कपूरथला में एक युवक से साढ़े दस लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया। आरोपियों ने उसे जर्मन की जगह सर्बिया भेज दिया। युवक की मां की शिकायत पर बेगोवाल थाना पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले की सब डिवीज़न भुलत्थ के बेगोवाल क्षेत्र के दोलोवाल गांव की रहने वाली मनजीत कौर ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे नवदीप सिंह को जर्मन भेजना चाहती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात गौरव शर्मा निवासी मोहल्ला लाहौरी गेट कपूरथला से हो गई। जिसने बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। अभी तक कई लोगों को विदेश भेज चुका है। उसने नवदीप सिंह को भी जल्दी ही जर्मन भेजने की बात कही। जर्मन की जगह भेजने दिया सर्बिया मनजीत कौर ने बेटे नवदीप को जर्मन भेजने के लिए गौरव शर्मा से बातचीत हो गई। जिसके गौरव शर्मा ट्रेवल एजेंट ने नवदीप का पासपोर्ट और 10.50 लाख रुपए ले लिये। मगर बाद में बेटे को जर्मन भेजने की बजाय सर्बिया भेज दिया। जब उससे इस सबंधी पूछा तो वह कोई भी जवाब नहीं दे सका। उससे जब पैसे वापस मांगे गए तो वह टाल मटोल करने लगा। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद मामले की पड़ताल कर आरोपी ट्रेवल एजेंट पर लगे सभी आरोप सही पाए। जिस कारण बेगोवाल थाना पुलिस ने आरोपी ट्रेवल एजेंट के खिलाफ धारा 406, 420 व 13 पंजाब प्रोफेशनल्ज रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कपूरथला में एक युवक से साढ़े दस लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया। आरोपियों ने उसे जर्मन की जगह सर्बिया भेज दिया। युवक की मां की शिकायत पर बेगोवाल थाना पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले की सब डिवीज़न भुलत्थ के बेगोवाल क्षेत्र के दोलोवाल गांव की रहने वाली मनजीत कौर ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे नवदीप सिंह को जर्मन भेजना चाहती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात गौरव शर्मा निवासी मोहल्ला लाहौरी गेट कपूरथला से हो गई। जिसने बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। अभी तक कई लोगों को विदेश भेज चुका है। उसने नवदीप सिंह को भी जल्दी ही जर्मन भेजने की बात कही। जर्मन की जगह भेजने दिया सर्बिया मनजीत कौर ने बेटे नवदीप को जर्मन भेजने के लिए गौरव शर्मा से बातचीत हो गई। जिसके गौरव शर्मा ट्रेवल एजेंट ने नवदीप का पासपोर्ट और 10.50 लाख रुपए ले लिये। मगर बाद में बेटे को जर्मन भेजने की बजाय सर्बिया भेज दिया। जब उससे इस सबंधी पूछा तो वह कोई भी जवाब नहीं दे सका। उससे जब पैसे वापस मांगे गए तो वह टाल मटोल करने लगा। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद मामले की पड़ताल कर आरोपी ट्रेवल एजेंट पर लगे सभी आरोप सही पाए। जिस कारण बेगोवाल थाना पुलिस ने आरोपी ट्रेवल एजेंट के खिलाफ धारा 406, 420 व 13 पंजाब प्रोफेशनल्ज रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब के डीजीपी आए एक्शन मोड में:मोहाली के थाने का औचक निरीक्षण, लोगों की दिक्कतों को सुना, मुलाजिम से सवाल-जवाब
