देखिए CM साहब! नालंदा में बिजली कटी तो खुले मैदान में पढ़ाई शुरू, शिक्षिका ने पेड़ को बना दिया ब्लैकबोर्ड देखिए CM साहब! नालंदा में बिजली कटी तो खुले मैदान में पढ़ाई शुरू, शिक्षिका ने पेड़ को बना दिया ब्लैकबोर्ड बिहार बाबा काशी विश्वनाथ के अब ऑनलाइन भी होंगे दर्शन, शिवरात्रि से शुरू होगी शिव भक्तों के लिए सुविधा
Related Posts
प्रतापगढ़ में डंडा लेकर दौड़ीं मां यशोदा:कान्हा जैसे सजे बाबा विश्वनाथ, यूपी में जन्माष्टमी के 10 खास VIDEO
प्रतापगढ़ में डंडा लेकर दौड़ीं मां यशोदा:कान्हा जैसे सजे बाबा विश्वनाथ, यूपी में जन्माष्टमी के 10 खास VIDEO यूपी में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। पूरब से लेकर पश्चिम तक कान्हा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सबसे बड़ा उत्सव मथुरा में हुआ। इसके अलावा कानपुर, प्रतापगढ़ और गोरखपुर समेत सभी जिलों में रात 12 बजते ही भगवान कृष्ण ने जन्म लिया। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ कृष्ण जैसे सजे-धजे नजर आए। प्रतापगढ़ के मनगढ़ मंदिर में कृष्ण की लीलाओं पर झांकी ने सबका मनमोह लिया। आगरा में विदेशी जोड़े ने कान्हा का आशीर्वाद लिया। गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण का अभिषेक किया और बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के चुनिंदा वीडियो देखने के लिए नीचे के ब्लॉग पर क्लिक कीजिए…
होशियारपुर के वकीलों ने की हड़ताल:कोर्ट में नहीं हो सका कोई कामकाज, एडवोकेट पर केस दर्ज किए जाने का विरोध
होशियारपुर के वकीलों ने की हड़ताल:कोर्ट में नहीं हो सका कोई कामकाज, एडवोकेट पर केस दर्ज किए जाने का विरोध पंजाब के होशियारपुर में दसूआ थाना पुलिस द्वारा एक वकील के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में होशियारपुर बार एसोसिएशन के आह्वान पर सभी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। इस दौरान वकीलों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। मामले को लेकर जिला बार एसोसिएशन की एक बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बार एसोसिएशन के प्रधान रणजीत कुमार ने कहा कि तरनजीत सिंह कंग एडवोकेट का पक्ष सुने बगैर दसूआ पुलिस द्वारा जो मुकदम्मा दर्ज किया गया है वो सरासर गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी बार एसोसिएशन सामूहिक रूप से निंदा करती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस केस को जल्द से जल्द वापस लिया जाए। इस अवसर पर श्रीमती रजनी नंदा महासचिव, नवजोत मान उपाध्यक्ष, निपुण पराशर सचिव, रोमन सभरवाल कोषाध्यक्ष, अंजू बाला, मनोज शर्मा, मुनीश रहलान, विशाल शर्मा, गुरिंदर हीर, सुरिंदर सिंह, जिन्नत भाटिया, आकाशदीप भट्टी, दिनेश वाली, राकेश कुमार, राजविंदर कौर, मोनिका, श्रुति सैनी, जसविंदर सिंह, कैलाश, विक्रम मनोज वर्मा, मनोज नागपाल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
खन्ना में जामुन तोड़ रहे बच्चे की मौत:30 फुट ऊंचे पेड़ से गिरा, बिना बताए निकला था घर से; सिर में गंभीर चोट
खन्ना में जामुन तोड़ रहे बच्चे की मौत:30 फुट ऊंचे पेड़ से गिरा, बिना बताए निकला था घर से; सिर में गंभीर चोट खन्ना के ललहेड़ी रोड क्षेत्र में पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहे 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। करीब 30 फीट की ऊंचाई से बच्चा सीधे नीचे आ गिरा। सिर में गंभीर चोट के चलते हालत नाजुक बन गई। परिवार के लोग बच्चे को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे] लेकिन डाक्टर उसे बचा नहीं सके। अस्पताल में कुछ ही मिनटों बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान आनंद कुमार (12) निवासी दशमेश नगर ललहेड़ी रोड खन्ना के तौर पर हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल घटना के बाद सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर ही परिजन विलाप करने लगे। बच्चे के माता पिता और अन्य परिजनों का हाल देखकर अन्य लोगों की आंखों से भी आंसू टपकने लगे। आनंद की मां रोते हुए यही बात दोहरा रही थीं कि मेरा बच्चा लौटा दो…..। परिजन उसे ढांढस बंधा रहे थे। उन्हें हौसला देकर चुप कराने की कोशिश कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि उनके घर के पास खेतों में मोटर है। वहां पर जामुन का पेड़ लगा है। इस पेड़ से बच्चे जामुन तोड़ते रहते हैं। आनंद जामुन तोड़ने के लिए घर से निकला और किसी को नहीं बताया। वहां पेड़ से गिरकर मौत हो गई। बच्चे की हालत काफी नाजुक थी सिविल अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा. अमरदीप कौर ने बताया कि जब बच्चे को अस्पताल लाया गया तो हालत काफी नाजुक थी। उन्होंने अपनी तरफ से काफी प्रयास किए, लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका। बच्चा करीब 25 से 30 फीट ऊंचाई से गिरा। जिस कारण गंभीर चोटें आईं।