माता गुजर कौर और चार साहबजादों की शहादत को समर्पित

माता गुजर कौर और चार साहबजादों की शहादत को समर्पित

भास्कर न्यूज | अमृतसर माता गुजर कौर और चार साहबजादों की शहादत को समर्पित 6 दिवसीय ‘सफर ए शहादत गुरुमति समागम की तैयारियों संबंधी बैठक हुई। गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब के प्रधान मनजीत सिंह की में अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते प्रधान मनजीत ने कहा कि माता गुजर कौर और चारों साहबजादों की शहादत पर 6 दिवसीय ‘सफर ए शहादत’ गुरमति समागम होगा। उन्होंने कहा कि 25 से 30 दिसंबर तक चलने वाले गुरुमति समागम से पहले 22 दिसंबर को नगर कीर्तन निकाला जाएगा। गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर नगर कीर्तन अलग-अलग इलाकों में जाएगा। जबकि 25 से 30 दिसंबर तक गुरुमति समागम शाम 6 से रात 10:30 बजे तक होगा। प्रधान ने कहा कि 25 दिसंबर को गुरुमति समागम के पहले दिन बीबी गुरलीन कौर, गुरकृपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, 26 दिसंबर को सुखदेव सिंह, जबर तेड सिंह, गुरदेव सिंह, 27 दिसंबर संदीप सिंह, गुरमीत सिंह, अमनदीप सिंह गुरुवाणी जस गाकर संगत को निहाल करेंगे। 28 दिसंबर भूपिंदर सिंह, इकबाल सिंह, रविंदर सिंह, 29 को गगनदीप सिंह खालसा, कमलदीप सिंह, मनवीर सिंह, 30 दिसंबर को अर्शदीप सिंह, भाई सुखदेव सिंह, भाई जगजीत सिंह के जत्थे गुरु जस गाकर संगत को निहाल करेंगे। भास्कर न्यूज | अमृतसर माता गुजर कौर और चार साहबजादों की शहादत को समर्पित 6 दिवसीय ‘सफर ए शहादत गुरुमति समागम की तैयारियों संबंधी बैठक हुई। गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब के प्रधान मनजीत सिंह की में अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते प्रधान मनजीत ने कहा कि माता गुजर कौर और चारों साहबजादों की शहादत पर 6 दिवसीय ‘सफर ए शहादत’ गुरमति समागम होगा। उन्होंने कहा कि 25 से 30 दिसंबर तक चलने वाले गुरुमति समागम से पहले 22 दिसंबर को नगर कीर्तन निकाला जाएगा। गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर नगर कीर्तन अलग-अलग इलाकों में जाएगा। जबकि 25 से 30 दिसंबर तक गुरुमति समागम शाम 6 से रात 10:30 बजे तक होगा। प्रधान ने कहा कि 25 दिसंबर को गुरुमति समागम के पहले दिन बीबी गुरलीन कौर, गुरकृपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, 26 दिसंबर को सुखदेव सिंह, जबर तेड सिंह, गुरदेव सिंह, 27 दिसंबर संदीप सिंह, गुरमीत सिंह, अमनदीप सिंह गुरुवाणी जस गाकर संगत को निहाल करेंगे। 28 दिसंबर भूपिंदर सिंह, इकबाल सिंह, रविंदर सिंह, 29 को गगनदीप सिंह खालसा, कमलदीप सिंह, मनवीर सिंह, 30 दिसंबर को अर्शदीप सिंह, भाई सुखदेव सिंह, भाई जगजीत सिंह के जत्थे गुरु जस गाकर संगत को निहाल करेंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर