हिमाचल के 14 शहरों में तापमान माइनस में:ठंड का कहर, पानी की पाइपें जमीं, अगले 5 दिनों तक बारिश-बर्फबारी की उम्मीद नहीं

हिमाचल के 14 शहरों में तापमान माइनस में:ठंड का कहर, पानी की पाइपें जमीं, अगले 5 दिनों तक बारिश-बर्फबारी की उम्मीद नहीं

हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ-साथ दूरदराज के इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चंबा के चुराह में बढ़ती ठंड के कारण पानी की पाइपें जमने लगी हैं। इस कारण लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। लाहौल स्पीति के ऊंचे इलाकों में बहता पानी जम रहा है। हालात ऐसे हैं कि 14 शहरों का पारा माइनस में चला गया है। मंडी के सुंदरनगर का न्यूनतम तापमान -0.2, भुंतर -0.1, कल्पा -4.1, ऊना -0.1, हमीरपुर -0.4, कुकुमसरी -7.8, नारकंडा -0.2, भरमौर -0.1, रिकांगपिओ -0.6, सियोबाग -1.4, बरठीं -0.9, समदो का तापमान -3.7 डिग्री तक गिर गया है। कड़ाके की ठंड के कारण लोग सुबह-शाम घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हालांकि दिन में अच्छी धूप खिलने से मौसम सुहाना हो रहा है। इसके चलते देशभर से हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे पर्यटक सुहावने मौसम का आनंद ले रहे हैं। 19 तक बारिश-बर्फबारी नहीं मौसम विभाग की माने तो 19 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहेगा। इससे दिन के वक्त लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। मगर मैदानी इलाकों में सुबह शाम कुछ दिन ठंड रहेगी। ऊंचे क्षेत्रों की कोल्ड वेव से मैदानी इलाकों में ठंड:श्रीवास्तव मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ऊंचे पहाड़ों से हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ चल रही है। इससे पहाड़ों से ज्यादा ठंड मैदानी इलाकों में पड़ रही है। हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ-साथ दूरदराज के इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चंबा के चुराह में बढ़ती ठंड के कारण पानी की पाइपें जमने लगी हैं। इस कारण लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। लाहौल स्पीति के ऊंचे इलाकों में बहता पानी जम रहा है। हालात ऐसे हैं कि 14 शहरों का पारा माइनस में चला गया है। मंडी के सुंदरनगर का न्यूनतम तापमान -0.2, भुंतर -0.1, कल्पा -4.1, ऊना -0.1, हमीरपुर -0.4, कुकुमसरी -7.8, नारकंडा -0.2, भरमौर -0.1, रिकांगपिओ -0.6, सियोबाग -1.4, बरठीं -0.9, समदो का तापमान -3.7 डिग्री तक गिर गया है। कड़ाके की ठंड के कारण लोग सुबह-शाम घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। हालांकि दिन में अच्छी धूप खिलने से मौसम सुहाना हो रहा है। इसके चलते देशभर से हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे पर्यटक सुहावने मौसम का आनंद ले रहे हैं। 19 तक बारिश-बर्फबारी नहीं मौसम विभाग की माने तो 19 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहेगा। इससे दिन के वक्त लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। मगर मैदानी इलाकों में सुबह शाम कुछ दिन ठंड रहेगी। ऊंचे क्षेत्रों की कोल्ड वेव से मैदानी इलाकों में ठंड:श्रीवास्तव मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ऊंचे पहाड़ों से हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ चल रही है। इससे पहाड़ों से ज्यादा ठंड मैदानी इलाकों में पड़ रही है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर