हिसार में तहसीलदार को रिटायर्ड टीचर की धमकी:तहसील में आकर कहा- तुम्हें सुधारने आया हूं, याद रखना छोड़ूंगा नहीं

हिसार में तहसीलदार को रिटायर्ड टीचर की धमकी:तहसील में आकर कहा- तुम्हें सुधारने आया हूं, याद रखना छोड़ूंगा नहीं

हरियाणा में हिसार जिले के नारनौंद में तहसीलदार तरुण प्रकाश को रिटायर्ड टीचर द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। तहसीलदार तरुण प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे न्यायालय सहायक कलेक्टर द्वितीय श्रेणी में बैठकर राजस्व कार्य का निपटान कर रहे थे। इसी दौरान नारनौंद निवासी मास्टर सतबीर लोहान ऊंची-ऊंची आवाज में तहसीलदार से मिलना है कहते हुए न्यायालय में दाखिल हुआ। जब उसको कहा गया कि न्यायालय में तेज आवाज में बोलना गलत है। उसने कहा कि वह आज तुम्हें सुधारने के लिए आया है। तुमने सर्टिफिकेट के 100 रुपए किस बात के लिए। सतबीर लोहान को कहा गया कि आप लिखित में शिकायत दें। कहा- याद रखना छोड़ूंगा नहीं इस पर लोहान ने कहा कि मैं लिखित शिकायत में विश्वास नहीं रखता हूं और मैं जल्द ही तुम्हें पकड़वाऊंगा। उसके बाद तैश में आकर बगल में खड़े राजपुरा निवासी संजय की टेबल पर रखी एक शिकायत को उठाकर फाड़कर बोला ‘मेरा नाम मास्टर सतबीर लौहान है जो ठान लिया वो करूंगा’। याद रखना छोड़ूंगा नहीं। इसके बाद धमकी देते हुए न्यायालय से बहार निकल गया। उस दौरान मौके पर राजपुरा पटवारी सोमराज, राजपुरा निवासी संजय एवं संजय का ड्राइवर तहसील में मौजूद थे। हरियाणा में हिसार जिले के नारनौंद में तहसीलदार तरुण प्रकाश को रिटायर्ड टीचर द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। तहसीलदार तरुण प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे न्यायालय सहायक कलेक्टर द्वितीय श्रेणी में बैठकर राजस्व कार्य का निपटान कर रहे थे। इसी दौरान नारनौंद निवासी मास्टर सतबीर लोहान ऊंची-ऊंची आवाज में तहसीलदार से मिलना है कहते हुए न्यायालय में दाखिल हुआ। जब उसको कहा गया कि न्यायालय में तेज आवाज में बोलना गलत है। उसने कहा कि वह आज तुम्हें सुधारने के लिए आया है। तुमने सर्टिफिकेट के 100 रुपए किस बात के लिए। सतबीर लोहान को कहा गया कि आप लिखित में शिकायत दें। कहा- याद रखना छोड़ूंगा नहीं इस पर लोहान ने कहा कि मैं लिखित शिकायत में विश्वास नहीं रखता हूं और मैं जल्द ही तुम्हें पकड़वाऊंगा। उसके बाद तैश में आकर बगल में खड़े राजपुरा निवासी संजय की टेबल पर रखी एक शिकायत को उठाकर फाड़कर बोला ‘मेरा नाम मास्टर सतबीर लौहान है जो ठान लिया वो करूंगा’। याद रखना छोड़ूंगा नहीं। इसके बाद धमकी देते हुए न्यायालय से बहार निकल गया। उस दौरान मौके पर राजपुरा पटवारी सोमराज, राजपुरा निवासी संजय एवं संजय का ड्राइवर तहसील में मौजूद थे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर