हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) से गठबंधन टूटने के बाद निर्दलीय विधायकों के सहारे चल रही भाजपा सरकार की बुधवार को अचानक टेंशन बढ़ गई। पृथला से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत सुबह अचानक अफसरों की कार्य प्रणाली को लेकर नाराज हो गए। उन्होंने यह तक कह दिया कि वह गुरुवार को इसे लेकर कोई बड़ा कदम उठाएंगे। तब चर्चा शुरू हुई कि रावत भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले सकते हैं। शाम होते-होते विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने नयनपाल रावत की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कराई। साथ ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी उनसे फोन पर बात की। इसके बाद नयनपाल रावत बोले- ‘मेरी शिकायतें दूर हो गई हैं। अब मैं सरकार के साथ ही रहूंगा।’ 4 निर्दलीय विधायक विपक्ष के साथ हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। रानियां से विधायक रणजीत चौटाला के इस्तीफे, वरुण चौधरी के सांसद बनने और बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के निधन के बाद विधानसभा में 87 विधायक बचे हैं। इससे बहुमत का आंकड़ा 46 से घटकर 44 हो गया है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 7 निर्दलीय विधायकों ने जीत दर्ज की थी। तब लगभग तभी निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को अपना समर्थन दिया। किसान आंदोलन के दौरान महम से विधायक बलराज कुंडू ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया। लोकसभा चुनाव से पहले 3 निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर, रणधीर गोलन और सोमवीर सांगवान ने भाजपा का साथ छोड़ते हुए कांग्रेस को समर्थन दे दिया। इसके बाद लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए रानियां से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने इस्तीफा दे दिया। 25 मई को लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दिन बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का हार्ट अटैक से निधन हो गया। आखिर में सरकार के साथ सिर्फ एक निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत का साथ बचा। रावत की नाराजगी के बाद चर्चा शुरू हुई कि वह भी कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं। विपक्ष के पास 44 विधायक प्रदेश में विपक्ष के पास 44 विधायक हैं। इनमें कांग्रेस के 29, जजपा के 10, इनेलो 1 और 4 निर्दलीय विधायक शामिल हैंं। हालांकि, जजपा ने अपने 2 विधायक रामनिवास सुराजखेड़ा और जोगीराम सिहाग पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए पत्र लिखा हुआ है। इसके अलावा कांग्रेस ने भी भाजपा जॉइन कर चुकी विधायक किरण चौधरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। भाजपा सरकार को गिरने का खतरा नहीं सरकार को फिलहाल गिरने का खतरा नहीं है, क्योंकि सरकार के पास स्पीकर समेत 41 विधायक हैं। साथ ही हलोपा विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन प्राप्त है। निर्दलीय नयनपाल रावत को मिलाकर सरकार के पास विधायकों की संख्या 43 है। जजपा के कई विधायक सरकार के कार्यक्रमों में नजर आ चुके हैं। वह भी समर्थन दे सकते हैं या अपना वोट विपक्ष में न डालें तो भी सरकार बहुमत की परीक्षा में सफल हो सकती है। यदि सभी विपक्षी विधायक वोट डाल दें तो भाजपा सरकार मुश्किल में पड़ सकती है। हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) से गठबंधन टूटने के बाद निर्दलीय विधायकों के सहारे चल रही भाजपा सरकार की बुधवार को अचानक टेंशन बढ़ गई। पृथला से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत सुबह अचानक अफसरों की कार्य प्रणाली को लेकर नाराज हो गए। उन्होंने यह तक कह दिया कि वह गुरुवार को इसे लेकर कोई बड़ा कदम उठाएंगे। तब चर्चा शुरू हुई कि रावत भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले सकते हैं। शाम होते-होते विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने नयनपाल रावत की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कराई। साथ ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी उनसे फोन पर बात की। इसके बाद नयनपाल रावत बोले- ‘मेरी शिकायतें दूर हो गई हैं। अब मैं सरकार के साथ ही रहूंगा।’ 4 निर्दलीय विधायक विपक्ष के साथ हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। रानियां से विधायक रणजीत चौटाला के इस्तीफे, वरुण चौधरी के सांसद बनने और बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के निधन के बाद विधानसभा में 87 विधायक बचे हैं। इससे बहुमत का आंकड़ा 46 से घटकर 44 हो गया है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 7 निर्दलीय विधायकों ने जीत दर्ज की थी। तब लगभग तभी निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को अपना समर्थन दिया। किसान आंदोलन के दौरान महम से विधायक बलराज कुंडू ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया। लोकसभा चुनाव से पहले 3 निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर, रणधीर गोलन और सोमवीर सांगवान ने भाजपा का साथ छोड़ते हुए कांग्रेस को समर्थन दे दिया। इसके बाद लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए रानियां से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने इस्तीफा दे दिया। 25 मई को लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दिन बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का हार्ट अटैक से निधन हो गया। आखिर में सरकार के साथ सिर्फ एक निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत का साथ बचा। रावत की नाराजगी के बाद चर्चा शुरू हुई कि वह भी कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं। विपक्ष के पास 44 विधायक प्रदेश में विपक्ष के पास 44 विधायक हैं। इनमें कांग्रेस के 29, जजपा के 10, इनेलो 1 और 4 निर्दलीय विधायक शामिल हैंं। हालांकि, जजपा ने अपने 2 विधायक रामनिवास सुराजखेड़ा और जोगीराम सिहाग पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए पत्र लिखा हुआ है। इसके अलावा कांग्रेस ने भी भाजपा जॉइन कर चुकी विधायक किरण चौधरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। भाजपा सरकार को गिरने का खतरा नहीं सरकार को फिलहाल गिरने का खतरा नहीं है, क्योंकि सरकार के पास स्पीकर समेत 41 विधायक हैं। साथ ही हलोपा विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन प्राप्त है। निर्दलीय नयनपाल रावत को मिलाकर सरकार के पास विधायकों की संख्या 43 है। जजपा के कई विधायक सरकार के कार्यक्रमों में नजर आ चुके हैं। वह भी समर्थन दे सकते हैं या अपना वोट विपक्ष में न डालें तो भी सरकार बहुमत की परीक्षा में सफल हो सकती है। यदि सभी विपक्षी विधायक वोट डाल दें तो भाजपा सरकार मुश्किल में पड़ सकती है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी में 20 लाख लेकर नौकर लापता:मालिक ने बैग में डालकर दिल्ली में दोस्त को भेजा था, रास्ते में फोन बंद
रेवाड़ी में 20 लाख लेकर नौकर लापता:मालिक ने बैग में डालकर दिल्ली में दोस्त को भेजा था, रास्ते में फोन बंद हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक फैक्ट्री मालिक का नौकर 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। उसने पैसे एक बैग में डालकर दिल्ली में अपने दोस्त के पास भेज दिए थे। लेकिन कुछ देर बाद उसका फोन बंद हो गया। बस स्टैंड थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 निवासी वीरेंद्र कुमार ने राजीव नगर में लक्ष्मी ट्रेडिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग के नाम से फैक्ट्री लगा रखी है। कंपनी तांबे और बर्तनों का काम करती है। वीरेंद्र कुमार के अनुसार गांव रसूली निवासी नीरज पिछले 10 साल से उनके पास नौकर के तौर पर काम कर रहा है। बैग में भरकर भेजे थे 20 लाख रुपये वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनका एक दोस्त इमरत दिल्ली के करोल बाग में रहता है। चूंकि इमरत दिल्ली में सारा काम देखता है, इसलिए उसका नौकर नीरज अक्सर उसके पास आता था। पिछले दिन वीरेंद्र कुमार ने नीरज को बिजनेस के सिलसिले में बैग में भरकर 20 लाख रुपये कैश देकर दिल्ली भेजा था। मालिक ने खुद उसे बस स्टैंड पर छोड़ा वीरेंद्र ने उसे अपनी कार से बस स्टैंड पर छोड़ा भी। बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद उसे दिल्ली जाने वाली कोई बस नहीं मिली। नीरज ने मालिक वीरेंद्र से कहा कि जैसे ही उसे बस मिलेगी, वह चला जाएगा। इसके बाद वीरेंद्र बस स्टैंड से चला गया। कुछ देर बाद नीरज ने वीरेंद्र को फोन करके बताया कि उसे गुरुग्राम के लिए बस मिल गई है और वह गुरुग्राम पहुंचकर दिल्ली के लिए बस पकड़ लेगा। पैसे लेकर दोस्त के पास नहीं पहुंचा लेकिन इस बीच नीरज का फोन बंद हो गया। वीरेंद्र काफी देर तक नीरज को फोन करने की कोशिश करता रहा, लेकिन जब बात नहीं हो पाई तो उसने अपने दोस्त इमरत से नीरज के बारे में पूछताछ की, लेकिन नीरज करोल बाग में इमरत के पास भी नहीं पहुंचा। परेशान होकर वीरेंद्र ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बस स्टैंड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस नीरज की तलाश कर रही है।
रोहतक में आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का शपथ समारोह:मोहन बडौली नए प्रदेश कार्यालय का कार्यभार संभालने वाले पहले अध्यक्ष, CM की मौजूदगी में कार्यक्रम
रोहतक में आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का शपथ समारोह:मोहन बडौली नए प्रदेश कार्यालय का कार्यभार संभालने वाले पहले अध्यक्ष, CM की मौजूदगी में कार्यक्रम हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह रविवार को रोहतक स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगा। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मोहन लाल बड़ौली रविवार को पहली बार रोहतक पहुंचेंगे। मोहन लाल बड़ौली भाजपा प्रदेश कार्यालय में शपथ लेने वाले पहले प्रदेश अध्यक्ष होंगे। क्योंकि इससे पहले सभी प्रदेश अध्यक्षों ने भाजपा के पुराने प्रदेश कार्यालय में ही कार्यभार संभाला है। इसके लिए रोहतक के सनसिटी सेक्टर 36ए स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। हुड्डा के गढ़ में ताकत दिखाने की कोशिश बड़ौली 14 जुलाई को औपचारिक रूप से कार्यभार संभालेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर भाजपा विधायक, सांसद, मंत्री, प्रभारी, संयोजक, पार्टी पदाधिकारी और हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भाजपा प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में कार्यक्रम का आयोजन होगा। हुड्डा के गढ़ कहे जाने वाले रोहतक में रविवार को भाजपा अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेगी।
सिरसा में पकड़ा 20 टन गौमांस:ट्रक में भर कर साहिबाबाद ले जा रहे थे; गौरक्षकों ने ड्राइवर-कंडक्टर को पकड़ा
सिरसा में पकड़ा 20 टन गौमांस:ट्रक में भर कर साहिबाबाद ले जा रहे थे; गौरक्षकों ने ड्राइवर-कंडक्टर को पकड़ा हरियाणा के सिरसा में गौरक्षा दल के प्रयासों से हिसार रोड स्थित टोल प्लाजा पर गौमांस से लदे एक ट्रक को पकड़ा गया है। ट्रक गांव चौबुर्जा के हडवारे (हड्डा रोड़ी) से भरकर यूपी के साहिबाबाद ले जाया जा रहा था। डिंग पुलिस ने गौरक्षा दल के प्रधान की शिकायत पर आधा दर्जन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। डिंग पुलिस में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में जनता भवन स्थित फ्लैट नंबर-26 निवासी पंकज कुमार ने बताया कि वह गौरक्षा दल हरियाणा का सिरसा का जिलाध्यक्ष है। उसने बताया कि रविवार मध्य रात्रि लगभग 12 बजे उसे सूचना मिली कि गांव चौबुर्जा स्थित हडवारे से एक ट्रक गौमांस बर्फ में लगाकर साहिबाबाद ले जाया जा रहा है। इस सूचना के बाद उन्होंने पुलिस पार्टी को सूचित किया और भावदीन टोल प्लाजा पर आने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। पंकज कुमार ने बताया कि सूचना के अनुसार जब गौमांस से लदा ट्रक नजदीक पहुंचा तो उन्होंने ट्रक को रुकवाने की कोशिश की। जिस पर ड्राइवर ने उन पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस की मदद से ड्राइवर व कंडक्टर को रोका तो उन्होंने लाठी व राड से हमला कर दिया। पुलिस की मदद से काबू किए गए ट्रक ड्राइवर की पहचान जिशान निवासी हापुड़ व कंडक्टर की पहचान अजहर निवासी हापुड़ के रूप में की गई। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे गांव चौबुर्जा के हडवारे से गौमांस लेकर आए है, जिसे सुनील पप्पू, हाजी सबलू निवासी फलावदा मेरठ, फारूख निवासी गाजियाबाद व तासिम ने भरवाया था। उन्होंने बताया कि वे गौमांस को बर्फ में लगाकर साहिबाबाद गाजियाबाद की अर्शिया फैक्ट्री में तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे। डिंग पुलिस ने पंकज कुमार की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 279, 336 व हरियाणा पशु संवर्धन अधिनियम की धारा 13(3) के तहत मामला दर्ज किया है।