अबोहर में चोर को पकड़कर पेड़ से बांधा:​​​​​​​मोबाइल चुराने आए थे बदमाश, 2 फरार, छितर परेड के बाद पुलिस को सौंपा

अबोहर में चोर को पकड़कर पेड़ से बांधा:​​​​​​​मोबाइल चुराने आए थे बदमाश, 2 फरार, छितर परेड के बाद पुलिस को सौंपा

फाजिल्का जिले के अबोहर क्षेत्र के गांव चननखेड़ा की ढाणी में खेतों की रखवाली करने वाले प्रवासी मजदूरों के मोबाइल चुराते हुए एक युवक को मंगलवार रात लोगों ने रंगे हाथों काबू कर लिया। जबकि उसके दो साथी भाग गए। पकड़े गए चोर की छित्तर परेड के बाद उसे पूरी रात पेड़ से बांध दिया ताकि वह भाग ना जाए और इसकी सूचना पुलिस को दी। पकड़ा गया युवक ढाणी कडाका सिंह का बताया जा रहा है। झोपड़ी बनाकर रहते है मजदूर जानकारी के अनुसार जमींदार कुलवंत सिंह ने बताया कि उनके खेत में कुछ प्रवासी मजदूर झोपड़ी बनाकर रहते हैं। जिनके अक्सर वहां से रात के समय में मोबाइल चोरी हो जाते थे। जिस पर उन्होंने प्रवासी मजदूरों को कल रात ठीकरी पहरा लगवाया ताकि चोर पकड़ में आ सके। आरोपी को पुलिस को सौंपा मंगलवार देर रात मजदूर पहरा लगाकर बैठे थे। जैसे ही 3 युवक वहां मोबाइल की चोरी करने आए, तो मजदूरों ने उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान हाथापाई करते हुए दो युवक भाग गए। जिनके पास तेजधार हथियार भी थे। जबकि एक युवक उनके हाथ आ गया। जिसकी पहचान राजू नामक युवक के तौर पर हुई हे। इसके बाद मजदूरों ने उसकी छित्तर परेड की और पेड़ से बांध दिया व इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। जिसे सुबह पुलिस के हवाले कर दिया गया। फाजिल्का जिले के अबोहर क्षेत्र के गांव चननखेड़ा की ढाणी में खेतों की रखवाली करने वाले प्रवासी मजदूरों के मोबाइल चुराते हुए एक युवक को मंगलवार रात लोगों ने रंगे हाथों काबू कर लिया। जबकि उसके दो साथी भाग गए। पकड़े गए चोर की छित्तर परेड के बाद उसे पूरी रात पेड़ से बांध दिया ताकि वह भाग ना जाए और इसकी सूचना पुलिस को दी। पकड़ा गया युवक ढाणी कडाका सिंह का बताया जा रहा है। झोपड़ी बनाकर रहते है मजदूर जानकारी के अनुसार जमींदार कुलवंत सिंह ने बताया कि उनके खेत में कुछ प्रवासी मजदूर झोपड़ी बनाकर रहते हैं। जिनके अक्सर वहां से रात के समय में मोबाइल चोरी हो जाते थे। जिस पर उन्होंने प्रवासी मजदूरों को कल रात ठीकरी पहरा लगवाया ताकि चोर पकड़ में आ सके। आरोपी को पुलिस को सौंपा मंगलवार देर रात मजदूर पहरा लगाकर बैठे थे। जैसे ही 3 युवक वहां मोबाइल की चोरी करने आए, तो मजदूरों ने उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान हाथापाई करते हुए दो युवक भाग गए। जिनके पास तेजधार हथियार भी थे। जबकि एक युवक उनके हाथ आ गया। जिसकी पहचान राजू नामक युवक के तौर पर हुई हे। इसके बाद मजदूरों ने उसकी छित्तर परेड की और पेड़ से बांध दिया व इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। जिसे सुबह पुलिस के हवाले कर दिया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर