पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आज कचहरी परिसर के पास बचत भवन में अपने सरकारी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वड़िंग ने 27 दिन पहले लोगों से वादा किया था कि वह जुलाई के पहले सप्ताह में अपना सरकारी कार्यालय खोल देंगे। लेकिन वह जालंधर उपचुनाव में व्यस्त हो गए। इसके बाद वह गिद्दड़बाहा के लोगों से मिलने चले गए। इस बीच लुधियाना के लोग अपने काम करवाने के लिए काफी परेशान रहे। लोगों को सांसद के स्थायी कार्यालय या उनके घर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वहीं आज जानकारी सामने आई है कि वह दफ्तर का उद्घाटन करीब 11 बजे करेंगे। वड़िंग किस दिन से इस दफ्तर में बैठेंगे यह भी वह आज लोगों को बताएंगे। वड़िंग ने चुनाव जीतने से पहले लोगों से वादा किया था कि वह लोगों के फोन भी उठाएंगे और काम भी करेंगे। पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आज कचहरी परिसर के पास बचत भवन में अपने सरकारी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वड़िंग ने 27 दिन पहले लोगों से वादा किया था कि वह जुलाई के पहले सप्ताह में अपना सरकारी कार्यालय खोल देंगे। लेकिन वह जालंधर उपचुनाव में व्यस्त हो गए। इसके बाद वह गिद्दड़बाहा के लोगों से मिलने चले गए। इस बीच लुधियाना के लोग अपने काम करवाने के लिए काफी परेशान रहे। लोगों को सांसद के स्थायी कार्यालय या उनके घर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वहीं आज जानकारी सामने आई है कि वह दफ्तर का उद्घाटन करीब 11 बजे करेंगे। वड़िंग किस दिन से इस दफ्तर में बैठेंगे यह भी वह आज लोगों को बताएंगे। वड़िंग ने चुनाव जीतने से पहले लोगों से वादा किया था कि वह लोगों के फोन भी उठाएंगे और काम भी करेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
किसानों ने अबोहर विधायक का घर घेरा:कहा- भाजपा अपने वादों से मुकरी, सवालों का जवाब देने से कतराती है सरकार
किसानों ने अबोहर विधायक का घर घेरा:कहा- भाजपा अपने वादों से मुकरी, सवालों का जवाब देने से कतराती है सरकार जहां एक ओर किसान यूनियनों द्वारा आए दिन चुनाव प्रचार में आने वाले भाजपा के प्रत्याशियों का कड़ा विरोध किया जा रहा है वहीं करीब 48 डिग्री तापमान की भयंकर गर्मी में किसान यूनियन ने आज अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ की कोठी के बाहर अनिश्चित कालीन धरना लगाया। धरने पर बैठे किसान यूनियन के नेता जगजीत सिंह व गोल्डी ममू खेड़ा बताया कि वे भाजपा का विरोध नहीं करते बल्कि वे तो भाजपा से अपने सवालों के जवाब चाहते हैं जिनसे भाजपा के लीडर भाग रहे हैं। वादे किए उनको पूरा नहीं किया उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने किसानों से आज तक जो भी वादे किए उनको पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अब चुनाव का दिन बेहद निकट है इसलिए हर नागरिक अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करे और अपने वोट देने से पहले राजनीतिक पार्टियों द्वारा किए गए झूठे वादों पर जरूर नजर डाले क्योंकि अपने पास अब सिर्फ वोट की ही ताकत है जिसका इस्तेमाल हम अपनी मर्जी से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वोट देने से पहले किसान मोर्चे पर शहीद हुए 750 किसानों, खनौरी बार्डर पर पुलिस अत्याचार का शिकार हुए जखमियों, शहीद शुभकरण व लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों के बारे में जरूर सोचना क्योंकि इन किसानों ने अपने लिए नहीं बल्कि पंजाब की किसानी बचाने के लिए अपनी कुर्बानियां दी है।
आनंदपुर साहिब में सुबह 9 बजे तक 9.53% मतदान:BSP कैंडिडेट परिवार समेत वोट डालने पहुंचे, नवांशहर DC नवजोत पाल ने किया मतदान
आनंदपुर साहिब में सुबह 9 बजे तक 9.53% मतदान:BSP कैंडिडेट परिवार समेत वोट डालने पहुंचे, नवांशहर DC नवजोत पाल ने किया मतदान पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया जारी है। इस बीच मोहाली की डीसी आशिका जैन ने दैनिक भास्कर से वार्ता की। उन्होंने बताया कि मोहाली में शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकडों के अनुसार सुबह नौ बजे तक 9.53 प्रतिशत मतदान हो चुका है। लोग मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं और मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा मतदान रुपनगर विधानसभा क्षेत्र में 13 प्रतिशत हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान नवांशहर 6.30 प्रतिशत हुआ है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब में 9.55, एसएएस नगर(मोहाली) में 7, खरड़ में 10, गढ़शंकर में 11.78, चमकौर साहिब में 11, बंगा में 7 तथा बलाचौर में 10.65 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस सीट के अधीन आने वाली मोहाली विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए पोलिंग बूथों पर जहां मतदाताओं का स्वागत भंगड़ा पार्टी द्वारा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पहली बार वोटिंग करने वाले युवा मतदाताओं को उपहार स्वरुप आइसक्रीम दी जा रही है। इस सीट पर कुल 17 लाख 27 हजार 844 कुल वोटर हैं। इनमें पुरुष 9 लाख 1 हजार 917, महिला 8 लाख 25 हजार 864 वोटर और 63 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। मोहाली में एयरपोर्ट की तर्ज पर पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। जहां पर एंट्री से पहले ही वोटरों के मोबाइल फोन बाहर रखवाए जा रहे हैं। इस सीट पर मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी(AAP) के मालविंदर सिंह कंग, कांग्रेस के विजय इंदर सिंगला, अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा और भाजपा के सुभाष शर्मा के बीच है। इस सीट पर कुल 28 उम्मीदवार मैदान में हैं।
जालंधर उपचुनाव- CM मान का आज रोड शो:वेस्ट हलके में AAP उम्मीदवार मोहिंदर भगत के लिए मांगेंगे वोट, सुरक्षा बढ़ाई
जालंधर उपचुनाव- CM मान का आज रोड शो:वेस्ट हलके में AAP उम्मीदवार मोहिंदर भगत के लिए मांगेंगे वोट, सुरक्षा बढ़ाई पंजाब के जालंधर में उपचुनाव को लेकर राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान आज वेस्ट हलके के 3 अलग-अलग वार्डों में रोड शो करेंगे। रोड शो का समय शाम करीब 4 बजे तय किया गया है. यह रोड शो बस्ती गुजां के दिलबाग नगर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर से शुरू होगा। जिसके बाद सीएम मान शाम 5 बजे गुरु संत नगर में दूसरा रोड शो करेंगे। बता दें कि इससे पहले सीएम भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने सोमवार को डोर टू डोर प्रचार किया था। रोड शो को लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। CM की पत्नी ने कहा- हमने पहले सही उम्मीदवार नहीं चुना पंजाब में आम आदमी पार्टी का मिशन 13-0 फेल के बाद वह वेस्ट हलके में पूरा जोर लगा रहे हैं। क्योंकि लोकसभा चुनाव में इतनी बड़ी हार मिलने के बाद आप की साख अब सिर्फ वेस्ट हलके पर टिकी हुई है। ऐसे में आप वेस्ट हलके में पूरा जोर लगा रही है। कल यानी मंगलवार को सीएम भगवंत सिंह मान की पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर द्वारा वेस्ट हलके में डोर टू डोर प्रचार किया गया था। जहां उन्होंने कहा था कि पिछले विधानसभा चुनाव में गलत उम्मीदवार के चयन के लिए माफी मांगी, वहीं लोगों से अपना वोट बर्बाद न करने का आग्रह किया। हमें खेद है कि हम सही व्यक्ति का चयन नहीं कर सके, जिसके कारण आपको उपचुनाव का बोझ उठाना पड़ा।” उन्होंने कहा- आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत पर भरोसा करें, जो बेहद ईमानदार व्यक्ति हैं और भगत परिवार पर, जिसने दशकों से इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा की है। मोहिंदर भगत के पिता पूर्व मंत्री और तीन बार विधायक रह चुके चुन्नी लाल भगत ने पूरी ईमानदारी से अपना कार्यकाल पूरा किया है। वोट देने से पहले अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचें।