नारनौंद में बुलेट बाइक का 52 हजार का चालान:4 युवक सवार थे, न हेलमेट न कागजात मिले; पटाखे बजे- प्रेशर हॉर्न लगा था

नारनौंद में बुलेट बाइक का 52 हजार का चालान:4 युवक सवार थे, न हेलमेट न कागजात मिले; पटाखे बजे- प्रेशर हॉर्न लगा था

हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद में ट्रैफिक पुलिस बुलेट बाइक से पटाखे वाले मनचलों पर विशेष नजर बनाए हुए है। शनिवार को बुलेट बाइक से पटाखे बजाने, प्रेशर हॉर्न बजाने, चार सवारियों सहित पकड़े जाने पर बुलेट बाइक का 52 हजार 500 रुपए का चालान काटा गया। साथ ही बाइक को इंपाउंड किया गया है। नारनौंद पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने पुलिस टीम के साथ शहर के जींद रोड स्थित खांडा मोड़ पर नाका लगाकर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान सुलचानी गांव के चार युवक एक बुलेट बाइक पर सवार होकर आए। पुलिस ने उनको रुकवाया और आरोपियों से बुलेट बाइक के कागजात मांगे। युवकों के पास बाइक के कोई कागजात नहीं मिले। वही बुलेट बाइक को चेक किया तो उसमें प्रेशर होने लगा हुआ था और बुलेट बाइक से पटाखे भी बज रहे थे। नारनौंद ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज रामनिवास ने बाइक को इंपाउंड कर दिया और उसका 52,500 का चालान काटा गया। उन्होंने बताया कि हर रोज विशेष अभियान चलाकर बुलेट पर पटाखे छोड़ने वालों के चालान किए जा रहे हैं। जो चालक अपनी गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगाए हुए है। वह उनको उतार ले अन्यथा उनका चालान करके गाड़ी को इंपाउंड किया जाएगा। हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद में ट्रैफिक पुलिस बुलेट बाइक से पटाखे वाले मनचलों पर विशेष नजर बनाए हुए है। शनिवार को बुलेट बाइक से पटाखे बजाने, प्रेशर हॉर्न बजाने, चार सवारियों सहित पकड़े जाने पर बुलेट बाइक का 52 हजार 500 रुपए का चालान काटा गया। साथ ही बाइक को इंपाउंड किया गया है। नारनौंद पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने पुलिस टीम के साथ शहर के जींद रोड स्थित खांडा मोड़ पर नाका लगाकर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान सुलचानी गांव के चार युवक एक बुलेट बाइक पर सवार होकर आए। पुलिस ने उनको रुकवाया और आरोपियों से बुलेट बाइक के कागजात मांगे। युवकों के पास बाइक के कोई कागजात नहीं मिले। वही बुलेट बाइक को चेक किया तो उसमें प्रेशर होने लगा हुआ था और बुलेट बाइक से पटाखे भी बज रहे थे। नारनौंद ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज रामनिवास ने बाइक को इंपाउंड कर दिया और उसका 52,500 का चालान काटा गया। उन्होंने बताया कि हर रोज विशेष अभियान चलाकर बुलेट पर पटाखे छोड़ने वालों के चालान किए जा रहे हैं। जो चालक अपनी गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगाए हुए है। वह उनको उतार ले अन्यथा उनका चालान करके गाड़ी को इंपाउंड किया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर