भास्कर न्यूज | जालंधर प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम मोहल्ला थापरा में भक्तों ने सावन माह में श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी कराई। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन किया। भक्तों ने दरबार में माथा टेककर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। भक्तों ने श्री बालाजी, खाटू श्याम, बजरंग बली व अन्य देवी-देवताओं का रंग-बिरंगे फूलों व तुलसी के पत्तों से हार-शृंगार किया। मंदिर परिसर में केवल खन्ना एंड पार्टी श्री गणेश वंदना, हनुमान चालीसा पाठ, तेरे जैसा राम भक्त हुआ न होगा मतवाला…, आजा श्याम तेरा है इंतजार…, राम का नाम बड़ा राम का काम बड़ा… व अन्य भजन सुनाए। इस मौके पर सेवादार गौरव थापर ने कहा कि संसार इक नदिया है, सुख-दुख इसके दो किनारे हैं, न जाने कहां जाएं, हम बहते धारे हैं’’। दरबार में भक्तों ने प्रभु को चॉकलेट, लड्डु, बर्फी, पान, फल व अन्य प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान यहां रोहित कालिया, स्वीटाराम, संजीव जैन, राजेश मदान, वरूण, गगन गरोवर, मनोज खुराना, दीपक मोदी, विक्की जगोता, मोहित सोनी व अन्य मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | जालंधर प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम मोहल्ला थापरा में भक्तों ने सावन माह में श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी कराई। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन किया। भक्तों ने दरबार में माथा टेककर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। भक्तों ने श्री बालाजी, खाटू श्याम, बजरंग बली व अन्य देवी-देवताओं का रंग-बिरंगे फूलों व तुलसी के पत्तों से हार-शृंगार किया। मंदिर परिसर में केवल खन्ना एंड पार्टी श्री गणेश वंदना, हनुमान चालीसा पाठ, तेरे जैसा राम भक्त हुआ न होगा मतवाला…, आजा श्याम तेरा है इंतजार…, राम का नाम बड़ा राम का काम बड़ा… व अन्य भजन सुनाए। इस मौके पर सेवादार गौरव थापर ने कहा कि संसार इक नदिया है, सुख-दुख इसके दो किनारे हैं, न जाने कहां जाएं, हम बहते धारे हैं’’। दरबार में भक्तों ने प्रभु को चॉकलेट, लड्डु, बर्फी, पान, फल व अन्य प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान यहां रोहित कालिया, स्वीटाराम, संजीव जैन, राजेश मदान, वरूण, गगन गरोवर, मनोज खुराना, दीपक मोदी, विक्की जगोता, मोहित सोनी व अन्य मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में भारत बंद का असर नहीं दिखा:दलित नेता बोले- साथ दे; बाजार सामान्य दिन की तरह खुले
अबोहर में भारत बंद का असर नहीं दिखा:दलित नेता बोले- साथ दे; बाजार सामान्य दिन की तरह खुले अबोहर में सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की इजाजत देने के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बंद के आह्वान को कई और संगठनों से भी समर्थन मिल रहा है, लेकिन शहर में इसका असर देखने को नहीं मिला। समिति ने लोगों से दुकानें बंद रखने की अपील की। लेकिन बाजार पूरी तरह से खुले रहे हैं, यहां पर भारत बंद का असर देखने को नहीं मिल रहा। हर रोज की तरह शहर की सभी दुकानें अपने निर्धारित समय पर खुल गई।वहीं भारत बंद के आह्वान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड मे रहा, जिसके चलते शहर में पुलिस टुकड़ियां गश्त करती रहीं। भारत बंद में साथ देने की अपील
भारत बंद के आह्वान पर दलित समाज के नेता महेंद्र चंदौलिया के आह्वान पर समाज के लोग डॉ. बी आर अम्बेडकर चौक पर एकत्र हुए। इस दौरान महेन्द्र चंदोलिया ने शहर वासियों से भारत बंद में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि दलित भाईचारे को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन दलित वर्ग पूरी तरह से एकजुट है। वहीं दूसरी ओर अबोहर के रेलवे स्टेशन पर सभी रेलगाड़ियां अपने सभी रूटों पर निर्धारित समय पर चलती रही है।
लुधियाना की PAU में मिला स्टूडेंट का शव:फंदे से लटकता देख छात्रों ने मचाया शोर,पैथोलॉजी की कर रहा था पढ़ाई
लुधियाना की PAU में मिला स्टूडेंट का शव:फंदे से लटकता देख छात्रों ने मचाया शोर,पैथोलॉजी की कर रहा था पढ़ाई लुधियाना में रविवार की देर शाम PAU (पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ) में छात्र का शव होस्टल के कमरे में फंदे से लटकता मिला। होस्टल में रहने वाले बाकी छात्रों ने शव फंदे से लटकता देख शोर मचाया। होस्टल के वार्डन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक छात्र का नाम योगेश है। योगेश पैथालॉजी विभाग में पहले साल की पढ़ाई करता था। योगेश राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस ने होस्ट के कमरे की भी ली तलाशी जानकारी मुताबिक, थाना PAU की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने होस्टल में रहते कई छात्रों से पूछताछ भी की। योगेश का शव पुलिस ने फंदा से उतारा। उसके कमरे की तलाशी भी ली लेकिन पुलिस कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। योगेश के परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है। कल उनके आने के बाद योगेश का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। स्ट्रेस में रहता था योगेश सूत्रों से पता चला है कि योगेश काफी स्ट्रेस में रहता था। स्ट्रेस में रहने का कारण क्या है, अभी कुछ पता नहीं चल सके हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के मोबाइल डिटेल्स आदि भी पुलिस खंगाल रही है। छात्र की मौत के बाद पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।
सात जुलाई को निकालेगी भव्य रथयात्रा
सात जुलाई को निकालेगी भव्य रथयात्रा जालंधर| भगवान जगन्नाथ सोसायटी की ओर से स्नान पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कोट किशन चंद में भगवान जगन्नाथ जी का सबसे पहले पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्वानों ने दही, शहद, दुध, गंगाजल को मिलाकर 108 गड़वी से प्रभु का स्नान करवाया। इसके बाद खिचड़ी के प्रसाद का भोग लगाया गया। संस्था द्वारा 20वी रथयात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी। मौके पर समाज सेवक सुमित कालिया, चेयरमैन प्रदीप छाबड़ा, प्रधान केदार राय, नीरज, नवीन कुमार, हरीश शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, पुष्कर कुमार, रमेश चंद्र शर्मा, अनिल पराशर व अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।