Bihar News: ‘घर खाली नहीं किए तो जान से हाथ धो बैठोगे’, मुंगेर में RJD नेता को जान से मारने की मिली धमकी

Bihar News: ‘घर खाली नहीं किए तो जान से हाथ धो बैठोगे’, मुंगेर में RJD नेता को जान से मारने की मिली धमकी

<p><strong>Munger RJD Leader Threat To Kill:</strong> मुंगेर के बेलन बाजार स्थित अपने आवास पर शुक्रवार (19 जुलाई) को आरजेडी महानगर अध्यक्ष सैयद जुनैद मखमूर ने&nbsp; प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जहां उन्होंने कहा कि जिला महानगर प्रधान महासचिव को उनके मकान मालिक ने जान से मारने की धमकी दी है. इसे लेकर पुलिस अच्छी तरह जांच करे और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हो.&nbsp;</p>
<p><strong>मुंगेर में आरजेडी नेता को मिली धमकी</strong></p>
<p>दरअसल मुंगेर के मंगल बाजार मोहल्ले में चार सालों से किराए में मकान लेकर रह रहे आरजेडी के महानगर प्रधान महा सचिव राज रमण से किसी बात को लेकर उनके मकान मालिक दवेंद्र कुमार सिंह और उनके परिवार वालों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद मकान मालिक &nbsp;देवेंद्र कुमार सिंह के परिवार वालो ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी, जिसके बाद प्रधान महासचिव ने इस मामले को लेकर वासुदेवपुर थाना में आवेदन देकर पुलिस से जानमाल की गुहार लगाई.</p>
<p>इसी मामले को लेकर जिला आरजेडी महानगर अध्यक्ष सैयद जुनैद मखमूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि आरजेडी के महानगर प्रधान सचिव राज रमण किराए के मकान में रहते हैं, जंहा मकान मालिक ने उनसे अभद्र व्यवहार के साथ घर खाली करने की धमकी दी जो गलत है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रधान महासचिव ने वासुदेवपुर थाना में आवेदन दिया है. हम लोगों की मांग है कि पुलिस इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे.</p>
<p>वहीं, आरजेडी के पूव प्रवक्ता मंटू शर्मा ने कहा कि इस इस सुशासन की सरकार में जब से नया कानून आया है, उतना ही क्राइम का ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है. आए दिन जिले में डबल मर्डर हो रहा है. लूट बंद घरों में चोरी रंगदारी का मामला बढ़ गया है. अपराधियों में पुलिस का डर दिखता ही नहीं है. अपराधी बढ़ चढ़ कर घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटा हुए हैं और अब हमारे पार्टी के प्रधान महासचिव को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.</p>
<p>उन्होंने कहा कि हम जानते हैं जिसका घर होता है. उसी का होता है, लेकिन घर खाली कराने का तरीका प्रेम पूर्वक होना चाहिए. कुछ समय दिया जाता है ना कि डरा धमका कर घर खाली कराया जाता है. पुलिस इसकी जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करे और जान माल की सुरक्षा दे.</p>
<p><strong>मामले में क्या बोले आरजेडी नेता?</strong></p>
<p>वहीं राज रमण ने कहा कि हम देवेंद्र सिंह के मकान मंगल बाज़ार मोहल्ले में चार सालों से रह रहे हैं, हम दोनों के बीच एक पारिवारिक रिश्ता है, मगर एक दिन कुछ अपराधी तत्व व्यक्ति ने मुझे घर खाली कराने को लेकर धमकी दी. हमने उस बात को नजरअंदाज किया, मगर कुछ दिन पूर्व देवेन्द्र अपने पुत्र और पत्नी के साथ मेरे घर पर धमक गए और अभद्र व्यवहार करते हुए गली गलौज की. उनकी पत्नी और पुत्र ने हमे जान से मारने की धमकी दे डाली. कहा अगर जल्द घर खाली नहीं किए तो तुम अपने जान से हाथ धो बैठोगे.</p>
<p>राज रमण ने कहा कि हम घर में सिर्फ पति पत्नी रहते हैं. हमे दो बेटी है, जो बाहर पढ़ती है. हमारे साथ देवेंद्र सिंह ने जो घटना किया उससे हम सहमे डरे हुए हैं. हमारे साथ जो भी घटना घटी वह सभी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करे. मेरे और मेरे परिवार की जान माल की सुरक्षा प्रदान करे.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rjd-leader-mrityunjay-tiwari-on-samrat-chaudhary-over-lalu-family-murderer-of-mukesh-sahani-father-ann-2741214″>Bihar Politics: ‘अपराध से बिहार कराह रहा, NDA के लोग लालू-तेजस्वी चालीसा पढ़ रहे हैं’, सम्राट चौधरी पर मृत्युंजय तिवारी का पलटवार</a></strong></p> <p><strong>Munger RJD Leader Threat To Kill:</strong> मुंगेर के बेलन बाजार स्थित अपने आवास पर शुक्रवार (19 जुलाई) को आरजेडी महानगर अध्यक्ष सैयद जुनैद मखमूर ने&nbsp; प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जहां उन्होंने कहा कि जिला महानगर प्रधान महासचिव को उनके मकान मालिक ने जान से मारने की धमकी दी है. इसे लेकर पुलिस अच्छी तरह जांच करे और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हो.&nbsp;</p>
<p><strong>मुंगेर में आरजेडी नेता को मिली धमकी</strong></p>
<p>दरअसल मुंगेर के मंगल बाजार मोहल्ले में चार सालों से किराए में मकान लेकर रह रहे आरजेडी के महानगर प्रधान महा सचिव राज रमण से किसी बात को लेकर उनके मकान मालिक दवेंद्र कुमार सिंह और उनके परिवार वालों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद मकान मालिक &nbsp;देवेंद्र कुमार सिंह के परिवार वालो ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी, जिसके बाद प्रधान महासचिव ने इस मामले को लेकर वासुदेवपुर थाना में आवेदन देकर पुलिस से जानमाल की गुहार लगाई.</p>
<p>इसी मामले को लेकर जिला आरजेडी महानगर अध्यक्ष सैयद जुनैद मखमूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि आरजेडी के महानगर प्रधान सचिव राज रमण किराए के मकान में रहते हैं, जंहा मकान मालिक ने उनसे अभद्र व्यवहार के साथ घर खाली करने की धमकी दी जो गलत है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रधान महासचिव ने वासुदेवपुर थाना में आवेदन दिया है. हम लोगों की मांग है कि पुलिस इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे.</p>
<p>वहीं, आरजेडी के पूव प्रवक्ता मंटू शर्मा ने कहा कि इस इस सुशासन की सरकार में जब से नया कानून आया है, उतना ही क्राइम का ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है. आए दिन जिले में डबल मर्डर हो रहा है. लूट बंद घरों में चोरी रंगदारी का मामला बढ़ गया है. अपराधियों में पुलिस का डर दिखता ही नहीं है. अपराधी बढ़ चढ़ कर घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटा हुए हैं और अब हमारे पार्टी के प्रधान महासचिव को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.</p>
<p>उन्होंने कहा कि हम जानते हैं जिसका घर होता है. उसी का होता है, लेकिन घर खाली कराने का तरीका प्रेम पूर्वक होना चाहिए. कुछ समय दिया जाता है ना कि डरा धमका कर घर खाली कराया जाता है. पुलिस इसकी जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करे और जान माल की सुरक्षा दे.</p>
<p><strong>मामले में क्या बोले आरजेडी नेता?</strong></p>
<p>वहीं राज रमण ने कहा कि हम देवेंद्र सिंह के मकान मंगल बाज़ार मोहल्ले में चार सालों से रह रहे हैं, हम दोनों के बीच एक पारिवारिक रिश्ता है, मगर एक दिन कुछ अपराधी तत्व व्यक्ति ने मुझे घर खाली कराने को लेकर धमकी दी. हमने उस बात को नजरअंदाज किया, मगर कुछ दिन पूर्व देवेन्द्र अपने पुत्र और पत्नी के साथ मेरे घर पर धमक गए और अभद्र व्यवहार करते हुए गली गलौज की. उनकी पत्नी और पुत्र ने हमे जान से मारने की धमकी दे डाली. कहा अगर जल्द घर खाली नहीं किए तो तुम अपने जान से हाथ धो बैठोगे.</p>
<p>राज रमण ने कहा कि हम घर में सिर्फ पति पत्नी रहते हैं. हमे दो बेटी है, जो बाहर पढ़ती है. हमारे साथ देवेंद्र सिंह ने जो घटना किया उससे हम सहमे डरे हुए हैं. हमारे साथ जो भी घटना घटी वह सभी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करे. मेरे और मेरे परिवार की जान माल की सुरक्षा प्रदान करे.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-rjd-leader-mrityunjay-tiwari-on-samrat-chaudhary-over-lalu-family-murderer-of-mukesh-sahani-father-ann-2741214″>Bihar Politics: ‘अपराध से बिहार कराह रहा, NDA के लोग लालू-तेजस्वी चालीसा पढ़ रहे हैं’, सम्राट चौधरी पर मृत्युंजय तिवारी का पलटवार</a></strong></p>  बिहार MP News: एमपी में BJP का बढ़ा कुनबा, जयस संस्थापक महेंद्र कन्नौज समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल