पंजाब के लुधियाना में एक युवती के साथ उसकी शादी के दिन ही रेप किया गया। युवती एक घर में सफाई का काम करती थी। घर में उसे अकेला देखकर उसकी मालिक ने उसके साथ बलात्कार किया। उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले जाया गया, जहां उसने फिर वारदात को अंजाम दिय़ा। युवती मालिक के घर रहकर ही काम करती थी। युवती के मुताबिक उसे एक युवक के साथ जम्मू भेज दिया गया, जहां उससे करीब सवा साल तक गंदा काम कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है। मालकिन ने करवाई थी शादी थाना जमालपुर की पुलिस को पीड़ित युवती ने बताया कि वह नवदीप कौर नाम की महिला के घर साफ-सफाई के काम करती थी। उस महिला ने उसकी चांद नाम के युवक के साथ शादी करवा दी। शादी वाले दिन नवदीप कौर के पति चिंटू ने उसके साथ रेप किया। होटल में ले जाकर करता रहा गलत काम वह उसे चंडीगढ़ रोड होटल क्रूज में ले गया। उसने वहां उससे बार-बार गलत काम करवाया। पीड़िता ने कहा कि चिंटू होटल की रिसेप्शन पर काम करता था। वह उससे गलत काम करता रहा। बाद में उसने राहुल नाम के युवक के साथ जम्मू के सांई पैलेस में भेज दिया। करीब सवाल साल तक वहां उससे गलत काम वह करवाता रहा। मालकिन नवदीप ने उठाई 11 लाख की कमेटी पीड़िता मुताबिक नवदीप कौर ने उसकी 11 लाख रुपए की कमेटी उठाकर उसे सिर्फ 1 लाख रुपए ही दिए। फिलहाल थाना जमालपुर की पुलिस ने आरोपी नवदीप कौर, पति चिंटू, पीड़िता के पति चांद, राहुल सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 376,420,120-B के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब के लुधियाना में एक युवती के साथ उसकी शादी के दिन ही रेप किया गया। युवती एक घर में सफाई का काम करती थी। घर में उसे अकेला देखकर उसकी मालिक ने उसके साथ बलात्कार किया। उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले जाया गया, जहां उसने फिर वारदात को अंजाम दिय़ा। युवती मालिक के घर रहकर ही काम करती थी। युवती के मुताबिक उसे एक युवक के साथ जम्मू भेज दिया गया, जहां उससे करीब सवा साल तक गंदा काम कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है। मालकिन ने करवाई थी शादी थाना जमालपुर की पुलिस को पीड़ित युवती ने बताया कि वह नवदीप कौर नाम की महिला के घर साफ-सफाई के काम करती थी। उस महिला ने उसकी चांद नाम के युवक के साथ शादी करवा दी। शादी वाले दिन नवदीप कौर के पति चिंटू ने उसके साथ रेप किया। होटल में ले जाकर करता रहा गलत काम वह उसे चंडीगढ़ रोड होटल क्रूज में ले गया। उसने वहां उससे बार-बार गलत काम करवाया। पीड़िता ने कहा कि चिंटू होटल की रिसेप्शन पर काम करता था। वह उससे गलत काम करता रहा। बाद में उसने राहुल नाम के युवक के साथ जम्मू के सांई पैलेस में भेज दिया। करीब सवाल साल तक वहां उससे गलत काम वह करवाता रहा। मालकिन नवदीप ने उठाई 11 लाख की कमेटी पीड़िता मुताबिक नवदीप कौर ने उसकी 11 लाख रुपए की कमेटी उठाकर उसे सिर्फ 1 लाख रुपए ही दिए। फिलहाल थाना जमालपुर की पुलिस ने आरोपी नवदीप कौर, पति चिंटू, पीड़िता के पति चांद, राहुल सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 376,420,120-B के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली:फतेहगढ़ साहिब में भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे, किसानों को पुलिस ने रोका
पंजाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली:फतेहगढ़ साहिब में भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे, किसानों को पुलिस ने रोका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पंजाब के खन्ना में एक रैली को संबोधित करेंगे। यहां वे फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गेजा राम के लिए वोट मांगेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब में भाजपा के बहिष्कार का ऐलान किया है। किसान भाजपा के खिलाफ रोजाना ही रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते राजनाथ सिंह के खन्ना दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चौकस है। पंजाब पुलिस के अलावा अन्य फोर्सेज को भी तैनात किया गया है। रैली स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर भट्टियां में खेल के मैदान अंदर हेलीपैड बनाया गया है। वहां से रक्षा मंत्री की गाड़ियों का काफ़िला रैली में जाएगा।
जालंधर में 15 अक्टूबर को शराब की दुकानें बंद रहेंगी:पंचायत चुनाव को लेकर फैसला, होटलों पर भी रहेगी प्रशासन की नजर
जालंधर में 15 अक्टूबर को शराब की दुकानें बंद रहेंगी:पंचायत चुनाव को लेकर फैसला, होटलों पर भी रहेगी प्रशासन की नजर पंजाब के जालंधर में पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की टीमों द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने 15 अक्टूबर को मतदान वाले दिन शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं। डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा- यह आदेश पंजाब आबकारी अधिनियम 1914 की धारा 54 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (सी) के तहत जारी किए गए हैं। डीसी ने आगे कहा- जिला जालंधर की सीमा में आने वाले गांवों में जहां भी पंचायत चुनाव होने हैं, वहां चुनाव वाले दिन 15 अक्टूबर को दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। उक्त तिथि को चुनाव वाले गांवों में शराब की दुकानें और अहाते नहीं खोले जाएंगे। साथ ही इन गांवों में स्थित होटलों, रेस्टोरेंट या क्लबों में शराब नहीं परोसी जाएगी। अगर कोई जारी आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
मोगा में 11 वर्षीय बच्ची के साथ रेप:फूफा ने बहला फुसलाकर की वारदात, छुट्टियों में गई थी आरोपी के घर
मोगा में 11 वर्षीय बच्ची के साथ रेप:फूफा ने बहला फुसलाकर की वारदात, छुट्टियों में गई थी आरोपी के घर मोगा जिले के कस्बा निहाल सिंह वाला में छुट्टियों में बुआ के घर आई एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ फूफा ने रेप की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद डरी सहमी बच्ची ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने उसे मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल के बाद आरोपी बुआ-फूफा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी ने दी मामले की जानकारी मामले की जानकारी देते हुए थाना निहाल सिंह वाला के डीएसपी परमजीत सिंह ने कहा के बच्ची के परिजनों ने बयान दर्ज करवाई गई है। परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची छुट्टियों के चलते अपने बुआ-फूफा के घर गई थी। वहीं फूफा को ओर से बची के साथ छेड़छाड़ की जाती थी। बच्ची की बुआ बच्ची को अकेले फूफा के पास छोड़कर बाड़े में चली जाती थी। बुआ के पीछे फूफा ने बच्ची के साथ गलत काम किया। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर फूफा करमजीत सिंह और बुआ परमिंदर कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी घर से फरार हो गए है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार के लिया जाएगा।