पंजाब के लुधियाना में एक युवती के साथ उसकी शादी के दिन ही रेप किया गया। युवती एक घर में सफाई का काम करती थी। घर में उसे अकेला देखकर उसकी मालिक ने उसके साथ बलात्कार किया। उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले जाया गया, जहां उसने फिर वारदात को अंजाम दिय़ा। युवती मालिक के घर रहकर ही काम करती थी। युवती के मुताबिक उसे एक युवक के साथ जम्मू भेज दिया गया, जहां उससे करीब सवा साल तक गंदा काम कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है। मालकिन ने करवाई थी शादी थाना जमालपुर की पुलिस को पीड़ित युवती ने बताया कि वह नवदीप कौर नाम की महिला के घर साफ-सफाई के काम करती थी। उस महिला ने उसकी चांद नाम के युवक के साथ शादी करवा दी। शादी वाले दिन नवदीप कौर के पति चिंटू ने उसके साथ रेप किया। होटल में ले जाकर करता रहा गलत काम वह उसे चंडीगढ़ रोड होटल क्रूज में ले गया। उसने वहां उससे बार-बार गलत काम करवाया। पीड़िता ने कहा कि चिंटू होटल की रिसेप्शन पर काम करता था। वह उससे गलत काम करता रहा। बाद में उसने राहुल नाम के युवक के साथ जम्मू के सांई पैलेस में भेज दिया। करीब सवाल साल तक वहां उससे गलत काम वह करवाता रहा। मालकिन नवदीप ने उठाई 11 लाख की कमेटी पीड़िता मुताबिक नवदीप कौर ने उसकी 11 लाख रुपए की कमेटी उठाकर उसे सिर्फ 1 लाख रुपए ही दिए। फिलहाल थाना जमालपुर की पुलिस ने आरोपी नवदीप कौर, पति चिंटू, पीड़िता के पति चांद, राहुल सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 376,420,120-B के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब के लुधियाना में एक युवती के साथ उसकी शादी के दिन ही रेप किया गया। युवती एक घर में सफाई का काम करती थी। घर में उसे अकेला देखकर उसकी मालिक ने उसके साथ बलात्कार किया। उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले जाया गया, जहां उसने फिर वारदात को अंजाम दिय़ा। युवती मालिक के घर रहकर ही काम करती थी। युवती के मुताबिक उसे एक युवक के साथ जम्मू भेज दिया गया, जहां उससे करीब सवा साल तक गंदा काम कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है। मालकिन ने करवाई थी शादी थाना जमालपुर की पुलिस को पीड़ित युवती ने बताया कि वह नवदीप कौर नाम की महिला के घर साफ-सफाई के काम करती थी। उस महिला ने उसकी चांद नाम के युवक के साथ शादी करवा दी। शादी वाले दिन नवदीप कौर के पति चिंटू ने उसके साथ रेप किया। होटल में ले जाकर करता रहा गलत काम वह उसे चंडीगढ़ रोड होटल क्रूज में ले गया। उसने वहां उससे बार-बार गलत काम करवाया। पीड़िता ने कहा कि चिंटू होटल की रिसेप्शन पर काम करता था। वह उससे गलत काम करता रहा। बाद में उसने राहुल नाम के युवक के साथ जम्मू के सांई पैलेस में भेज दिया। करीब सवाल साल तक वहां उससे गलत काम वह करवाता रहा। मालकिन नवदीप ने उठाई 11 लाख की कमेटी पीड़िता मुताबिक नवदीप कौर ने उसकी 11 लाख रुपए की कमेटी उठाकर उसे सिर्फ 1 लाख रुपए ही दिए। फिलहाल थाना जमालपुर की पुलिस ने आरोपी नवदीप कौर, पति चिंटू, पीड़िता के पति चांद, राहुल सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 376,420,120-B के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत:पत्नी बोली-फैक्ट्री मालिक ने लगाया था चोरी का आरोप,गुंडों ने मारपीट कर छत्त से फेंका
लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत:पत्नी बोली-फैक्ट्री मालिक ने लगाया था चोरी का आरोप,गुंडों ने मारपीट कर छत्त से फेंका पंजाब के लुधियाना में छत्त से गिरने के बाद एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात सीएमसी अस्पताल उपचार दौरान मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पत्नी ने फैक्ट्री मालिक पर गंभीर आरोप लगाए है। उसने कहा कि फैक्ट्री मालिक ने उसके पति पर चोरी के आरोप लगाए थे। मृतक का नाम राजू (32) है। उसके दो बेटियां है। राजू होजरी फैक्ट्री में सुपरवाइज़र था। फैक्ट्री मालिक ने खुलवाया था राजू के नाम पर खाता पत्नी सोनम ने कहा कि वह जस्सियां रोड के रहने वाले है। उसके पति राजू के नाम पर फैक्ट्री मालिक ने कोई खाता खुलवाया था। उस खाता में करीब 80-90 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन भी हुआ है। उसके पति ने ये सारी बात शिव सेना भारत वंशी के नेता विशाल को बताई थी। सोनम मुताबिक राजू ने जब फैक्ट्री मालिक को काम छोड़ने के बारे कहा तो उसने उसके साथ मारपीट की। मंगलवार घर पर थार, फॉर्च्यूनर कार और बाइक पर कुछ लोग आए। जिन्होंने राजू के साथ मारपीट की और उसे छत्त से गिरा दिया। बिना मामला दर्ज किए 4 दिन राजू को थाना में था रखा शिव सेना नेता विशाल ने कहा कि राजू ने उसे बताया था कि उसके नाम पर खाता खुलवाकर फैक्ट्री मालिक हेर-फेर कर रहा है। जब उसने काम छोड़ने की बात उससे की तो उसने उससे मारपीट की। उस पर चोरी के आरोप लगाकर उसे थाना जोधेवाल बस्ती में 4 दिन तक बंद रखा। राजू पर कोई मामला उस समय दर्ज नहीं हुआ था। 