पंजाब में मोगा के बरनाला रोड गांव डाला के पास कार के आगे आवारा पशु आने से कार का संतुलन बिगड़ गया और फुटपाथ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले एक युवक की एक महीना पहले ही शादी हुई थी। थाना मेहना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव डाला के पास एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मोगा से गांव सिहना जा रहे थे कार सवार उन्होंने बताया कि कार में तीन युवक सवार थे, जो मोगा से गांव सिहना जा रहे थे। रास्ते में गांव डाला वाला के पास कार के आगे अचानक से आवारा पशु आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार फुटपाथ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार 26 वर्षीय वरिंदर दास तथा 26 वर्षीय सुखविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान वरिंदर दास की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पंजाब में मोगा के बरनाला रोड गांव डाला के पास कार के आगे आवारा पशु आने से कार का संतुलन बिगड़ गया और फुटपाथ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले एक युवक की एक महीना पहले ही शादी हुई थी। थाना मेहना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव डाला के पास एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मोगा से गांव सिहना जा रहे थे कार सवार उन्होंने बताया कि कार में तीन युवक सवार थे, जो मोगा से गांव सिहना जा रहे थे। रास्ते में गांव डाला वाला के पास कार के आगे अचानक से आवारा पशु आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार फुटपाथ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार 26 वर्षीय वरिंदर दास तथा 26 वर्षीय सुखविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान वरिंदर दास की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में टीचर की पिटाई से अस्पताल में भर्ती बच्ची:होमवर्क न करने पर दी सजा, माता-पिता घर लौटे तो बेहोश मिली
जालंधर में टीचर की पिटाई से अस्पताल में भर्ती बच्ची:होमवर्क न करने पर दी सजा, माता-पिता घर लौटे तो बेहोश मिली पंजाब के जालंधर में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने होमवर्क न करने पर दो बच्चों को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बच्ची को फिल्लौर से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद से बच्ची स्कूल जाने से कतरा रही है। यह घटना फिल्लौर के लसाड़ा गांव स्थित सरकारी स्कूल में हुई। फिल्लौर के सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 10 वर्षीय पच्ची के पिता रोहित ने मीडिया को बताया कि वह और उसकी पत्नी दोनों मजदूरी करके घर चलाते हैं। उनकी तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी तीसरी कक्षा में और बीच वाली पहली कक्षा में पढ़ती है। तीसरी बच्ची हमारे साथ घर पर ही रहती है। रोहित ने बताया- कल जब वह घर लौटा तो देखा कि बच्ची घर में बेहोश पड़ी थी। बच्ची की आंख और गर्दन पर निशान थे।
बेटी बोली- मैडम ने होमवर्क न करने पर पीटा रोहित ने जब पीड़ित बच्ची से प्यार से पूछताछ की तो पता चला कि स्कूल टीचर ने बच्चों को इसलिए पीटा है क्योंकि उन्होंने होमवर्क नहीं किया था। रात 9:30 बजे उन्होंने अपनी बेटी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची के गाल पर उंगलियों के निशान हैं और उसकी आंख के ऊपर डंडे से पिटाई के निशान भी हैं।
गुरदासपुर में शुगर मिल में लगी आग, VIDEO:फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने पाया काबू, तेज आंधी के कारण हुआ हादसा
गुरदासपुर में शुगर मिल में लगी आग, VIDEO:फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने पाया काबू, तेज आंधी के कारण हुआ हादसा गुरदासपुर के पनियार में एक शुगर मिल में देर रात तेज आंधी के कारण आग लग गई। जिससे मिल को 2 से ढाई लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही 3 से 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण आंधी बताया जा रहा है। शुगर मिल पनियार के जीएम सरबजीत हुंदल ने बताया कि देर रात आंधी के कारण शुगर मिल पनियार में अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि आग अंदर तक नहीं पहुंची, जिससे बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने बताया कि आग के कारण बाहर पड़ी लकड़ियां जल गई, जिससे मिल को करीब दो से ढाई लाख का नुकसान हुआ है। उधर, दीनानगर थाने को सूचना मिलते ही थाना प्रमुख हरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे और इस संबंध में तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची दमकल की 3 से 4 गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
लुधियाना में पुलिस कर्मचारी ने प्रमोट किया हथियार:फेसबुक पर पिस्टल दिखा शेयर की पोस्ट,पूर्व MLA का है गनमेन,CP-बोले-मामले को करेंगे वेरीफाई
लुधियाना में पुलिस कर्मचारी ने प्रमोट किया हथियार:फेसबुक पर पिस्टल दिखा शेयर की पोस्ट,पूर्व MLA का है गनमेन,CP-बोले-मामले को करेंगे वेरीफाई पंजाब के लुधियाना से एक पुलिस कर्मचारी की सोशल मीडिया फेसबुक पर वीडियो सामने आई है जिसमें वह गैंगस्टर थीम के एक गीत पर पिस्टल दिखा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद शहर में भी यह चर्चा छिड़ गई कि पुलिस कर्मचारी सरे-आम सोशल मीडिया पर बिना वर्दी पहने पिस्टल दिखा लोगों के बीच हथियार को प्रमोट कर रहा है। कांग्रेस के पूर्व MLA का है गनमेन पता चला है कि यह पुलिस कर्मचारी कांग्रेस के एक पूर्व MLA का गनमेन है। वह विधायक कुछ समय के लिए आम आदमी पार्टी में भी शामिल हो गया था लेकिन फिर उसने कांग्रेस में ही वापसी कर ली। कांग्रेसी MLA से भी बात करनी चाही लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। MLA के पी.ए ने यह कहकर पल्ला छाड़ दिया कि उसे पता नहीं है कि गनमेन उनके साथ लगा है या नहीं। पी.ए से बातचीत होने के कुछ ही मिनटों के बाद उस पुलिस कर्मचारी ने अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट हटा दी। B.J रंधावा नाम से है फेसबुक आई.डी जानकारी मुताबिक पुलिस कर्मचारी का नाम अपनी फेसबुर आई.डी B.J रंधावा नाम से बनाई है। उसने जो पिस्टल के साथ गीत शेयर किया है उसके बोल है-घर दे हालात मसा चेंज होये आ, नहीं तां भलेयां टाइमां च कोई मार देना सी, करी बाबे दा शुक्र असी गए हां सुधर,नहीं तां जे पहलां वाले हुन्दें गड्डी चाढ़ देना सी। एक पुलिस कर्मचारी के द्वारा गैंगस्टर थीम के गीत पर इस तरह की पोस्ट शेयर करने से पुलिस की छवि को भी धक्का लगा है। CP चहल बोले… इस मामले में पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मामले को वह वेराफाई करवाएंगे। हथियारों को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने की किसी को भी इज्जाजत नहीं है। पता किया जाएगा कि पुलिस कर्मचारी किस जगह डयूटी कर रहा है।