अम्बाला | बीसी बाजार निवासी दलीप कुमार ने जीआरपी थाने में चोरी का केस दर्ज करवाया। शिकायत में दलीप ने बताया कि वह कैंट रेलवे स्टेशन पर काम करता है। 16 जुलाई की रात वह ड्यूटी गया और 17 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 8 बजे ड्यूटी खत्म कर वापस जाने लगा तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। उसने अपनी बाइक को स्टेशन पर पंजाब नेशनल बैंक के बाहर खड़ा किया था। अम्बाला | बीसी बाजार निवासी दलीप कुमार ने जीआरपी थाने में चोरी का केस दर्ज करवाया। शिकायत में दलीप ने बताया कि वह कैंट रेलवे स्टेशन पर काम करता है। 16 जुलाई की रात वह ड्यूटी गया और 17 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 8 बजे ड्यूटी खत्म कर वापस जाने लगा तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। उसने अपनी बाइक को स्टेशन पर पंजाब नेशनल बैंक के बाहर खड़ा किया था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

करनाल पहुंचे उड्डयन मंत्री कमल गुप्ता:डोमेस्टिक एयरपोर्ट की हवाई पट्टी और अस्पताल का किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की मीटिंग
करनाल पहुंचे उड्डयन मंत्री कमल गुप्ता:डोमेस्टिक एयरपोर्ट की हवाई पट्टी और अस्पताल का किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की मीटिंग हरियाणा के उड्डयन मंत्री कमल गुप्ता ने वीरवार को नेवल स्थित डोमेस्टिक एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का निरीक्षण किया और एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ बैठक की। वहां से निरीक्षण के बाद वह करनाल सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां पर उन्हें जो भी खामियां मिली, सिविल सर्जन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल में कर्मचारियों व डॉक्टरों में अफरा तफरी मची रही। बता दें कि, पिछले दिनों उन्होंने चंडीगढ़ और पिंजौर में भी ऐसे ही परियोजनाओं का निरीक्षण किया था। इस दौरान मंत्री कमल गुप्ता ने बताया कि उनकी सरकार का मुख्य उद्देश्य है हरियाणा को उड्डयन क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण इस मार्ग में एक महत्वपूर्ण कदम है, और क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। अंबाला का भी किया था निरीक्षण कमल गुप्ता ने इस योजना के तहत अंबाला और करनाल में एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का जायजा लिया है। कमल गुप्ता ने पूर्व CM व करनाल से सांसद मनोहर लाल को कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी। करनाल सांसद को कैबिनेट में मंत्री पद मिलने को करनालवासियों के लिए बड़ी सौगात बताया। कमल गुप्ता ने कहा कि कल पिंजौर में निरीक्षण किया था और आज अंबाला और करनाल का निरीक्षण हुआ है। अब देखना यह है कि यहां से फ्लाइट उड़ाने की कितनी संभावना है और कितनी जल्दी एयरपोर्ट शुरू हो सकता है। 2008 से चल रहा है हवाई अड्डा निर्माण प्रक्रिया की कवायद करनाल में घरेलू हवाई अड्डा निर्माण को लेकर कवायद वर्ष-2008 से चल रही है, अक्तूबर-2012 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यहां हवाई अड्डा बनाने की संभावनाएं तलाशीं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 8 नवंबर 2014 को नेवल हवाई पट्टी के विस्तार की घोषणा की थी। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करनाल में अपनी पहली जनसभा के दौरान सत्ता में आने पर हवाई अड्डे के निर्माण का एलान किया था, लेकिन नौ साल तक जमीन खरीद को लेकर कई अड़चनों के कारण परियोजना अटकी रही। बताया जा रहा है कि जमीन संबंधित अड़चने दूर हो चुकी है। इस हवाई पट्टी को 3 हजार फुट से बढ़ाकर 5 हजार फुट किया जाना है। माना जा रहा है कि इसके बाद यहां से बड़े हवाई जहाज भी उतर सकेंगे। एक्सटेंशन के साथ ही छोटे और मध्यम श्रेणी के जहाज यहां उतर सकेंगे। बेसिक, पार्किंग जोन, नाइट लैंडिंग, लाइट एमआरओ जैसी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। रात के समय भी विमानों का आवागमन होगा।

हरियाणा में EVM से ही होंगे बार एसोसिएशन चुनाव:चुनाव आयोग ने अर्जी को स्वीकार किया; कल मिलेंगी मशीनें, 28 फरवरी को है इलेक्शन
हरियाणा में EVM से ही होंगे बार एसोसिएशन चुनाव:चुनाव आयोग ने अर्जी को स्वीकार किया; कल मिलेंगी मशीनें, 28 फरवरी को है इलेक्शन हरियाणा में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव ईवीएम से ही होंगे। इसके लिए हरियाणा चुनाव आयोग ने बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चेयरमैन विजेंद्र सिंह अहलावत की भेजी अर्जी को स्वीकार कर लिया है। साथ ही उन जिला डीसी को भी मशीन उपलब्ध करवाने के निर्देश दे दिए गए है। ऐसे में कल यानी 25 फरवरी को डीसी, बार प्रधान एवं चुनाव टीम के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद संभावनाएं है कि मशीनें मिल जाएंगी। गौरतलब है कि प्रदेश में निकाय चुनाव के चलते जनवरी माह में चुनाव आयोग ने ईवीएम देने से साफ तौर पर मना कर दिया था। जिसके बाद बार में बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की तैयारियां शुरू कर दी गई थी। हालांकि आयोग की ओर से लिखे पत्र में 9 जिलों (पानीपत, रोहतक, पलवल, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, पंचकूला और सिरसा) को मशीन देने से मना किया गया था। लेकिन अब 6 जिलों को मशीन देने की सहमति दी है। ये 6 जिले गुरुग्राम, पानीपत, पंचकूला, सिरसा, फरीदाबाद व रोहतक है।

रेवाड़ी में 26 लाख 56 हजार कैश बरामद:राजस्थान, यूपी, दिल्ली के रहने वाले आरोपी; मजिस्ट्रेट के सामने जब्त किए
रेवाड़ी में 26 लाख 56 हजार कैश बरामद:राजस्थान, यूपी, दिल्ली के रहने वाले आरोपी; मजिस्ट्रेट के सामने जब्त किए रेवाड़ी में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 26 लाख 56 हजार रुपए जब्त किए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार की मौजूदगी में तलाशी के दौरान दो गाडियों से दो लोगों के कब्जे से रुपए पकड़े। गाड़ी चालक रूप चंद निवासी जड़थल गांव से 1 लाख 10 हजार, गाड़ी चालक जीतराम निवासी झड़का गांव जिला अलवर राजस्थान से 80 हजार रुपए की राशि बरामद की है। बावल पुलिस टीम ने खण्डोडा नाका पर चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी चालक शिव चरण के कब्जे से 2 लाख 65 हजार रुपए की राशि बरामद की है। तीन गाडियों से 3 लोगों के कब्जे से 3 लाख 21 हजार रुपए की राशि बरामद की है। गाड़ी चालक आशु निवासी कादला गांव जिला शामली यूपी के कब्जे से 61 हजार रुपए की राशि, गाड़ी चालक बलवंत निवासी शिमला, बहरोड़ राजस्थान से 60 हजार रुपए की राशी, गाड़ी चालक गुलशन निवासी संगम विहार दिल्ली से 2 लाख रुपए पकड़े। रोडहाई पुलिस टीम ने गुरावड़ा नाका पर पर चेकिंग के दौरान दो गाडियों से दो लोगों के कब्जे से 4 लाख रुपए की राशि बरामद की है। गाड़ी चालक पवन निवासी झुलझुली बाग नजबगढ़ दिल्ली से 3 लाख रुपए की राशी, गाड़ी चालक अंकुर निवासी माता गेट झज्जर से 1 लाख रुपए की राशी बरामद की। रामपुरा पुलिस ने सहारवास के नजदीक नारनौल रोड पर चेकिंग के दौरान के दौरान एक ब्रेज्जा गाड़ी चालक अकलेश निवासी शिकोपुर गांव जिला गुरुग्राम से 3 लाख 80 हजार रुपए की राशी बरामद की है।फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक जगदीश कुमार निवासी गांव चैहड जिला झुंझुनू राजस्थान और उमेद निवासी गांव डोयढइ से 11 लाख रुपए पकड़े।