अबोहर के घर में घुसा 9 फुट लंबा कोबरा:रसोई में सिलेंडर के पीछे कुंडली मारकर बैठा, वन विभाग की टीम ने किया काबू

अबोहर के घर में घुसा 9 फुट लंबा कोबरा:रसोई में सिलेंडर के पीछे कुंडली मारकर बैठा, वन विभाग की टीम ने किया काबू

अबोहर के गुरू कृपा कालोनी में बीती रात एक घर में 9 फुट लंबा कोबरा सांप घुस गया। जिसे देखते ही परिवार वालों के होश उड गए। घर में कोबरा घुसने से पूरे मोहल्ले में भय का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने 15 मिनट के रेस्क्यू के बाद कोबरा को काबू कर लिया। जानकारी के अनुसार, गुरु कृपा कालोनी की गली नंबर 2 के रहने वाले अजय शर्मा ने बताया कि बीती देर रात उसके पारिवार की महिलाएं घर की रसोई मे खाना बना रही थी। इसी दौरान उनकी नजर सिलेंडर के पास पड़ी तो देखा कि एक कोबरा कुंडली मारे बैठा है। जिस पर वह तुरंत रसोई से बाहर आई और परिजनों को बताया। जब परिवार के लोगों ने देखा तो कोबरा करीब 9 फुट लंबा था। उन्होने इसकी जानकारी जंगलात विभाग के अधिकारियों को दी। मात्र 15 मिनट में ही वन गार्ड कुलवंत और उनकी टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेस्कयू कर अपने साथ ले गई। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली। अबोहर के गुरू कृपा कालोनी में बीती रात एक घर में 9 फुट लंबा कोबरा सांप घुस गया। जिसे देखते ही परिवार वालों के होश उड गए। घर में कोबरा घुसने से पूरे मोहल्ले में भय का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने 15 मिनट के रेस्क्यू के बाद कोबरा को काबू कर लिया। जानकारी के अनुसार, गुरु कृपा कालोनी की गली नंबर 2 के रहने वाले अजय शर्मा ने बताया कि बीती देर रात उसके पारिवार की महिलाएं घर की रसोई मे खाना बना रही थी। इसी दौरान उनकी नजर सिलेंडर के पास पड़ी तो देखा कि एक कोबरा कुंडली मारे बैठा है। जिस पर वह तुरंत रसोई से बाहर आई और परिजनों को बताया। जब परिवार के लोगों ने देखा तो कोबरा करीब 9 फुट लंबा था। उन्होने इसकी जानकारी जंगलात विभाग के अधिकारियों को दी। मात्र 15 मिनट में ही वन गार्ड कुलवंत और उनकी टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेस्कयू कर अपने साथ ले गई। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली।   पंजाब | दैनिक भास्कर