोपियों को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है। बस स्टैंड पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई अमरजीत सिंह ने बताया कि किसी ने उन्हें वॉट्सऐप पर एक वायरल वीडियो भेजा है, जिसमें आरोपी अमर शहीद सुखदेव थापर अंतरराज्यीय बस अड्डे पर सरेआम एक महिला के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। मार खाती महिला को किसी ने नहीं बचाया वीडियो में दिख रहा है कि अज्ञात महिला बस अड्डे पर बस काउंटर के पास घूम रही थी। आरोपियों ने महिला को रोका और बिना किसी कारण के उसकी बुरी तरह पिटाई की। महिला लगातार आरोपियों से उसे छोड़ने की गुहार लगाती रही। वह वहां मौजूद लोगों से भी मदद की गुहार लगाती नजर आई। घटना के दौरान महिला की टी-शर्ट फाड़ दी गई। कोई भी व्यक्ति उसे बचाने नहीं आया। 23 मार्च 2023 को हुई थी घटना की शिकायत ASI ने कहा कि जब जांच की गई तो पता चला कि घटना 23 मार्च 2023 को हुई थी। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद हमने पंजाब रोडवेज के सब-इंस्पेक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना), 354 (छेड़छाड़) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। पुलिस महिला का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है, ताकि कारण पता चल सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आरोपी और महिला के बीच चाहे जो भी मामला रहा हो, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। अगर महिला किसी अपराध में शामिल थी तो आरोपी को मामले की सूचना पुलिस को देनी चाहिए। मानवाधिकार आयोग के ध्यान में आया मामला तो हुआ एक्शन 27 जुलाई 2023 को एक व्यक्ति द्वारा वीडियो के साथ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद यह मामला पंजाब मानवाधिकार आयोग तक भी पहुंचा। आयोग ने पंजाब सरकार से कार्रवाई के लिए कहा, जिसके बाद पंजाब रोडवेज के उप निदेशक को विभागीय जांच सौंपी गई, जिन्होंने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की।
जालंधर से शिअद उम्मीदवार की बढ़ी मुश्किलें:पूर्व-IAS की EC-अनुसूचित जाति आयोग को शिकायत, SC प्रमाणपत्र की जांच करवाने की मांग
जालंधर से शिअद उम्मीदवार की बढ़ी मुश्किलें:पूर्व-IAS की EC-अनुसूचित जाति आयोग को शिकायत, SC प्रमाणपत्र की जांच करवाने की मांग पंजाब भाजपा के अनुसूचित जाति विंग के अध्यक्ष और पूर्व आईएएस अधिकारी सुच्चा राम लाधर ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, चुनाव आयोग और पंजाब सरकार को शिकायत भेजकर शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर के जाति प्रमाण पत्र की जांच करने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। क्योंकि जिस सीट पर उन्होंने चुनाव लड़ा वह एक SC सीट है। ऐसे में शिकायत में कहा गया है कि उक्त सुरजीत कौर SC कम्युनिटी से संबंध नहीं रखती हैं। भाजपा नेता सुच्चा राम द्वारा भेजी गई शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि वोटों पर असर पड़ने के कारण चुनाव के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या नेता ने शिकायत नहीं की। अब चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इसलिए सुरजीत कौर द्वारा बनाए गए फर्जी एससी सर्टिफिकेट की जांच की जाए और फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के आरोप के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए। पूर्व IAS बोले- सुरजीत कौर अनुसूचित जाति से संबंध नहीं रखती पूर्व आईएएस अधिकारी का कहना है कि चुनाव के दौरान जब शिरोमणि अकाली दल ने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की तो राजपूत (सिरकीबंद) समुदाय के लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस की और सुरजीत कौर के पक्ष में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सिरकीबंद राजपूत पंजाब की एक जाति नहीं है और भारत सरकार द्वारा 39 अनुसूचित जातियों में अधिसूचित नहीं है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 5 जनवरी 2021 को एक फैसले के तहत गांव आलमपुर (पटियाला) के राजपूत सिरकीबंदों के 6 प्रमाणपत्र रद्द कर दिए थे। इसी तरह, राजपुरा के पास एक गांव की लड़की रवजीत कौर, जो एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी, को नकली सिरकीबंद-राजपूत प्रमाणपत्र होने के कारण कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया था।