हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ-साथ दूरदराज के इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चंबा के चुराह में बढ़ती ठंड के कारण पानी की पाइपें जमने लगी हैं। इस कारण लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। लाहौल स्पीति के ऊंचे इलाकों में बहता पानी जम रहा है। हालात ऐसे हैं कि 14 शहरों का पारा माइनस में चला गया है। मंडी के सुंदरनगर का न्यूनतम तापमान -0.2, भुंतर -0.1, कल्पा -4.1, ऊना -0.1, हमीरपुर -0.4, कुकुमसरी -7.8, नारकंडा -0.2, भरमौर -0.1, रिकांगपिओ -0.6, सियोबाग -1.4, बरठीं -0.9, समदो का तापमान -3.7 डिग्री तक गिर गया है। कड़ाके की ठंड के कारण लोग सुबह-शाम घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हालांकि दिन में अच्छी धूप खिलने से मौसम सुहाना हो रहा है। इसके चलते देशभर से हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे पर्यटक सुहावने मौसम का आनंद ले रहे हैं। 19 तक बारिश-बर्फबारी नहीं मौसम विभाग की माने तो 19 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहेगा। इससे दिन के वक्त लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। मगर मैदानी इलाकों में सुबह शाम कुछ दिन ठंड रहेगी। ऊंचे क्षेत्रों की कोल्ड वेव से मैदानी इलाकों में ठंड:श्रीवास्तव मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ऊंचे पहाड़ों से हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ चल रही है। इससे पहाड़ों से ज्यादा ठंड मैदानी इलाकों में पड़ रही है। हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ-साथ दूरदराज के इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चंबा के चुराह में बढ़ती ठंड के कारण पानी की पाइपें जमने लगी हैं। इस कारण लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। लाहौल स्पीति के ऊंचे इलाकों में बहता पानी जम रहा है। हालात ऐसे हैं कि 14 शहरों का पारा माइनस में चला गया है। मंडी के सुंदरनगर का न्यूनतम तापमान -0.2, भुंतर -0.1, कल्पा -4.1, ऊना -0.1, हमीरपुर -0.4, कुकुमसरी -7.8, नारकंडा -0.2, भरमौर -0.1, रिकांगपिओ -0.6, सियोबाग -1.4, बरठीं -0.9, समदो का तापमान -3.7 डिग्री तक गिर गया है। कड़ाके की ठंड के कारण लोग सुबह-शाम घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हालांकि दिन में अच्छी धूप खिलने से मौसम सुहाना हो रहा है। इसके चलते देशभर से हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे पर्यटक सुहावने मौसम का आनंद ले रहे हैं। 19 तक बारिश-बर्फबारी नहीं मौसम विभाग की माने तो 19 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहेगा। इससे दिन के वक्त लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। मगर मैदानी इलाकों में सुबह शाम कुछ दिन ठंड रहेगी। ऊंचे क्षेत्रों की कोल्ड वेव से मैदानी इलाकों में ठंड:श्रीवास्तव मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ऊंचे पहाड़ों से हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ चल रही है। इससे पहाड़ों से ज्यादा ठंड मैदानी इलाकों में पड़ रही है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में खाई में गिरी प्राइवेट बस:1 की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल, करसोग से आ रही थी, करंथल के पास हादसा
हिमाचल में खाई में गिरी प्राइवेट बस:1 की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल, करसोग से आ रही थी, करंथल के पास हादसा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के आनी में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक प्राइवेट बस के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बस में सवार लगभग 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। मृतकों की संख्या में अभी इजाफा हो सकता है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। सूचना के अनुसार, बस करसोग से आनी की तरफ जा रही थी और सुबह सवा 11 बजे के करीब हादसे का शिकार हो गई। बस में 20 से 25 सवारियां बताई जा रही है। यह हादसा आनी और शवाड़ के बीच करंथल में पेश आया। हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस सड़क से करीब 120 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मची। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अब घायलों को आनी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। खबर से जुड़ी डिटेल अपडेट की जा रही है यहां देखे हादसे से जुड़ी फोटो..
हिमाचल में इंटरनेशनल कुल्लू दशहरा:आज निकाली जाएगी दूसरी शोभायात्रा, सराज घाटी के देवी-देवता होंगे शामिल, राष्ट्रीय खेल महोत्सव का होगा आगाज
हिमाचल में इंटरनेशनल कुल्लू दशहरा:आज निकाली जाएगी दूसरी शोभायात्रा, सराज घाटी के देवी-देवता होंगे शामिल, राष्ट्रीय खेल महोत्सव का होगा आगाज हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के तीसरे दिन मंगलवार को नरसिंह भगवान की दूसरी जलेब निकाली जाएगी। दोपहर बाद होने वाली जलेब में रूपी रियासत सराज घाटी के दर्जन भर देवी-देवता शामिल होंगे और मेले में पहुंचे लोगों को अपना आशीर्वाद देंगे। इस जलेब में आगे-आगे नरसिंह भगवान की घोड़ी चलेगी। पीछे देवी-देवताओं की झांकियां और बीच में भगवान नरसिंह की पालकी चलेगी। पालकी में रूपी रियासत के राज घराना से संबंध रखने वाले रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह नरसिंह भगवान की निशानी ढाल लेकर सवार रहेंगे। कुल्लू की सांस्कृतिक धरोहर एवं राजा की जलेब का दशहरे में विशेष महत्व है। जलेब यानी राजा की शोभा यात्रा। इसमें हजारों लोग और देवलू (देवता के कारिंदे) पारंपरिक बाध्य यंत्रों की थाप पर नाचते-गाते हुए तय रूट पर आगे बढ़ते है और आखिर में उसी स्थान पर पहुंचते हैं जहां से यात्रा शुरू होती है। आज राष्ट्रीय स्तर की खेलों का आयोजन कुल्लू के रथ मैदान में आज राष्ट्रीय खेल उत्सव का शुभारंभ होगा। 18 तक चलने वाले राष्ट्रीय खेल में वॉलीबाल, कबड्डी, रस्सा कस्सी, बॉक्सिंग के मुकाबले खेले जाएंगे। यह मुकाबले महिला और पुरुष दोनों वर्ग में होंगे। इसके लिए देशभर के खिलाड़ी कुल्लू पहुंच चुके हैं। बीते रविवार को शुरू हो चुका इंटरनेशनल कुल्लू दशहरा 7 दिन तक चलने वाला अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा भगवान रघुनाथ जी की शोभायात्रा के साथ बीते रविवार को शुरू हो चुका है। इसमें 283 देवी-देवता भाग ले रहे हैं। साल 2017 में इस पर्व को अंतरराष्ट्रीय का दर्जा दिया गया। इस मेले के लिए बाह्य सराज, आनी, निरमंड और सैंज की शांघड़ घाटी के दूरस्थ इलाकों के देवी-देवता पैदल चल कर पहुंचते हैं।
हिमाचल HC के आदेशों से HPTDC कर्मचारियों में हड़कंप:होटल बंद करने से परेशान; शिमला में आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
हिमाचल HC के आदेशों से HPTDC कर्मचारियों में हड़कंप:होटल बंद करने से परेशान; शिमला में आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस हाईकोर्ट के हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के 18 होटल बंद करने के आदेशों से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। HPTDC कर्मचारी नौकरी को लेकर चिंतित है। राहत की बात यह है कि हाईकोर्ट ने HPTDC के 9 होटल को 31 मार्च 2025 तक खोलने की मोहलत दे दी है। मगर 9 होटल अभी भी ऐसे है जिन्हें परसो से बंद करना है। इससे इन होटलों के 200 से ज्यादा कर्मचारी परेशान है। निगम कर्मी खुद इस केस में रिव्यू पिटिशन फाइल करने जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को इनकी रिव्यू पिटिशन पर कोर्ट में सुनवाई हो। होटल बंद करने के आदेशों से परेशान कर्मचारी कुछ देर में शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी परेशानी मीडिया के समक्ष रखेंगे। बता दें कि बीते 20 नवंबर को हाईकोर्ट ने HPTDC घाटे में चल रहे और 40 प्रतिशत से कम ऑक्यूपेंसी वाले 18 होटल 25 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए है। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने निगम के प्रबंध निदेशक MD को इन होटलों को बंद करने संबंधी आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इन होटल को बंद करने के आदेश इनमें द पैलेस होटल चायल, होटल गीतांजलि डलहौजी, होटल बाघल दाड़लाघाट, होटल धौलाधार धर्मशाला, होटल कुणाल धर्मशाला, होटल कश्मीर हाउस धर्मशाला, होटल एप्पल ब्लॉसम फागू, होटल चंद्रभागा केलोंग, होटल देवदार खजियार, होटल गिरीगंगा खड़ापत्थर, होटल मेघदूत कियारीघाट, होटल सरवरी कुल्लू, होटल लॉग हट्स मनाली, होटल हडिम्बा कॉटेज मनाली, होटल कुंजुम मनाली, होटल भागसू मैक्लोडगंज, होटल द कैसल नग्गर और होटल शिवालिक परवाणू शामिल है। इन होटल को 31 मार्च तक की मोहलत हालांकि शुक्रवार को HPTDC की रिव्यू पिटिशन पर कोर्ट ने बंद किए 18 में से 9 होटल चायल, चंद्रभागा केलांग, खज्जियार, मेघदूत, लॉग होटल मनाली, कुंजम, भागसू, कैसल नागर और धौलाधार को 31 मार्च तक खुला रखने की इजाजत दे दी है। प्रदेश में HPTDC के 56 होटल प्रदेश में HPTDC के कुल 56 होटल चल रहे है। मगर ज्यादातर होटल कई सालों से घाटे में है। इससे निगम अपने कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर को पेंशन नहीं दे पा रहा। पेंशनर के सेवा लाभ का मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। इसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने यह फैसला सुनाया है।