Punjab: पठानकोट में घुसे 7 संदिग्ध, महिला से मांगा पानी, फिर जंगल की ओर गए, तलाश में जुटे पुलिस-सेना के जवान

Punjab: पठानकोट में घुसे 7 संदिग्ध, महिला से मांगा पानी, फिर जंगल की ओर गए, तलाश में जुटे पुलिस-सेना के जवान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Pathankot News:</strong> पंजाब के पठानकोट में फंगतोली गांव में एक साथ सात संदिग्ध लोगों के दिखाई देने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. वहीं पुलिस ने भी गांव में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. फंगतोली गांव में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब एक घर में मौजूद महिला से बीती रात 7 संदिग्ध लोगों ने पानी मांगा. इसके बाद वो जंगल की ओर चले गए. महिला ने पहले इसकी सूचना ग्रामवासियों को दी. मामले को लेकर पुलिस को भी सूचित किया गया. सूचना मिलने पर गांव में पहुंची पुलिस और सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रामीण महिला ने बताया कि 7 लोग थे, जिन्होंने उससे पानी मांगा और फिर जंगल की ओर चले गए. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला की ओर से बताई गई जानकारी के तहत सेना और पुलिस की तरफ से इलाके में सर्च की जा रही है. हर एक एंगल से छानबीन की जा रही है. ताकि अगर कोई शरारती है तो वह किसी वारदात को अंजाम न दे सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पठानकोट जिले में ही दिखे थे 4 संदिग्ध</strong><br />कुछ दिन पहले पठानकोट जिले के मामनू के गांव पडिया लाहड़ी के पास चक्कमाधो सिंह में भी 4 संदिग्ध दिखाई दिए थे. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. गांव गंदला लाहड़ी के एक किसान ने बताया कि देर रात को वो अपनी धान की फसल में पानी लगा रहा था. इस दौरान आर्मी की ड्रेस में उसे 4 संदिग्ध दिखाई दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन चारों में से एक व्यक्ति ने किसान से पूछा कि इतनी रात को क्या कर रहे तो किसान ने कहा कि वो धान की फसल में पानी लगा रहा है. किसान से उन संदिग्धों ने मामून जाने का रास्ता पूछा तो उसने बताया कि सीधी सड़क मामून गांव को जाती है. इसके बाद पुलिस को संदिग्धों की सूचना दी गई और पुलिस की टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Anil Vij: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज का फिर छलका दर्द, कहा- &lsquo;मैं आइना हूं, जो मेरे सामने आता है…&rsquo;” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-bjp-leader-anil-vij-expressed-his-pain-again-said-i-am-a-mirror-i-say-whatever-i-feel-2744424″ target=”_blank” rel=”noopener”>Anil Vij: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज का फिर छलका दर्द, कहा- &lsquo;मैं आइना हूं, जो मेरे सामने आता है…&rsquo;</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Pathankot News:</strong> पंजाब के पठानकोट में फंगतोली गांव में एक साथ सात संदिग्ध लोगों के दिखाई देने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. वहीं पुलिस ने भी गांव में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. फंगतोली गांव में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब एक घर में मौजूद महिला से बीती रात 7 संदिग्ध लोगों ने पानी मांगा. इसके बाद वो जंगल की ओर चले गए. महिला ने पहले इसकी सूचना ग्रामवासियों को दी. मामले को लेकर पुलिस को भी सूचित किया गया. सूचना मिलने पर गांव में पहुंची पुलिस और सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रामीण महिला ने बताया कि 7 लोग थे, जिन्होंने उससे पानी मांगा और फिर जंगल की ओर चले गए. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला की ओर से बताई गई जानकारी के तहत सेना और पुलिस की तरफ से इलाके में सर्च की जा रही है. हर एक एंगल से छानबीन की जा रही है. ताकि अगर कोई शरारती है तो वह किसी वारदात को अंजाम न दे सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पठानकोट जिले में ही दिखे थे 4 संदिग्ध</strong><br />कुछ दिन पहले पठानकोट जिले के मामनू के गांव पडिया लाहड़ी के पास चक्कमाधो सिंह में भी 4 संदिग्ध दिखाई दिए थे. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. गांव गंदला लाहड़ी के एक किसान ने बताया कि देर रात को वो अपनी धान की फसल में पानी लगा रहा था. इस दौरान आर्मी की ड्रेस में उसे 4 संदिग्ध दिखाई दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन चारों में से एक व्यक्ति ने किसान से पूछा कि इतनी रात को क्या कर रहे तो किसान ने कहा कि वो धान की फसल में पानी लगा रहा है. किसान से उन संदिग्धों ने मामून जाने का रास्ता पूछा तो उसने बताया कि सीधी सड़क मामून गांव को जाती है. इसके बाद पुलिस को संदिग्धों की सूचना दी गई और पुलिस की टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Anil Vij: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज का फिर छलका दर्द, कहा- &lsquo;मैं आइना हूं, जो मेरे सामने आता है…&rsquo;” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-bjp-leader-anil-vij-expressed-his-pain-again-said-i-am-a-mirror-i-say-whatever-i-feel-2744424″ target=”_blank” rel=”noopener”>Anil Vij: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज का फिर छलका दर्द, कहा- &lsquo;मैं आइना हूं, जो मेरे सामने आता है…&rsquo;</a></strong></p>  पंजाब यूपी में अधिकारी बेलगाम! BJP सांसद ने लगाया अनदेखी का आरोप, राज्यपाल से की कार्रवाई की मांग