शिवसेना नेता के घर पर पेट्रोल बम फेंकने का मामला:60 से अधिक कैमरें पुलिस ने किए चैक;नशेड़ियों पर भी शक,अज्ञात पर FIR

शिवसेना नेता के घर पर पेट्रोल बम फेंकने का मामला:60 से अधिक कैमरें पुलिस ने किए चैक;नशेड़ियों पर भी शक,अज्ञात पर FIR

पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार रात करीब पौने 3 बजे कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने शिवसेना हिंदू सिख विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकीरत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। देर रात पुलिस ने अभी कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना स्थल और उसके आस-पास के इलाकों में सर्च की। 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरें पुलिस चैक कर चुकी है। सूत्रों मुताबिक पुलिस इस पहलू पर भी काम कर रही है कि बोतल थ्रो करने वाले युवक नशेड़ी भी हो सकते है। उन युवकों को चंद पैसों के लिए शरारती लोग मोहरा बनाकर इस्तेमाल कर रहे हो। धमाके का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में बाइक सवार साफ नजर आ रहे हैं। बीती रात तक पुलिस टीमें हमला करने वालों की पहचान में जुटी रही। उधर, थाना माडल टाउन की एसएचओ अवनीत कौर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। केस को जल्द साल्व कर लिया जाएगा। 3 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि पिछले 15 दिनों में यह दूसरी घटना है। इससे पहले कुछ शरारती युवकों ने शिवसेना भारतीय नेता योगेश बख्शी के घर के बाहर कांच की बोतल में भरा डीजल फेंक दिया था। इससे जोरदार धमाका हुआ था। उधर, हिन्दू नेताओं ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि जल्द से जल्द कांच की बोतल थ्रो करने वाले बदमाशों दबोचा जाए अन्यथा उन लोगों को संघर्ष करना पड़ेगा। अज्ञात विदेशी नंबरों से थ्रेट काल आती रहती- हरकीरत सिंह खुराना
बातचीत करते हुए हरकीरत सिंह खुराना ने कहा कि अक्सर ही अज्ञात विदेशी नंबरों से थ्रेट काल आती रहती है। बीती रात भी इस धमाके से पहले थ्रेट कॉल आई है। दो दिनों से लगातार कुछ शरारती लोग फोन पर धमका रहे थे। हमले के बाद आज सुबह सवा 9 बजे के करीब फिर से अज्ञात नंबर से मैसेज आया है कि अब पता लग गया। धमकी देने वाले ने लिखा-जागो अब हमने लुधियाना में हर एक के घर निकालनी है। सभी के घरों के एड्रेस है हमारे पास। खुराना ने कहा कि पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी उनके संपर्क में है। पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों को दबोच लिया जाएगा। हमला करने वालों ने 15 दिन में दूसरी घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले शिव सेना भारतवंशी के नेता योगेश बख्शी के घर के बाहर इसी तरह से कांच की बोतल में डीजल या पेट्रोल भर कर धमाका किया गया था। पुलिस प्रशासन से अपील है कि इन शरारती लोगों का इनकाउंटर किया जाए। पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार रात करीब पौने 3 बजे कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने शिवसेना हिंदू सिख विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकीरत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। देर रात पुलिस ने अभी कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना स्थल और उसके आस-पास के इलाकों में सर्च की। 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरें पुलिस चैक कर चुकी है। सूत्रों मुताबिक पुलिस इस पहलू पर भी काम कर रही है कि बोतल थ्रो करने वाले युवक नशेड़ी भी हो सकते है। उन युवकों को चंद पैसों के लिए शरारती लोग मोहरा बनाकर इस्तेमाल कर रहे हो। धमाके का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में बाइक सवार साफ नजर आ रहे हैं। बीती रात तक पुलिस टीमें हमला करने वालों की पहचान में जुटी रही। उधर, थाना माडल टाउन की एसएचओ अवनीत कौर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। केस को जल्द साल्व कर लिया जाएगा। 3 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि पिछले 15 दिनों में यह दूसरी घटना है। इससे पहले कुछ शरारती युवकों ने शिवसेना भारतीय नेता योगेश बख्शी के घर के बाहर कांच की बोतल में भरा डीजल फेंक दिया था। इससे जोरदार धमाका हुआ था। उधर, हिन्दू नेताओं ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि जल्द से जल्द कांच की बोतल थ्रो करने वाले बदमाशों दबोचा जाए अन्यथा उन लोगों को संघर्ष करना पड़ेगा। अज्ञात विदेशी नंबरों से थ्रेट काल आती रहती- हरकीरत सिंह खुराना
बातचीत करते हुए हरकीरत सिंह खुराना ने कहा कि अक्सर ही अज्ञात विदेशी नंबरों से थ्रेट काल आती रहती है। बीती रात भी इस धमाके से पहले थ्रेट कॉल आई है। दो दिनों से लगातार कुछ शरारती लोग फोन पर धमका रहे थे। हमले के बाद आज सुबह सवा 9 बजे के करीब फिर से अज्ञात नंबर से मैसेज आया है कि अब पता लग गया। धमकी देने वाले ने लिखा-जागो अब हमने लुधियाना में हर एक के घर निकालनी है। सभी के घरों के एड्रेस है हमारे पास। खुराना ने कहा कि पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी उनके संपर्क में है। पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों को दबोच लिया जाएगा। हमला करने वालों ने 15 दिन में दूसरी घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले शिव सेना भारतवंशी के नेता योगेश बख्शी के घर के बाहर इसी तरह से कांच की बोतल में डीजल या पेट्रोल भर कर धमाका किया गया था। पुलिस प्रशासन से अपील है कि इन शरारती लोगों का इनकाउंटर किया जाए।   पंजाब | दैनिक भास्कर