झांसी में 8 दिन पहले केशव जाटव की हत्या हो गई। उसकी लाश रक्सा के कोटखेरा गांव में सुनसान जगह पर नहर किनारे मिली। पुलिस के सामने इस ब्लाइंड मर्डर को खोलने की चुनौती थी, लेकिन केशव जाटव की 9 साल की बेटी ने इस मर्डर मिस्ट्री से एक झटके में पर्दा उठा दिया। बेटी ने आधी रात अपनी मां लक्ष्मी को फोन पर प्रेमी से बात करते हुए सुन लिया था। बेटी ने बताया- देर रात मम्मी हड़बड़ी में थी। वो किसी से कह रही थी कि शराब पिलाओ और उस केशव को आज हमेशा के लिए खत्म कर दो। जल्दी करो, इतनी देर क्यों कर रहे हो। जब सुबह बेटी जगी तो पता चला कि उसके पापा का मर्डर हो गया। घर में चीख-पुकार मची थी। रोते हुए परिजन कह रहे थे कि केशव की किसी से दुश्मनी नहीं थी, पता नहीं किसने मार डाला। तभी बच्ची ने मां और प्रेमी के बीच हुई बातचीत के बारे में अपनी दादी और घरवालों को बता दिया। इसके बाद घरवाले लक्ष्मी को थाने ले गए। पहले तो वो मना करती रही, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने सबकुछ कबूल कर लिया। इस मर्डर केस के बाद दैनिक भास्कर की टीम मृतक केशव के घर पहुंची। यहां केशव के परिजनों ने जो कुछ बताया, वो चौंकाने वाला है। चलिए जानते हैं… 3 महीने से प्रेमी की घर पर एंट्री बंद हो गई थी मृतक केशव जाटव (46) पुत्र रामरतन मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बरिया गांव का रहने वाला था। वह खेतीबाड़ी के साथ मजदूरी करता था। केशव के दूर के रिश्तेदार दतिया के उन्नाव बालाजी थाना क्षेत्र के धवाई गांव निवासी कमलेश (36) का घर पर आना-जाना था। करीब 5 साल पहले कमलेश और केशव की पत्नी लक्ष्मी के बीच दोस्ती हो गई। ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। दोनों चोरी छुपे मिलने लगे थे। मृतक केशव की बुआ सरजू बाई ने बताया- कमलेश रात को 12 से 1 बजे आता था और रात को ही चला जाता था। लक्ष्मी दिनभर उसी से फोन पर बात करती थी। करीब 3 महीने पहले केशव ने पत्नी को फोन पर कमलेश से अश्लील बातें करते हुए पकड़ लिया था। तब से कमलेश का घर पर आना-जाना बंद था। वह पत्नी को कमलेश से बात करने के लिए रोकता था। 11 जुलाई को मर्डर की डेट फाइनल की दोनों के प्यार में केशव रोड़ा बन गया था। इसलिए पत्नी लक्ष्मी ने क्राइम सीरियल देखकर पति के मर्डर कर प्लान किया। पति का मर्डर करवाकर उसे प्रेमी से कोर्ट मैरिज करनी थी। कमलेश ने साजिश में अपने ममेरे भाई दतिया के बडौनी थाना क्षेत्र के राव गांव निवासी रवि अहिरवार को शामिल कर लिया। इसके बाद वे मर्डर के लिए मौका ढूंढ़ रहे थे। 11 जुलाई को केशव के साढ़ू जितेंद्र अहिरवार की बेटी की शादी कोटखेरा गांव में थी। शादी का निमंत्रण केशव के अलावा कमलेश और रवि को भी आया था। यही मौका उनको हत्या के लिए सबसे अच्छा लगा। तीनों ने 11 जुलाई की रात केशव के मर्डर करने के लिए फाइनल कर दी। पति को प्रेमी की बाइक पर बैठाया, फिर खरीदा फोन बुआ सरजू बाई आगे बताती हैं-केशव शादी में नहीं जाना चाहता था। उस दिन केशव अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ खेत में धान लगा रहा था। मैं भी वहां मौजूद थी। लड़ाई-झगड़ा कर लक्ष्मी ने केशव को शादी के लिए तैयार किया। दोनों खेत से घर आए तो दोबारा झगड़ा हो गया। तब लक्ष्मी ने मोबाइल तोड़ दिया। खुद शादी में जाने और फिर लौटकर घर नहीं आने की धमकी देने लगी। काफी देर तक झगड़ा चला, मगर लक्ष्मी ने केशव को कमलेश के साथ शादी में जाने के लिए मना लिया। दोनों गांव से ई-रिक्शा में सवार होकर करीब 20 किलोमीटर दूर इंदरगढ़ पहुंचे। यहां लक्ष्मी ने केशव को कमलेश की बाइक पर बैठाया। तब केशव का भतीजा संजय और छोटा भाई राम सिंह आ गए। उन्होंने यह सब देख लिया। दोनों के रवाना होने के बाद लक्ष्मी ने दुकान से नया मोबाइल खरीदा, ताकि वह प्रेमी से बात कर सके। चाचा ने कहा था कि चाची को घर छोड़ देना केशव के भतीजे संजय ने बताया- मैं और चाचा रामसिंह इंदरगढ़ में किराए का कमरा लेकर रहते हैं और मजदूरी करते हैं। 11 जुलाई की शाम को मजदूरी करके घर लौट रहा था। तब रास्ते में चाचा केशव और चाची लक्ष्मी मिल गई। चाचा कमलेश के साथ बाइक पर बैठकर शादी में जा रहे थे। मुझसे बोले कि चाची को घर छोड़ देना। लेकिन चाची अकेली ही घर चली गईं। अगले दिन 12 जुलाई को फोन आया कि चाचा केशव का मर्डर हो गया। मैंने चाची से कहा कि किसी ने चाचा को मार दिया, पता करो। तो वह चौंक गई और झल्लाते हुए बोली कि मुझे कुछ पता नहीं है। उनके चेहरे पर कोई सिकन नहीं था। चाची की गतिविधियां संदिग्ध लगी तो सबसे पहले उन पर ही शक गया। घर से भागने का बना लिया था प्लान बुआ ने आगे बताया- केशव के मर्डर के बाद 12 जुलाई को लक्ष्मी घर से भागना चाहती थी। उसने बैग पैक कर लिया था। कपड़े से लेकर सारा सामान रख लिया था। सुबह 6 बजे खाना बनाकर खा चुकी थी। अपनी बेटी से बोली कि मैं दंदरौआ सरकार मंदिर जा रही हूं। मर्डर की सूचना आने में थोड़ी देर होती तो लक्ष्मी घर से भाग जाती। मर्डर के बाद कमरे की तलाशी ली तो लक्ष्मी और कमलेश की एक फोटो मिली। साथ में कपड़ों के बीच में छुपाया हुआ मोबाइल भी मिला था। शराब में मिलाया कीटनाशक, फिर गला दबाकर मार डाला इंदरगढ़ में ही रवि उनको मिल गया तो वह बाइक के पीछे बैठ गया। बीच में केशव बैठा था और कमलेश बाइक चला रहा था। रक्सा के कोटखेरा गांव पहुंचे। वहां से शादी स्थल की दूरी लगभग 500 मीटर दूर थी। कमलेश ने शराब पीकर शादी में चलने की बात कहीं। केशव शराब का शौकीन था और पार्टी की बात सुनते ही वह राजी हो गया। तब दोनों आरोपियों ने शराब में कीटनाशक मिला दिया और वो शराब केशव को पिला दी। थोड़ी देर बाद केशव अचेत हो गया। तब दोनों आरोपियों ने उसी की तौलिया से गला घोंट दिया। इसके बाद वह मर गया। 12 जुलाई की सुबह केशव का शव मिला था। यह खबर भी पढ़ें गाजियाबाद में सिपाही ने खुद को मारी गोली: मरने से पहले बनाया वीडियो, बोला-गर्लफ्रेंड ब्लैकमेल कर रही, मेरे पास सिर्फ मौत का रास्ता गाजियाबाद में EVM की सुरक्षा में तैनात सिपाही पम्मी ने मंगलवार रात सरकारी बंदूक से गोली मारकर जान दे दी। मरने से पहले सिपाही ने 3 मिनट का वीडियो बनाया। पढ़ें पूरी खबर… झांसी में 8 दिन पहले केशव जाटव की हत्या हो गई। उसकी लाश रक्सा के कोटखेरा गांव में सुनसान जगह पर नहर किनारे मिली। पुलिस के सामने इस ब्लाइंड मर्डर को खोलने की चुनौती थी, लेकिन केशव जाटव की 9 साल की बेटी ने इस मर्डर मिस्ट्री से एक झटके में पर्दा उठा दिया। बेटी ने आधी रात अपनी मां लक्ष्मी को फोन पर प्रेमी से बात करते हुए सुन लिया था। बेटी ने बताया- देर रात मम्मी हड़बड़ी में थी। वो किसी से कह रही थी कि शराब पिलाओ और उस केशव को आज हमेशा के लिए खत्म कर दो। जल्दी करो, इतनी देर क्यों कर रहे हो। जब सुबह बेटी जगी तो पता चला कि उसके पापा का मर्डर हो गया। घर में चीख-पुकार मची थी। रोते हुए परिजन कह रहे थे कि केशव की किसी से दुश्मनी नहीं थी, पता नहीं किसने मार डाला। तभी बच्ची ने मां और प्रेमी के बीच हुई बातचीत के बारे में अपनी दादी और घरवालों को बता दिया। इसके बाद घरवाले लक्ष्मी को थाने ले गए। पहले तो वो मना करती रही, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने सबकुछ कबूल कर लिया। इस मर्डर केस के बाद दैनिक भास्कर की टीम मृतक केशव के घर पहुंची। यहां केशव के परिजनों ने जो कुछ बताया, वो चौंकाने वाला है। चलिए जानते हैं… 3 महीने से प्रेमी की घर पर एंट्री बंद हो गई थी मृतक केशव जाटव (46) पुत्र रामरतन मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बरिया गांव का रहने वाला था। वह खेतीबाड़ी के साथ मजदूरी करता था। केशव के दूर के रिश्तेदार दतिया के उन्नाव बालाजी थाना क्षेत्र के धवाई गांव निवासी कमलेश (36) का घर पर आना-जाना था। करीब 5 साल पहले कमलेश और केशव की पत्नी लक्ष्मी के बीच दोस्ती हो गई। ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। दोनों चोरी छुपे मिलने लगे थे। मृतक केशव की बुआ सरजू बाई ने बताया- कमलेश रात को 12 से 1 बजे आता था और रात को ही चला जाता था। लक्ष्मी दिनभर उसी से फोन पर बात करती थी। करीब 3 महीने पहले केशव ने पत्नी को फोन पर कमलेश से अश्लील बातें करते हुए पकड़ लिया था। तब से कमलेश का घर पर आना-जाना बंद था। वह पत्नी को कमलेश से बात करने के लिए रोकता था। 11 जुलाई को मर्डर की डेट फाइनल की दोनों के प्यार में केशव रोड़ा बन गया था। इसलिए पत्नी लक्ष्मी ने क्राइम सीरियल देखकर पति के मर्डर कर प्लान किया। पति का मर्डर करवाकर उसे प्रेमी से कोर्ट मैरिज करनी थी। कमलेश ने साजिश में अपने ममेरे भाई दतिया के बडौनी थाना क्षेत्र के राव गांव निवासी रवि अहिरवार को शामिल कर लिया। इसके बाद वे मर्डर के लिए मौका ढूंढ़ रहे थे। 11 जुलाई को केशव के साढ़ू जितेंद्र अहिरवार की बेटी की शादी कोटखेरा गांव में थी। शादी का निमंत्रण केशव के अलावा कमलेश और रवि को भी आया था। यही मौका उनको हत्या के लिए सबसे अच्छा लगा। तीनों ने 11 जुलाई की रात केशव के मर्डर करने के लिए फाइनल कर दी। पति को प्रेमी की बाइक पर बैठाया, फिर खरीदा फोन बुआ सरजू बाई आगे बताती हैं-केशव शादी में नहीं जाना चाहता था। उस दिन केशव अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ खेत में धान लगा रहा था। मैं भी वहां मौजूद थी। लड़ाई-झगड़ा कर लक्ष्मी ने केशव को शादी के लिए तैयार किया। दोनों खेत से घर आए तो दोबारा झगड़ा हो गया। तब लक्ष्मी ने मोबाइल तोड़ दिया। खुद शादी में जाने और फिर लौटकर घर नहीं आने की धमकी देने लगी। काफी देर तक झगड़ा चला, मगर लक्ष्मी ने केशव को कमलेश के साथ शादी में जाने के लिए मना लिया। दोनों गांव से ई-रिक्शा में सवार होकर करीब 20 किलोमीटर दूर इंदरगढ़ पहुंचे। यहां लक्ष्मी ने केशव को कमलेश की बाइक पर बैठाया। तब केशव का भतीजा संजय और छोटा भाई राम सिंह आ गए। उन्होंने यह सब देख लिया। दोनों के रवाना होने के बाद लक्ष्मी ने दुकान से नया मोबाइल खरीदा, ताकि वह प्रेमी से बात कर सके। चाचा ने कहा था कि चाची को घर छोड़ देना केशव के भतीजे संजय ने बताया- मैं और चाचा रामसिंह इंदरगढ़ में किराए का कमरा लेकर रहते हैं और मजदूरी करते हैं। 11 जुलाई की शाम को मजदूरी करके घर लौट रहा था। तब रास्ते में चाचा केशव और चाची लक्ष्मी मिल गई। चाचा कमलेश के साथ बाइक पर बैठकर शादी में जा रहे थे। मुझसे बोले कि चाची को घर छोड़ देना। लेकिन चाची अकेली ही घर चली गईं। अगले दिन 12 जुलाई को फोन आया कि चाचा केशव का मर्डर हो गया। मैंने चाची से कहा कि किसी ने चाचा को मार दिया, पता करो। तो वह चौंक गई और झल्लाते हुए बोली कि मुझे कुछ पता नहीं है। उनके चेहरे पर कोई सिकन नहीं था। चाची की गतिविधियां संदिग्ध लगी तो सबसे पहले उन पर ही शक गया। घर से भागने का बना लिया था प्लान बुआ ने आगे बताया- केशव के मर्डर के बाद 12 जुलाई को लक्ष्मी घर से भागना चाहती थी। उसने बैग पैक कर लिया था। कपड़े से लेकर सारा सामान रख लिया था। सुबह 6 बजे खाना बनाकर खा चुकी थी। अपनी बेटी से बोली कि मैं दंदरौआ सरकार मंदिर जा रही हूं। मर्डर की सूचना आने में थोड़ी देर होती तो लक्ष्मी घर से भाग जाती। मर्डर के बाद कमरे की तलाशी ली तो लक्ष्मी और कमलेश की एक फोटो मिली। साथ में कपड़ों के बीच में छुपाया हुआ मोबाइल भी मिला था। शराब में मिलाया कीटनाशक, फिर गला दबाकर मार डाला इंदरगढ़ में ही रवि उनको मिल गया तो वह बाइक के पीछे बैठ गया। बीच में केशव बैठा था और कमलेश बाइक चला रहा था। रक्सा के कोटखेरा गांव पहुंचे। वहां से शादी स्थल की दूरी लगभग 500 मीटर दूर थी। कमलेश ने शराब पीकर शादी में चलने की बात कहीं। केशव शराब का शौकीन था और पार्टी की बात सुनते ही वह राजी हो गया। तब दोनों आरोपियों ने शराब में कीटनाशक मिला दिया और वो शराब केशव को पिला दी। थोड़ी देर बाद केशव अचेत हो गया। तब दोनों आरोपियों ने उसी की तौलिया से गला घोंट दिया। इसके बाद वह मर गया। 12 जुलाई की सुबह केशव का शव मिला था। यह खबर भी पढ़ें गाजियाबाद में सिपाही ने खुद को मारी गोली: मरने से पहले बनाया वीडियो, बोला-गर्लफ्रेंड ब्लैकमेल कर रही, मेरे पास सिर्फ मौत का रास्ता गाजियाबाद में EVM की सुरक्षा में तैनात सिपाही पम्मी ने मंगलवार रात सरकारी बंदूक से गोली मारकर जान दे दी। मरने से पहले सिपाही ने 3 मिनट का वीडियो बनाया। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
भास्कर अपडेट्स:पंजाब में सस्पेंड IG पांच साल बाद बहाल, हाईकोर्ट ने पुलिस को दिए थे आदेश; हरियाणा में इनेलो-बसपा का गठबंधन
भास्कर अपडेट्स:पंजाब में सस्पेंड IG पांच साल बाद बहाल, हाईकोर्ट ने पुलिस को दिए थे आदेश; हरियाणा में इनेलो-बसपा का गठबंधन करीब पांच साल से निलंबित चल रहे IG परमराज उमरानंगल को पंजाब पुलिस ने बहाल कर दिया है। उनकी यह बहाली पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर हुई है। हाईकोर्ट ने 15 दिन में पंजाब पुलिस को उन्हें बहाल करने के आदेश दिए थे। हालांकि उन्हें अभी तक पोस्टिंग नहीं दी गई है। अभी तक वह डीजीपी को ही रिपोर्ट करेंगे। करीब पांच महीने पहले फरवरी महीने में हाईकोर्ट ने उन्हें बहाल करने के आदेश दिए थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें बहाल नहीं किया गया था। (पूरी खबर पढ़ें) यमुनानगर में मंत्री के पटवारी को निलंबित करने के आदेश, महिला बोली- जमीन के इंतकाल के लिए 2 हजार रुपए लिए हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार को लघु सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंत्री मंत्री असीम गोयल ने की। बैठक में कुल 18 शिकायतें रखी गई। इनमें से 13 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया। 5 मामलों को अगली बैठक के लिए पेंडिंग रखा गया। बैठक में मंत्री ने महिला की शिकायत पर मंत्री ने डीसी को निर्देश दिए कि पटवारी को निलंबित करने के आदेश दिए। यमुनानगर, जिला सभागार में मंत्री असीम गोयल आज शिकायत सुनने के लिए पहुंचे। इस दौरान मुसिम्बल गांव की विवाहिता रजनी ने मंत्री को बताया कि वह बहुत परेशान है। घरवाला शराब पीकर पीटता है। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा में इनेलो-बसपा गठबंधन हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इनेलो और बसपा ने गठबंधन कर लिया है। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच हाल ही में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। बसपा 37 सीटों पर और इनेलो 53 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। अभय चौटाला गठबंधन के नेता होंगे। गठबंधन का ऐलान करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि ये गठबंधन स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि लोगों की इच्छाओं के अनुसार किया गया है। बीजेपी और कांग्रेस ने देश को लूटा है। चौटाला ने कहा हम गैर बीजेपी और गैर कांग्रेस गठबंधन करेंगे और सरकार बनाएंगे। वहीं, बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने कहा कि अगर सरकार बनती है तो अभय चौटाला मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। दरअसल, हरियाणा में ये