3 करोड़ की चोरी के मालिक ने लगाए थे आरोपी विशाल मुताबिक राजू ने उसे बताया था कि उसके मालिक ने उस पर 3 करोड़ रुपए की चोरी की है। फैक्ट्री मालिक राजू पर दबाव बना रहा था कि वह अपने दोनों घर उसके नाम पर कर दे नहीं तो वह उसे जान से मरवा देगा। विशाल ने कहा कि जिस वह राजू को बस्ती जोधेवाल से छुड़वा कर लाए थे उस समय की उसकी वीडियो भी उनके पास पड़ी है जिसमें राजू ने अपनी आप बीती कही है। राजू और उसके परिवार को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। आज राजू के घर पर थार, फॉर्च्यूनर और दो मोटरसाइकिल कुछ लोग आए थे। विशाल ने कहा कि परिवार के उन लोगों ने राजू को पीट कर छत्त से फेंका है। राजू को सिविल अस्पताल लेकर गए लेकिन हालत गंभीर देख सीएमसी दाखिल करवाया लेकिन राजू की मौत हो गई। घटना का पता चलते ही थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ बिट्टन कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
AAP विधायकों व मंत्रियों की दिल्ली में मीटिंग आज:पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल लेंगे फीडबैक, दिल्ली चुनाव को लेकर बनेगी स्ट्रेटजी
AAP विधायकों व मंत्रियों की दिल्ली में मीटिंग आज:पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल लेंगे फीडबैक, दिल्ली चुनाव को लेकर बनेगी स्ट्रेटजी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज (24 दिसंबर को) आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की दिल्ली में मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग की प्रधानगी AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल करेंगे। मीटिंग दोपहर तीन होगी। इसमें पार्टी के संगठन सचिव डॉ. संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे। विधायक मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचना शुरू हो ग्ए हैं। पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नगर निगम चुनावों में 55 फीसदी वार्डों में AAP जीती है। अन्य पार्टियां 30 फीसदी वार्डों में सिमट गई हैं। जब उनसे पूछा गया कि मीटिंग का एजेंडा क्या है। इस पर उन्होंने कहा कि जो मशाल दिल्ली से यह पंजाब गई थी। वहां हुए एक के बाद एक चुनाव में पार्टी जीती है। वहीं, अब यह मशाल दोबारा दिल्ली पहुंच गई। जब चुनाव तक चल रहे है, अब सारी टीम दिल्ली में रहेगी। चुनाव के लिए तय होगी डयूटिंयां दिल्ली में अगले साल कभी भी विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में सारी पार्टियां पूरी ताकत से चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं, अब पंजाब में नगर निगम चुनाव संपन्न हो गए हैं। इन चुनावों के बाद अब आम आदमी पार्टी का सारा फोकस दिल्ली विधानसभा चुनाव में रहेगा। इसके लिए सारी रणनीति बना ली गई है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में एक बाद के बाद एक हुए तीन चुनावों का फीडबैक लिया जाएगा। उसके बाद आगे की रणनीति तैयार होगी। सूत्रों की माने तो इस मीटिंग में सारे विधायकों व मंत्रियों की डयूटिंयां आदि तय की जाएगी।
बरनाला में ASI को रिश्वत लेते पकड़ा:झूठे केस में नामजद करने की धमकी देकर मजदूर से 10 हजार रुपए मांगे थे
बरनाला में ASI को रिश्वत लेते पकड़ा:झूठे केस में नामजद करने की धमकी देकर मजदूर से 10 हजार रुपए मांगे थे बरनाला में विजीलेंस ने रिश्वत लेते हुए एक एएसआई को रंगे हाथ काबू किया है। आरोपी बरनाला के पुलिस थाना धनौला में ड्यूटी पर तैनात था। एक मजदूर गरीब व्यक्ति को झूठे केस में नामजद करने की धमकी देकर रिश्वत ली थी। विजिलेंस में ट्रैप लगाकर आरोपी थानेदार को 10000 रिश्वत के साथ रंगे हाथ काबू किया है। विजिलेंस के इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस थाना धनौला के एएसआई निर्मल सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है। उन्होंने कहा कि धनौला के राजेश कुमार की शिकायत के बाद विजिलेंस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। केस में नामजद करने दे रहा था धमकी शिकायतकर्ता के भांजे पर थाना धनौला में एक केस रजिस्टर हुआ था, जिसकी जांच एएसआई निर्मल सिंह कर रहा था। आरोपी थानेदार शिकायतकर्ता को इस केस में नामजद करने की धमकी दे रहा था और इनसे रिश्वत की मांग की। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज राजेश कुमार की शिकायत के बाद विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर एएसआई निर्मल सिंह को 10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी निर्मल सिंह के खिलाफ इसके पहले रिश्वत का कोई भी केस नहीं है।