हिमाचल की बेटी तनुजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया ​​​​​​​डेब्यू​:एशिया-कप में 4 ओवर में 14 रन देकर झटका एक विकेट; CM ने दी बधाई

हिमाचल की बेटी तनुजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया ​​​​​​​डेब्यू​:एशिया-कप में 4 ओवर में 14 रन देकर झटका एक विकेट; CM ने दी बधाई

हिमाचल की बेटी तनुजा कंवर ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के डेब्यू मैच में 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर एक महत्वपूर्ण झटका। एशिया कप में ऑल राउंडर श्रेयंका पाटिल के हाथ में फ्रैक्चर के बाद मिले मौके को भुनाते हुए तनुजा ने यूएई के खिलाफ रविवार को दांबुला में खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया। तनुजा कंवर ने यूएई की कप्तान एशा रोहित को स्टंप आउट करवाया। तनुजा के पिता प्रताप सिंह कंवर ने बताया कि बेटी ने साल 2009 में क्रिकेट खेलना शुरू किया। वह अक्सर गांव में लड़कों के साथ खेलती थी। क्रिकेट में बेटी की रुचि को देखते हुए 2012-13 में उन्होंने तनुजा को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की धर्मशाला अकादमी भेजा। तनुजा ने यहां क्रिकेट की बारीकिया सीखी और आज भारतीय टीम का हिस्सा बनी हैं। तनुजा बाएं हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करती हैं। हिमाचल सीएम ने दी बधाई उन्होंने बताया कि 2021 में उनकी बेटी की भारतीय रेलवे में नौकरी लगी और ऊना में सेवारत्त है। चचेरी बहन अंबिका कंवर ने बताया कि तनुजा के भारतीय टीम में खेलने से गांव में खुशी का माहौल है। तनुजा कंवर शिमला जिला के बलग क्षेत्र के कुठार गांव की रहने वाली है। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर पोस्ट कर तनुजा कंवर के डेब्यू और शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दी है। भारतीय टीम में खेलने वाली हिमाचल की चौथी खिलाड़ी बनी तनुजा कंवर हिमाचल से भारतीय टीम के लिए खेलने वाली चौथी खिलाड़ी बन गई हैं। तनुजा से पहले सुषमा वर्मा, हरलीन दयोल और रेणुका सिंह ठाकुर भी भारतीय टीम से खेल चुकी हैं। तनुजा कंवर का जन्म 28 जनवरी, 1998 को हुआ। 26 साल की उम्र में तनुजा ने रविवार को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला। महिला प्रीमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन इससे पहले तनुजा ने महिला प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्हें 2023 में जायंट्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा था। डब्ल्यूपीएल के ऑक्शन से एक हफ्ते पहले उन्होंने वनडे ट्रॉफी के फाइनल में रेलवे के लिए 3 विकेट लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 18 विकेट लिए थे। वनडे ट्रॉफी में औसत 11.16 और इकॉनामी रेट सिर्फ 2.43 था। तनुजा ने 2024 डब्ल्यूपीएल सीजन के आठ मैचों में 10 विकेट लिए थे और उनका औसत 20.70 और इकॉनमी इकॉनामी रेट 7.13 रहा था। हिमाचल की बेटी तनुजा कंवर ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के डेब्यू मैच में 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर एक महत्वपूर्ण झटका। एशिया कप में ऑल राउंडर श्रेयंका पाटिल के हाथ में फ्रैक्चर के बाद मिले मौके को भुनाते हुए तनुजा ने यूएई के खिलाफ रविवार को दांबुला में खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया। तनुजा कंवर ने यूएई की कप्तान एशा रोहित को स्टंप आउट करवाया। तनुजा के पिता प्रताप सिंह कंवर ने बताया कि बेटी ने साल 2009 में क्रिकेट खेलना शुरू किया। वह अक्सर गांव में लड़कों के साथ खेलती थी। क्रिकेट में बेटी की रुचि को देखते हुए 2012-13 में उन्होंने तनुजा को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की धर्मशाला अकादमी भेजा। तनुजा ने यहां क्रिकेट की बारीकिया सीखी और आज भारतीय टीम का हिस्सा बनी हैं। तनुजा बाएं हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करती हैं। हिमाचल सीएम ने दी बधाई उन्होंने बताया कि 2021 में उनकी बेटी की भारतीय रेलवे में नौकरी लगी और ऊना में सेवारत्त है। चचेरी बहन अंबिका कंवर ने बताया कि तनुजा के भारतीय टीम में खेलने से गांव में खुशी का माहौल है। तनुजा कंवर शिमला जिला के बलग क्षेत्र के कुठार गांव की रहने वाली है। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर पोस्ट कर तनुजा कंवर के डेब्यू और शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दी है। भारतीय टीम में खेलने वाली हिमाचल की चौथी खिलाड़ी बनी तनुजा कंवर हिमाचल से भारतीय टीम के लिए खेलने वाली चौथी खिलाड़ी बन गई हैं। तनुजा से पहले सुषमा वर्मा, हरलीन दयोल और रेणुका सिंह ठाकुर भी भारतीय टीम से खेल चुकी हैं। तनुजा कंवर का जन्म 28 जनवरी, 1998 को हुआ। 26 साल की उम्र में तनुजा ने रविवार को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला। महिला प्रीमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन इससे पहले तनुजा ने महिला प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्हें 2023 में जायंट्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा था। डब्ल्यूपीएल के ऑक्शन से एक हफ्ते पहले उन्होंने वनडे ट्रॉफी के फाइनल में रेलवे के लिए 3 विकेट लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 18 विकेट लिए थे। वनडे ट्रॉफी में औसत 11.16 और इकॉनामी रेट सिर्फ 2.43 था। तनुजा ने 2024 डब्ल्यूपीएल सीजन के आठ मैचों में 10 विकेट लिए थे और उनका औसत 20.70 और इकॉनमी इकॉनामी रेट 7.13 रहा था।   हिमाचल | दैनिक भास्कर