पंजाब के लुधियाना में एक युवती के साथ उसकी शादी के दिन ही रेप किया गया। युवती एक घर में सफाई का काम करती थी। घर में उसे अकेला देखकर उसकी मालिक ने उसके साथ बलात्कार किया। उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले जाया गया, जहां उसने फिर वारदात को अंजाम दिय़ा। युवती मालिक के घर रहकर ही काम करती थी। युवती के मुताबिक उसे एक युवक के साथ जम्मू भेज दिया गया, जहां उससे करीब सवा साल तक गंदा काम कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है। मालकिन ने करवाई थी शादी थाना जमालपुर की पुलिस को पीड़ित युवती ने बताया कि वह नवदीप कौर नाम की महिला के घर साफ-सफाई के काम करती थी। उस महिला ने उसकी चांद नाम के युवक के साथ शादी करवा दी। शादी वाले दिन नवदीप कौर के पति चिंटू ने उसके साथ रेप किया। होटल में ले जाकर करता रहा गलत काम वह उसे चंडीगढ़ रोड होटल क्रूज में ले गया। उसने वहां उससे बार-बार गलत काम करवाया। पीड़िता ने कहा कि चिंटू होटल की रिसेप्शन पर काम करता था। वह उससे गलत काम करता रहा। बाद में उसने राहुल नाम के युवक के साथ जम्मू के सांई पैलेस में भेज दिया। करीब सवाल साल तक वहां उससे गलत काम वह करवाता रहा। मालकिन नवदीप ने उठाई 11 लाख की कमेटी पीड़िता मुताबिक नवदीप कौर ने उसकी 11 लाख रुपए की कमेटी उठाकर उसे सिर्फ 1 लाख रुपए ही दिए। फिलहाल थाना जमालपुर की पुलिस ने आरोपी नवदीप कौर, पति चिंटू, पीड़िता के पति चांद, राहुल सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 376,420,120-B के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब के लुधियाना में एक युवती के साथ उसकी शादी के दिन ही रेप किया गया। युवती एक घर में सफाई का काम करती थी। घर में उसे अकेला देखकर उसकी मालिक ने उसके साथ बलात्कार किया। उसे बहला-फुसलाकर एक होटल में ले जाया गया, जहां उसने फिर वारदात को अंजाम दिय़ा। युवती मालिक के घर रहकर ही काम करती थी। युवती के मुताबिक उसे एक युवक के साथ जम्मू भेज दिया गया, जहां उससे करीब सवा साल तक गंदा काम कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है। मालकिन ने करवाई थी शादी थाना जमालपुर की पुलिस को पीड़ित युवती ने बताया कि वह नवदीप कौर नाम की महिला के घर साफ-सफाई के काम करती थी। उस महिला ने उसकी चांद नाम के युवक के साथ शादी करवा दी। शादी वाले दिन नवदीप कौर के पति चिंटू ने उसके साथ रेप किया। होटल में ले जाकर करता रहा गलत काम वह उसे चंडीगढ़ रोड होटल क्रूज में ले गया। उसने वहां उससे बार-बार गलत काम करवाया। पीड़िता ने कहा कि चिंटू होटल की रिसेप्शन पर काम करता था। वह उससे गलत काम करता रहा। बाद में उसने राहुल नाम के युवक के साथ जम्मू के सांई पैलेस में भेज दिया। करीब सवाल साल तक वहां उससे गलत काम वह करवाता रहा। मालकिन नवदीप ने उठाई 11 लाख की कमेटी पीड़िता मुताबिक नवदीप कौर ने उसकी 11 लाख रुपए की कमेटी उठाकर उसे सिर्फ 1 लाख रुपए ही दिए। फिलहाल थाना जमालपुर की पुलिस ने आरोपी नवदीप कौर, पति चिंटू, पीड़िता के पति चांद, राहुल सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 376,420,120-B के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मोहाली में मंदिर से 6 kg चांदी का छत्र चोरी:हेलमेट पहन कर आए दो चोर, चार ताले और शीशे तोड़कर किया प्रवेश
मोहाली में मंदिर से 6 kg चांदी का छत्र चोरी:हेलमेट पहन कर आए दो चोर, चार ताले और शीशे तोड़कर किया प्रवेश मोहाली के फेज 5 स्थित शिव मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। मंदिर में दो आरोपी चोरी करने के लिए मंदिर में आए थे। उन्होंने अपने सिर पर हेलमेट लगाया हुआ है, ताकि कोई उनके चेहरे की पहचान न कर सके। वह मंदिर के शिवलिंग से करीब 6 किलो चांदी का छत्र लेकर फरार हुए हैं। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जब सुबह पुजारी ने मंदिर के ताले टूटे हुए देखे तो उसे शक हो गया था। जब वह अंदर गया तो शिवलिंग खंडित हो रखा था। उसने इस मामले की सूचना पुलिस और एरिया पार्षद बलजीत कौर को दी थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है। आरोपी तड़के 3:00 बजे मंदिर के अंदर घुसे थे। वह चार ताले तोड़कर शिवलिंग तक पहुंचे थे। मंदिर कमेटी की तरफ से मंदिर की दीवार पर शीशे लगाए गए थे। लेकिन आरोपियों ने इन शीशों को तोड़कर अंदर प्रवेश किया है। 2019 में भी हुई थी ऐसी ही घटना मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि 2019 में भी मंदिर के अंदर चोरी हुई थी। तब भी चोर इसी तरह से शिवलिंग से चांदी चुरा कर ले गए थे। उस समय भी चोरों की तरफ से शिवलिंग को खंडित किया गया था। जहां से वह मंदिर के अंदर दाखिल हुए थे, वहां पर अभी शीशे लगवा दिए गए थे। लेकिन फिर भी यह चोर उसी रास्ते से मंदिर के अंदर दाखिल हुए हैं। पुलिस को इसकी शिकायत दे दी गई है।
पंजाब के युवक की अमेरिका में मौत:आया हार्टअटैक, 9 साल पहले वर्क परमिट पर गया था, हो गई थी शादी तय
पंजाब के युवक की अमेरिका में मौत:आया हार्टअटैक, 9 साल पहले वर्क परमिट पर गया था, हो गई थी शादी तय होशियारपुर के मुकेरियां के गांव बरनाला के 29 वर्षीय युवक गुरभेज सिंह की हार्ट अटैक होने से अमेरिका में मौत हो हो गई। युवक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। गुरभेज सिंह परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। जानकारी देते हुए गुरभेज के पिता रघुवीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा गुरभेज 2015 में वर्क परमिट पर अमेरिका गया था। वह वहां के केलिफोर्निया शहर में रहता था। गुरभेज बहुत ही होनहार और खुशदिल स्वभाव का लड़का था। रघुवीर सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले गुरभेज एक सड़क दुर्घटना में गंभीर जख्मी भी हुआ था। 3 दिन पहले उसका फोन भी आया था और बहुत खुश था। आज उनके पास सूचना आई कि गुरभेज सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि, मैंने अपने छोटे बेटे की शादी तय कर दी थी तथा गुरभेज कह रहा था कि पापा मैं शादी में जरूर आऊंगा। उन्होंने बताया कि, परिवार के सभी सदस्य उसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। गुरभेज की माता जी अपने बेटे की मौत की खबर सुन सदमे में है। मृतक गुरभेज के पिता ने बताया कि उनका छोटा बेटा कैनेडा में रहता है। वह अपने भाई की मौत की खबर मिलने के बाद अमेरिका चला गया है। वहां जानकर पता चलेगा कि गुरभेज की मृतक देह भारत लाई जाएगी या फिर उसका अंतिम संस्कार अमेरिका में ही किया जाएगा।
पंजाब दौरे पर मल्लिकार्जुन खड़गे:फरीदकोट में जनसभा को करेंगे संबोधित, अमृतसर में मीडिया से होंगे रुबरु
पंजाब दौरे पर मल्लिकार्जुन खड़गे:फरीदकोट में जनसभा को करेंगे संबोधित, अमृतसर में मीडिया से होंगे रुबरु ऑल इंडिया कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज पंजाब दौरे पर हैं। कुछ ही देर में वे अमृतसर में पत्रकार वार्ता करने जा रहे हैं। जिसके बाद वे फरीदकोट के लिए रवाना हो जाएंगे। फरीदकोट के कोटकपूरा में उनकी जनसभा हैं, जहां वे पंजाब के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। मल्लिकार्जुन खड़ेगे अमृतसर में पहुंचकर पंजाब के लिए कांग्रेस की नीतियों का प्रचार करेंगे। वे कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर चर्चा करेंगे और पंजाब व किसानों के लिए उनके लिए गए फैसलों के बारे में भी बताएंगे। वहीं खड़गे फरीदकोट पहुंचे रहे हैं। फरीदकोट पिछले व इन चुनावों में स्टार सीट रही है। यहां मोहम्मद सादिक मौजूदा सांसद हैं, लेकिन कांग्रेस ने स्टार उम्मीदवार, आम आदमी पार्टी के करमजीत अनमोल व भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस, के सामने नॉन स्टॉर उम्मीदवार अमरजीत कौर साहोके को मैदान में उतारा है।