तीसरी बार है जब बसपा और इनेलो दोनों दल साथ आ रहे हैं। साल 1996 के लोकसभा चुनाव के दौरान इंडियन नेशनल लोकदल और बसपा के बीच पहली बार गठबंधन हुआ था। इस साल INLD ने सात और BSP ने तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। दोनों दलों के बीच दूसरी बार गठबंधन साल 2018 में हुआ था। मगर यह गठबंधन विधानसभा चुनाव से पहले ही टूट गया था। पढ़ें पूरी खबर वेदांता समूह का हरियाणा सरकार से MoU हरियाणा सरकार ने वेदांता समूह के साथ एक MoU ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत वेदांता समूह हरियाणा में पशु कल्याण के लिए 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। वेदांता समूह ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। सीएम सैनी की मौजूदगी में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। हरियाणा CM सैनी T-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के चहल से मिले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुग्राम और दिल्ली दौरे पर हैं। गुरुग्राम में सीएम नायब सैनी ने T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य युजवेंद्र चहल से मुलाकात की। सीएम ने उन्हें मेडल और स्मृति चिह्न पहनाकर सम्मानित किया। चहल से उन्होंने स्थानीय युवाओं को क्रिकेट के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए चर्चा की। सीएम ने इस दौरान वेदांता ग्रुप के साथ हरियाणा सरकार का MOU साइन किया। वेदांता ग्रुप हरियाणा में पशु कल्याण के लिए 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगा पढ़ें पूरी खबर पंजाब लौटेंगे रूस में फंसे युवा, PM मोदी के हस्तक्षेप के बाद गतिविधियां शुरू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद रूसी सेना में जबरन भेजे गए भारतीय युवाओं की वापसी को लेकर कार्रवाई तेज हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ इस मुद्दे को उठाने के बाद पीड़ितों के घर पर हलचल बढ़ने लगी है। केंद्रीय सुरक्षा खुफिया एजेंसियों ने रूस में फंसे हुए गगनदीप सिंह के पैतृक गांव देहरीवाल किरण का दौरा किया है पढ़ें पूरी खबर
Shravani Mela 2024: झारखंड में श्रावनी मेला की प्रशानिक तैयारी पूरी, CCTV और ड्रोन से होगी निगरानी
Shravani Mela 2024: झारखंड में श्रावनी मेला की प्रशानिक तैयारी पूरी, CCTV और ड्रोन से होगी निगरानी <p style=”text-align: justify;”><strong>Shravani Mela 2024:</strong> रविवार से शुरू होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावनी मेला की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है. मेला क्षेत्र में कावड़ियों की सुरक्षा पर प्रशासन का विशेष ध्यान है. शरारती तत्वों पर सीसीटीवी और ड्रोन से नजर रखी जायेगी. दुमका के डीसी ए दोड्डे ने बताया कि डीएसपी, इंस्पेक्टर, बीडीओ और सीओ की तैनाती की गयी है. सिविल ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेंगे. कावड़ियों की सुविधा का ख्याल विशेष तौर पर रखा गया है. मेला क्षेत्र में एम्बुलेंस, टेंट, शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं सुरक्षा को धयान में रखते हुये बाहर से अतिरिक्त फोर्स और मैजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गई है. डीसी दोड्डे के अनुसार पहली बार बासुकीनाथ का ऑनलाइन दर्शन और दान देने की सुविधा दी गयी है. असमर्थ श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं और क्यूआर कोड के जरिये दान भी दे सकते हैं. 21 जुलाई को श्रवानी मेले के उद्घाटन अवसर पर दो मंत्री मौजूद रहेंगे. श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भर कर देवघर की यात्रा करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>श्रावनी मेला की तैयारी पूरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसी ए दोड्डे ने बताया कि देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम और दुमका स्थित बासुकीनाथ धाम मे सोमवार और मंगलवार को ज्यादा भीड़ रहती है. बासुकीनाथ धाम में अर्घा सिस्टम के जरिये कांवड़िये जलार्पण कर स्क्रीन पर बाबा और माता का दर्शन कर सकेंगे. बता दें कि सावन में बिहार, बंगाल, झारखंड, यूपी, मध्य प्रदेश के अलावा नेपाल और भूटान से शिवभक्त जलार्पण करने देवघर और बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं. एक माह तक चलने वाले राजकीय मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बैठक में दुमका और देवघर के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”रांची में पैरा टीचर्स पर आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज, CM आवास का घेराव करने निकले थे शिक्षक” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/ranchi-para-teachers-protest-police-fired-tear-gas-shells-and-lathicharge-ann-2741878″ target=”_self”>रांची में पैरा टीचर्स पर आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज, CM आवास का घेराव करने निकले थे शिक्षक</a></strong></p>
Agra Crime: आगरा में रिश्ते की दादी ने किया मासूम का अपहरण, 15 लाख मांगी फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Agra Crime: आगरा में रिश्ते की दादी ने किया मासूम का अपहरण, 15 लाख मांगी फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> उत्तर प्रदेश के आगरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे का अपहरण उसकी रिश्ते की दादी ने भाई के साथ मिलकर किया. मासूम बच्चा चिल्लाए न इसलिए उसे नींद की गोली खिलाई और प्लास्टिक के बोरे के बंद कर दिया. दरअसल मामला थाना बरहन क्षेत्र का है. जहां 14 सितंबर को बच्चे के गुम होने की सूचना पुलिस को मिली थी. बच्चे की तलाश के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मासूम बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस टीम लगातार मासूम बच्चे की तलाश कर रही थी. साथ ही अन्य सभी पहलुओं पर जांच की जा रही थी. घर के बाहर खेल रहे मासूम को पहले नशीला पदार्थ खिलाया गया फिर उसे प्लास्टिक के बोरे में बंद कर दिया गया. प्लास्टिक के बोरे में मासूम के दम घुट गया जिसके बाद आरोपियों ने मासूम को नहर में फेंक दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार</strong><br />पुलिस ने बताया कि, रिश्तों को तार तार कर फिरौती के लिए मासूम का अपहरण किया गया था. फिरौती के लिए 15 लाख रुपये की डिमांड थी. आरोपियों को पता था कि रिटायरमेंट में पैसे मिले है जिस पर आरोपियों की नजर थी. आरोपी मासूम बच्चे के पिता की चाची कल्पना और कल्पना का भाई है जिन्होंने रिश्तों की शर्मशार करते हुए 15 लाख रुपये के लालच में 5 वर्षीय बच्चे की जान ले ली. पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि 5 वर्षीय बच्चे के गायब होने की सूचना मिली थी, जिस पर तलाश के लिए टीम लगाई गई थी. 14 सितंबर को बच्चा गायब हुआ था. मुखबिर की सूचना पर बच्चे के अपहरण में शामिल दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जो रिश्ते में बच्चे की दादी लगती है. आरोपियों के कब्जे से दो पत्ते नींद की गोली, बाइक, प्लास्टिक का बोरा जिसमे बच्चे को बांध कर रखा गया था और मोबाइल बरामद हुए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/dragon-kills-baby-nilgai-in-greater-noida-forest-department-did-rescue-ann-2786376″><strong>Dragon In UP: ग्रेटर नोएडा के ऊंचा अमीरपुर गांव में अजगर का आतंक, नीलगाय के बच्चे को मारा</strong></a></p>