पंजाब में डेरा प्रेमी मोहिंदर पाल सिंह बिट्टू हत्याकांड मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने आज शुक्रवार को पूर्व IG रणबीर सिंह खटड़ा समेत पुरानी SIT से 2 घंटे तक पूछताछ की है। साथ ही उनसे 24 जुलाई तक जवाब दाखिल करने को कहा है। पूर्व IG खटड़ा से चंडीगढ़ स्थित पुलिस मुख्यालय में आज पूछताछ हुई। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ दोपहर 2 बजे से सवा 4 बजे के बीच हुई है। एडीजीपी एएस राय की अगुवाई वाली एसआईटी ने उनसे पूछताछ की । इसलिए पूछताछ के लिए बुलाया गया था पूर्व IG खटड़ा ने बातचीत में बताया कि बेअदबी कांड के आरोपी मोहिंदर पाल सिंह बिट्टू के परिवार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक रिट दायर की थी। उस रिट पर एक SIT बनाई गई थी। इस SIT के प्रमुख एडीजीपी एएस राय है। उस SIT ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। खटड़ा ने बताया वह उस SIT की अगुवाई कर रहे थे, जिसने बेअदबी से जुड़े केस सुलझाए थे। 2 साल पहले भी दर्ज करवाए थे बयान खटड़ा ने बताया कि 2 साल पहले भी अपने बयान दर्ज किए थे। वहीं, अब अपने बयान दर्ज करवाए हैं। याद रहे कि मोहिंदर पाल सिंह बिट्टू बेअदबी केस का आरोपी था। खटड़ा वाली एसआसईटी ने उसे गिरफ्तार किया था। नाभा जेल जून 2019 को उसकी हत्या कर दी थी। इसी मामले में उसके परिवार की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी। इस याचिका में उन्होंने बिट्टू को बेकसूर बताते हुए सारे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी। खटड़ा ने कुछ दिन पहल अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से भी मुलाकात की थी। पंजाब में डेरा प्रेमी मोहिंदर पाल सिंह बिट्टू हत्याकांड मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने आज शुक्रवार को पूर्व IG रणबीर सिंह खटड़ा समेत पुरानी SIT से 2 घंटे तक पूछताछ की है। साथ ही उनसे 24 जुलाई तक जवाब दाखिल करने को कहा है। पूर्व IG खटड़ा से चंडीगढ़ स्थित पुलिस मुख्यालय में आज पूछताछ हुई। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ दोपहर 2 बजे से सवा 4 बजे के बीच हुई है। एडीजीपी एएस राय की अगुवाई वाली एसआईटी ने उनसे पूछताछ की । इसलिए पूछताछ के लिए बुलाया गया था पूर्व IG खटड़ा ने बातचीत में बताया कि बेअदबी कांड के आरोपी मोहिंदर पाल सिंह बिट्टू के परिवार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक रिट दायर की थी। उस रिट पर एक SIT बनाई गई थी। इस SIT के प्रमुख एडीजीपी एएस राय है। उस SIT ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। खटड़ा ने बताया वह उस SIT की अगुवाई कर रहे थे, जिसने बेअदबी से जुड़े केस सुलझाए थे। 2 साल पहले भी दर्ज करवाए थे बयान खटड़ा ने बताया कि 2 साल पहले भी अपने बयान दर्ज किए थे। वहीं, अब अपने बयान दर्ज करवाए हैं। याद रहे कि मोहिंदर पाल सिंह बिट्टू बेअदबी केस का आरोपी था। खटड़ा वाली एसआसईटी ने उसे गिरफ्तार किया था। नाभा जेल जून 2019 को उसकी हत्या कर दी थी। इसी मामले में उसके परिवार की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी। इस याचिका में उन्होंने बिट्टू को बेकसूर बताते हुए सारे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी। खटड़ा ने कुछ दिन पहल अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से भी मुलाकात की थी। पंजाब | दैनिक भास्कर
