खन्ना के पीरखाना रोड पर रहने वाली एक महिला ने अपने मायके घर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले महिला ने अपने मोबाइल में एक वीडियो बनाया। जिसमें सात लोगों को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया। मृतका की पहचान संजना रानी (28) के तौर पर हुई। वह समराला के गांव बरमा में शादीशुदा थी। पुलिस के पास दर्ज कराए बयानों में जोध सिंह ने बताया कि उसकी बेटी संजना रानी की पहली शादी से तीन बच्चे हैं। तलाक के बाद करीब दो महीने पहले ही संजना की दूसरी शादी बरमा गांव में विक्की के साथ हुई थी। संजना पहली शादी से बच्चों को अपने साथ रखना चाहती थी, लेकिन ससुराल वाले इसका विरोध करते थे। संजना की मां सुनीता रानी भी उसके ससुराल वालों का साथ देती थी। इस बात को लेकर घर में कलेश रहता था। तकरार के बाद मायके घर आई संजना जोध सिंह के अनुसार, करीब चार दिन पहले ससुराल घर में संजना का तकरार हुआ और वह मायके घर खन्ना आ गई। घर से उसे नाती का फोन आया कि मम्मी (संजना) ने फंदा लगा लिया है। वह तुरंत घर गया तो देखा कि संजना पंखे से लटक रही थी। वह अपनी बेटी को उतार सिविल अस्पताल लेकर गए। तब तक संजना की मौत हो गई थी। जब उसने अपनी बेटी संजना का मोबाइल चेक किया तो उसमें वीडियो बनाई हुई थी। वीडियो में संजना अपनी खुदकुशी के लिए अपने पति विक्की, ससुर बूटा सिंह, सास कमला, विक्की की बुआ, संदीप, अभिषेक और अपनी माता सुनीता रानी को जिम्मेदार ठहरा रही है। सिटी थाना 2 में केस दर्ज सिटी थाना 2 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृतका के पिता जोध सिंह के बयानों और वीडियो के आधार पर संजना के पति विक्की, ससुर बूटा सिंह, सास कमला, विक्की की बुआ, संदीप, अभिषेक और माता सुनीता रानी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को खन्ना सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया गया। खन्ना के पीरखाना रोड पर रहने वाली एक महिला ने अपने मायके घर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले महिला ने अपने मोबाइल में एक वीडियो बनाया। जिसमें सात लोगों को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया। मृतका की पहचान संजना रानी (28) के तौर पर हुई। वह समराला के गांव बरमा में शादीशुदा थी। पुलिस के पास दर्ज कराए बयानों में जोध सिंह ने बताया कि उसकी बेटी संजना रानी की पहली शादी से तीन बच्चे हैं। तलाक के बाद करीब दो महीने पहले ही संजना की दूसरी शादी बरमा गांव में विक्की के साथ हुई थी। संजना पहली शादी से बच्चों को अपने साथ रखना चाहती थी, लेकिन ससुराल वाले इसका विरोध करते थे। संजना की मां सुनीता रानी भी उसके ससुराल वालों का साथ देती थी। इस बात को लेकर घर में कलेश रहता था। तकरार के बाद मायके घर आई संजना जोध सिंह के अनुसार, करीब चार दिन पहले ससुराल घर में संजना का तकरार हुआ और वह मायके घर खन्ना आ गई। घर से उसे नाती का फोन आया कि मम्मी (संजना) ने फंदा लगा लिया है। वह तुरंत घर गया तो देखा कि संजना पंखे से लटक रही थी। वह अपनी बेटी को उतार सिविल अस्पताल लेकर गए। तब तक संजना की मौत हो गई थी। जब उसने अपनी बेटी संजना का मोबाइल चेक किया तो उसमें वीडियो बनाई हुई थी। वीडियो में संजना अपनी खुदकुशी के लिए अपने पति विक्की, ससुर बूटा सिंह, सास कमला, विक्की की बुआ, संदीप, अभिषेक और अपनी माता सुनीता रानी को जिम्मेदार ठहरा रही है। सिटी थाना 2 में केस दर्ज सिटी थाना 2 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृतका के पिता जोध सिंह के बयानों और वीडियो के आधार पर संजना के पति विक्की, ससुर बूटा सिंह, सास कमला, विक्की की बुआ, संदीप, अभिषेक और माता सुनीता रानी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को खन्ना सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में युवक की पिटाई:स्कूटी चोरी कर भाग रहा था, घर में घुसने नहीं देते परिवार वाले, नशे की पूर्ति के लिए चुराई
फाजिल्का में युवक की पिटाई:स्कूटी चोरी कर भाग रहा था, घर में घुसने नहीं देते परिवार वाले, नशे की पूर्ति के लिए चुराई फाजिल्का के जलालाबाद में स्थानीय लोगों ने स्कूटी चोरी करके भाग रहे युवक को पीछा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। लोगों का कहना है कि एक लाख की स्कूटी है जो उक्त नौजवान द्वारा चोरी कर महज 5 या 10 हजार में बेच दी जाएगी l जिस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए l जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सतराज ने बताया कि जलालाबाद के बाजार में पेस्टीसाइड की दुकान के बाहर एक एक्टिवा खड़ी थी। जिसे आरोपी युवक ने चोरी कर ले गया l जैसे ही मालिक को इसकी भनक लगी तो सभी ने उसका पीछा किया और नए बन रहे मिड्डा अस्पताल के नजदीक लोगों की सहायता से आरोपी को काबू कर लिया गया l जिसे पकड़ वापस पेस्टिसाइड की दुकान लाया गया है और उसकी जमकर पिटाई की गई है l नशे की पूर्ति के लिए चोरी फिलहाल पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उधर, पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसका नाम बलदेव है जो गांव मूसा का रहने वाला है l उसके पारिवारिक लोग उसे घर में दाखिल नहीं होने दे रहे l जिस वजह से वह परेशान है और नशे का आदी है l नशे की पूर्ति के लिए उसके पास पैसे नहीं थे l जिसके चलते उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया l
लुधियाना में जज के गनमैन ने की फायरिंग:पड़ोसी बाप-बेटे को मारी गोलियां, गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, आरोपी समराला में तैनात
लुधियाना में जज के गनमैन ने की फायरिंग:पड़ोसी बाप-बेटे को मारी गोलियां, गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, आरोपी समराला में तैनात माछीवाड़ा साहिब के नजदीकी गांव पंजेटा में जज के गनमैन द्वारा फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोसी बाप-बेटे पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। घायल बाप बेटे को समराला के सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान जगदीप सिंह और उसके बेटे रमनप्रीत सिंह निवासी पंजेटा के तौर पर हुई। पहले चढ़ाई गाड़ी, फिर मारी गोलियां रमनप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी पवित्र सिंह उनका पड़ोसी है। जो पंजाब पुलिस में कांस्टेबल है और समराला में तैनात एक जज का गनमैन है। रमनप्रीत के अनुसार, वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल सवार होकर जा रहा था तो पवित्र सिंह ने गाड़ी से टक्कर मारकर उन्हें खेतों में गिरा दिया और फिर दो फायर किए। इसके बाद पवित्र सिंह फरार हो गया। जब वह खेतों में अपने पिता जगदीप सिंह के पास गया और उसके पिता उसे अस्पताल भर्ती कराने जाने लगे तो रास्ते में फिर पवित्र सिंह ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। फायरिंग के दौरान लगी गोली आरोप है कि, उसने अपने सरकारी पिस्तौल से फायर किए। उसे दो गोलियां लगीं। उसके पिता जगदीप सिंह के सिर में पिस्तौल मारा गया। जब उन्होंने पवित्र से पिस्तौल पकड़ने की कोशिश की तो उसने फिर गोली चलाई। वहां लोग इक्कठे हो गए। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। रमनप्रीत सिंह के पिता जगदीप सिंह ने कहा कि उनकी पवित्र सिंह से कोई रंजिश नहीं है। फिर भी न जाने उसने क्यों फायरिंग की। बेटे के सिर में गोली लगी सिविल अस्पताल के डॉक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि रमनप्रीत सिंह के सिर में गोली लगी है। उसके पिता जगदीप सिंह के सिर में चोट है। दोनों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। कूमकलां के एसएचओ जगदेव सिंह ने कहा कि घायलों के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फाजिल्का में 700 रुपए के लिए झगड़ा:युवक ने किया हंगामा, दो भाईयों पर बोला हमला; परिवार में हुई थी बुजुर्ग की मौत
फाजिल्का में 700 रुपए के लिए झगड़ा:युवक ने किया हंगामा, दो भाईयों पर बोला हमला; परिवार में हुई थी बुजुर्ग की मौत फाजिल्का के गांव चूहड़ीवाला धन्ना में 700 रुपए को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें दो भाई जख्मी हुए है जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l आरोप है कि नशे की हालत ने आए एक युवक ने दोनों भाईयों पर हमला किया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है l अस्पताल में भर्ती गांव चूहड़ीवाला गन्ना निवासी घायल राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसके चाचा के लड़के के साथ गांव के नौजवान सोनू का पैसों का लेनदेन था l उनके घर पर हुई बुजुर्ग की मौत के दौरान परिवार बैठा था कि सोनू ने आकर हंगामा कर दिया और उनके साथ गली में झगड़ा कर उन्हें जख्मी कर दियाl युवक ने नशे की हालत में किया विवाद आरोप है कि नशे की हालत में आए युवक ने उनके साथ मारपीट की है l राजेंद्र के चाचा श्यामलाल का कहना है कि घर पर उसके भाई की मौत हुई है l शोक के चलते सारा परिवार बैठा हुआ था l तभी सोनू आया जिसने उसके लड़के से रुपए लेने को कहा l हालांकि उन्होंने उसके पैसे लौटाने की बात भी कही l उनका आरोप है कि नशे की हालत में आए उक्त नौजवान ने उनके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया और जिस दौरान दो लोग राजिंदर कुमार और राजकुमार घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के सोनू का कहना है कि उसके भाई ने उक्त परिवार के लड़के से रुपए लेने थे l वह रुपए लेने के लिए वह गया था और परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया l उसका कहना है कि उसने किसी के साथ मारपीट नहीं की बल्कि उसे चोट लगी हैं और उक्त परिवार में बुजुर्ग की मौत होने के चलते वह अस्पताल में दाखिल नहीं हुआ l फिलहाल इस सारे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है l