रोहतक स्थित पीटीसी सुनारिया में आज सुबह 8 बजे से पासिंग आउट परेड आयोजित की जा रही है। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद हैं। कार्यक्रम को लेकर सीएम सैनी ने परेड का निरीक्षण किया है। प्रशिक्षण लेने वाले पुलिस के जवानों को शपथ दिलाई गई है। शपथ के बाद सीएम नायब सैनी से आगे के कार्यक्रम की अनुमति ली गई। राष्ट्रीय ध्वज व पीटीसी सुनारिया के ध्वज को सलामी दी गई है। रोहतक स्थित पीटीसी सुनारिया में आज सुबह 8 बजे से पासिंग आउट परेड आयोजित की जा रही है। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद हैं। कार्यक्रम को लेकर सीएम सैनी ने परेड का निरीक्षण किया है। प्रशिक्षण लेने वाले पुलिस के जवानों को शपथ दिलाई गई है। शपथ के बाद सीएम नायब सैनी से आगे के कार्यक्रम की अनुमति ली गई। राष्ट्रीय ध्वज व पीटीसी सुनारिया के ध्वज को सलामी दी गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
बरवाला में BJP के गंगवा को पुरानी टीम का सहारा:पूर्व MLA समेत लोकल भाजपाई प्रचार से दूर; 40 वर्कर लिख चुके पार्टी को लैटर, गिरी निर्दलीय डटे
बरवाला में BJP के गंगवा को पुरानी टीम का सहारा:पूर्व MLA समेत लोकल भाजपाई प्रचार से दूर; 40 वर्कर लिख चुके पार्टी को लैटर, गिरी निर्दलीय डटे हरियाणा में हिसार जिले की बरवाला सीट से BJP ने इस बार रणबीर गंगवा को कैंडिडेट बनाया है। रणबीर गंगवा अभी तक हिसार की ही नलवा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं और बरवाला हलके से यह उनका पहला चुनाव है। बरवाला से उन्हें टिकट देने का स्थानीय भाजपाई विरोध कर चुके हैं और इसे लेकर हरियाणा BJP के अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को एक लैटर भी लिखा गया था। उधर बरवाला एकदम नया हलका होने और टिकट मिलने के बाद स्थानीय भाजपाइयों की मान-मनौव्वल के लिए बहुत कम समय मिलने के चलते गंगवा प्रचार के लिए अपनी पुरानी टीम के भरोसे हैं। दरअसल रणबीर गंगवा को बाहरी कैंडिडेट बताते हुए बरवाला के स्थानीय भाजपा नेता खुलकर उनके साथ नहीं चल रहे। यहां के पूर्व विधायक वेद नारंग, कैप्टन भूपेंद्र समेत कई पार्टी पदाधिकारी अभी तक गंगवा की कैंपेन से दूरी बनाए हुए हैं। बरवाला के BJP वर्करों का यह भी तर्क है कि यहां कांग्रेस ने भी प्रजापति समाज का कैंडिडेट उतार दिया है जिससे मुकाबला कांटे का बन गया है। गंगवा के खिलाफ लिखा गया बरवाला के भाइपाइयों का पत्र… 40 पदाधिकारी लिख चुके बड़ौली को लेटर भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई के करीबी रणधीर पनिहार को नलवा से टिकट दिया है और इसी वजह से वहां से चुनाव लड़ते रहे रणबीर गंगवा को बरवाला शिफ्ट किया गया। इस बदलाव की चर्चा काफी समय से थी लेकिन बरवाला के लोकल भाजपाई इसके पक्ष में नहीं थे। तकरीबन 40 भाजपा वर्करों और पदाधिकारियों ने इसे लेकर 29 अगस्त को हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को एक पत्र भी लिखा था। इस पत्र में आग्रह किया गया था कि बरवाला की जनभावनाओं के अनुरूप यहां ऐसा कैंडिडेंट उतारा जाए जो स्थानीय हो और जो यहां के मुद्दों की समझ रखता हो। यह लैटर सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ था। भाजपा के जिला पार्षद दर्शन गिरी उतर चुके सामने बरवाला में भाजपा पर प्रजापति समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए पार्टी के ही जिला पार्षद महंत दर्शन गिरी पहले ही निर्दलीय मैदान में कूद चुके हैं। रणबीर गंगवा का टिकट अनाउंस होते ही दर्शन गिरी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। वह रणबीर गंगवा के सामने निर्दलीय नामांकन भर चुके हैं। यही नहीं, महंत दर्शन गिरी प्रजापति समाज की उपेक्षा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी गंगवा पर लगा चुके हैं। इसके लेकर वह बाकायदा पुलिस थाने में शिकायत दे चुके हैं। किसान संगठन 17 सितंबर से करेंगे विरोध बरवाला एरिया किसान आंदोलन का भी गढ़ रहा है। यहां के बाडोपट्टी टोल प्लाजा पर पूरे आंदोलन के दौरान धरना चला। लोकसभा चुनाव के दौरान किसानों ने हिसार सीट से भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला का जमकर विरोध किया था। लोकसभा चुनाव में रणबीर गंगवा का उनके पुराने हलके नलवा में भी विरोध हुआ था। तब उनकी गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिए गए थे। उस घटना में कई किसानों पर केस भी दर्ज हुआ। अब किसान संगठन बरवाला में भी रणबीर गंगवा के विरोध का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने इसके लिए 17 सितंबर को एक मीटिंग भी बुलाई है। विपक्ष को बैठे-बिठाए मिला मुद्दा भाजपा की आपसी लड़ाई का फायदा बरवाला में विपक्षी दल भी उठा रहे हैं। रणबीर गंगवा को बाहरी बताते हुए विपक्षी कैंडिडेट पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें जितवाने के बाद लोगों को काम करवाने नलवा जाना पड़ेगा। बरवाला से लगते उकलाना हलके में भी जेजेपी से BJP में आए अनूप धानक का खासा विरोध हो रहा है।
हरियाणा में 4 वर्षीय बच्चे की हत्या में खुलासा:पड़ोसी युवक गलत काम करने के लिए तूड़ी वाले कमरे में लाया, नीचे गिरकर गर्दन मुड़ी
हरियाणा में 4 वर्षीय बच्चे की हत्या में खुलासा:पड़ोसी युवक गलत काम करने के लिए तूड़ी वाले कमरे में लाया, नीचे गिरकर गर्दन मुड़ी हरियाणा में फतेहाबाद के हड़ोली गांव में मिली 4 वर्षीय बच्चे की लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पड़ोस में रहने वाला नाबालिग युवक गलत काम करने की नीयत से बच्चे को तूड़ी वाले कमरे में लेकर गया था। वहां बच्चे की गर्दन मुड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी 13 साल के नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने केस में हत्या के साथ पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ी हैं। आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां उसे बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया गया है। 1 नवंबर की शाम को गायब हुआ 1 नवंबर की शाम को हड़ोली गांव में बच्चा खेलते हुए अचानक लापता हो गया। परिजन उसे ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। रात करीब 8 बजे वह पड़ोस में बने तूड़ी वाले कमरे में मृत मिला। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। बच्चे की पेंट उतरी हुई थी और पास में उल्टी पड़ी थी। परिवार ने बच्चे के साथ गलत काम होने का अंदेशा जताया था। सूचना पाकर DSP संजय बिश्नोई समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले। बच्चे गली में खेलता हुआ दिखाई दिया। वह हाथ में कुछ चीज लेकर खा भी रहा था। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया था। मामले की जांच सदर थाना रतिया के SHO ओमप्रकाश को दी गई। इसके बाद गांव में लगे CCTV कैमरे खंगाले गए। पुलिस ने शक के आधार पर बच्चे के पड़ोस में रहने वाले 13 साल के लड़के और उसके परिवार से पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि लड़का ही बच्चे को गलत काम करने के उद्देश्य से तूड़ी वाले कमरे में लेकर गया था। वहां उसने बच्चे को नीचे गिराया तो उसकी गर्दन मुड़ गई और उसने उल्टी कर दी। इसके बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया।
भिवानी जिले की 4 सीटों पर काउंटिंग आज:जेपी दलाल, श्रुति चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी बड़े चेहरे, 9 बजे आएगा पहला रुझान
भिवानी जिले की 4 सीटों पर काउंटिंग आज:जेपी दलाल, श्रुति चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी बड़े चेहरे, 9 बजे आएगा पहला रुझान भिवानी जिले की 4 विधानसभा सीटों पर आज मतगणना होगी। इसके लिए 4 पर मतगणना केंद्र बनाया गया है। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। पहला रुझान सुबह 9 बजे तक आएगा। जिले की 4 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। जिसमें जिले में कुल 70.28% मतदान हुआ था। विधानसभा सीटवार देखा जाए तो सबसे ज्यादा 79.30 प्रतिशत मतदान लोहारू विधानसभा सीट पर हुआ, जबकि सबसे कम 60.77 प्रतिशत मतदान भिवानी में हुआ। भिवानी सीट पर भाजपा के 3 बार के विधायक घनश्याम दास सर्राफ, इंडिया अलायंस कांग्रेस- CPIM प्रत्याशी कामरेड ओम प्रकाश, AAP पार्टी प्रत्याशी इंदु शर्मा और कांग्रेस के निर्दलीय प्रत्याशी अभिजीत लाल सिंह के बीच मुकाबला है। तोशाम सीट पर भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी के बीच मुकाबला है, जबकि भाजपा के बागी निर्दलीय शशि रंजन परमार चर्चित चेहरा बन गए हैं। बवानीखेड़ा आरक्षित सीट से भाजपा के कपूर सिंह वाल्मीकि और राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल तथा कांग्रेस के बागी सतबीर रतेरा के बीच कड़ी टक्कर है। लोहारू सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री जेपी दलाल और कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर फरटिया के बीच मुकाबला है। 3 लेयर सुरक्षा, फोन ले जाना भी प्रतिबंधित
मतगणना के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा भिवानी की चारों विधानसभा सीटों के केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्र में राजनीतिक दलों के कर्मचारियों और मान्यता प्राप्त पोलिंग एजेंटों के अलावा किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है। अंदर मोबाइल फोन ले जाना भी प्रतिबंधित है।