पंजाब में महिला ने नहर में कूदकर सुसाइड किया:युवक से दोस्ती पर ससुराल में झगड़ा हुआ; भाभी को कॉल कर बोली-मर रही हूं

पंजाब में महिला ने नहर में कूदकर सुसाइड किया:युवक से दोस्ती पर ससुराल में झगड़ा हुआ; भाभी को कॉल कर बोली-मर रही हूं

पंजाब के अबोहर में सोमवार को महिला ने फाजिल्का रोड पर गुजर रही नहर में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला ने सुसाइड करने से पहले भाभी को कॉल कर सूचना दी। खुईखेड़ा पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार, महिला जहां काम करती थी, वहां उसकी एक युवक के साथ दोस्ती हो गई थी। इसी दोस्ती की वजह से महिला के ससुराल में झगड़े होने लगे थे। जिसके चलते वह अपने मायके में रह रही थी। महिला की पहचान हरप्रीत कौर उर्फ नूर (30) के रूप में हुई है। वह फाजिल्का रोड पर विशाल मेगा मार्ट में काम करती थी। 7 साल पहले उसकी शादी आनंद नगर गली नंबर 2 निवासी निखिल के साथ हुई थी। शादी के बाद से नूर और निखिल को 5 साल का बेटा है। एक हफ्ते पहले मायके आई नूर के पिता ने बताया कि बेटी की दोस्ती मार्ट में काम करने वाली युवक से हो गई थी। वह 3 बच्चों का पिता था। इस दोस्ती की वजह से नूर के घर पर लड़ाई झगड़े होने लगे थे। एक हफ्ते पहले नूर के ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही उससे तलाक मांगा। नूर अपना सारा सामान और स्कूटी लेकर मायके चली आई। वह अपने बेटे को पति निखिल के पास ही छोड़ आई। पिता ने बताया कि मायके आने के बाद से नूर डिप्रेशन में चल रही थी। नहर में छलांग लगाने से पहले वह बेटे से मिलने के लिए उसके स्कूल गई। इसके बाद उसने भाभी को फोन कर कहा कि वह नहर में छलांग लगाकर मरने जा रही है। उसकी भाभी ने नूर को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। कई घंटों बाद मिला शव नूर के भाई सूरज ने नर सेवा नारायण समिति को घटना की सूचना दी। नूर की स्कूटी नहर के किनारे खड़ी मिली। कई घंटों के बाद उसका शव बांडीवाला गांव में नहर से बरामद हुआ। नूर के पिता व भाई ने उसके पति निखिल, ससुर, सास व उसके दोस्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पंजाब के अबोहर में सोमवार को महिला ने फाजिल्का रोड पर गुजर रही नहर में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला ने सुसाइड करने से पहले भाभी को कॉल कर सूचना दी। खुईखेड़ा पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार, महिला जहां काम करती थी, वहां उसकी एक युवक के साथ दोस्ती हो गई थी। इसी दोस्ती की वजह से महिला के ससुराल में झगड़े होने लगे थे। जिसके चलते वह अपने मायके में रह रही थी। महिला की पहचान हरप्रीत कौर उर्फ नूर (30) के रूप में हुई है। वह फाजिल्का रोड पर विशाल मेगा मार्ट में काम करती थी। 7 साल पहले उसकी शादी आनंद नगर गली नंबर 2 निवासी निखिल के साथ हुई थी। शादी के बाद से नूर और निखिल को 5 साल का बेटा है। एक हफ्ते पहले मायके आई नूर के पिता ने बताया कि बेटी की दोस्ती मार्ट में काम करने वाली युवक से हो गई थी। वह 3 बच्चों का पिता था। इस दोस्ती की वजह से नूर के घर पर लड़ाई झगड़े होने लगे थे। एक हफ्ते पहले नूर के ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही उससे तलाक मांगा। नूर अपना सारा सामान और स्कूटी लेकर मायके चली आई। वह अपने बेटे को पति निखिल के पास ही छोड़ आई। पिता ने बताया कि मायके आने के बाद से नूर डिप्रेशन में चल रही थी। नहर में छलांग लगाने से पहले वह बेटे से मिलने के लिए उसके स्कूल गई। इसके बाद उसने भाभी को फोन कर कहा कि वह नहर में छलांग लगाकर मरने जा रही है। उसकी भाभी ने नूर को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। कई घंटों बाद मिला शव नूर के भाई सूरज ने नर सेवा नारायण समिति को घटना की सूचना दी। नूर की स्कूटी नहर के किनारे खड़ी मिली। कई घंटों के बाद उसका शव बांडीवाला गांव में नहर से बरामद हुआ। नूर के पिता व भाई ने उसके पति निखिल, ससुर, सास व उसके दोस्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।   पंजाब | दैनिक भास्कर