पंजाब के डीजीपी आए एक्शन मोड में:मोहाली के थाने का औचक निरीक्षण, लोगों की दिक्कतों को सुना, मुलाजिम से सवाल-जवाब पंजाब के DGP गौरव यादव एक्शन मोड में आ गए हैं। आज उन्होंने मोहाली के फेज-11 के थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को दी जा सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मुलाजिमों की दिक्कतों को जाना। इस दौरान उन्होंने थाने के एसएचओ रूम, मुंशी रूम, आईओ रूम और बैरक का निरीक्षण किया। DGP ने सांझ केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिला मित्रों से बातचीत की और उन्हें समुदाय की सेवा के प्रति निरंतर काम करने के लिए प्रेरित किया। तस्वीरों में डीजीपी की चेकिंग डीजीपी पहले बलौंगी गए, फिर थाने की चेकिंग की पंजाब पुलिस की तरफ से आज पूरे राज्य में CASO ऑपरेशन चलाया गया था। इसकी अगुवाई खुद DGP कर रहे थे। पहले डीजीपी ने बलौंगी एरिया का दौरा किया था। इसके बाद वह चंडीगढ़ से सटे फेज-11 के थाने में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पुलिस के सीनियर अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने सारे थाने का जायजा लिया। केस दर्ज करवाने आए से लोगों की मुश्किलों को जाना । हालांकि किसी तरह कोई खामी चेकिंग में सामने नहीं आई। इस दौरान अन्य थानों के अधिकारी भी वहां पर पहुंच गए। उन्होंने मुलाजिमों से उनका वर्किंग भी समझा। मुलाजिमों की संख्या से लेकर सारी दिक्कतों का जाना डीजीपी ने सबसे पहले थाने के मुंशी के कमरों का जायजा लिया। जहां पर उन्होंने शिकायत दर्ज करवाने आए लोगों से सवाल जवाब किए। अधिकतर इमिग्रेशन वाले वहां पर आए हुए थे। इसके बाद उन्होंने सीनियर अधिकारियों से पूछा कि एक थाने में कितने मुलाजिम तैनात है। अधिकारियों ने बताया कि 20 से 25 मुलाजिम। फिर थानों की संख्या पूछी गई। अधिकारियों ने कहा कि 21 थाने है। इस हिसाब से मुलाजिमों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 600 के करीब मुलाजिम काम कर रहे है। ऐसे में इनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है।
कोट धर्मचंद कलां स्कूल ने जीते मेडल
कोट धर्मचंद कलां स्कूल ने जीते मेडल पंजाब सरकार की ओर से जिला स्तर पर विभिन्न खेल मुकाबले करवाए जा रहे है। ब्लाक तरनतारन के अधीन आते गांव कोट धर्मचंद कलां के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं ने ताइकवांडो मुकाबले में गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया है।
चंडीगढ़ में आज बारिश का येलो अलर्ट:तापमान में 5.2 डिग्री की आई कमी , पूरा दिन छाए रहेंगे बादल
चंडीगढ़ में आज बारिश का येलो अलर्ट:तापमान में 5.2 डिग्री की आई कमी , पूरा दिन छाए रहेंगे बादल सिटी ब्यूटीफुल के अलग-अलग एरिया में गत दो दिनों से हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तापमान में 5.2 डिग्री की कमी आई है। तापमान 32.2 डिग्री पहुंच गया है, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं, मौसम विभाग की तरफ से आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि आज सुबह नौ बजे तक तक ट्राइसिटी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह पेड़ों के नीचे खड़े न हो। 21 जुलाई से बदलेगा मौमस मौसम विभाग के मुताबिक आज आकाश में पूरा दिन बादल छाए रहेंगे। तापमान 26 डिग्री से 35 डिग्री के बीच में रहेगा। बुधवार को 0.6 एमएम बारिश हुई है। जबकि इससे पहले 41 एमएम हुई थी। वहीं, मौसम विभाग की माने तो डेंगू के लिए यह आदर्श मौसम रहता है। ऐसे मे लोगों को अपना ध्यान रखना चाहिए। जहां तक हो सके पानी को खड़ा न होने दे। वहीं, मौसम विभाग की माने तो इसके बाद 21 जुलाई को अलर्ट रहेगा। बारिश में मदद के लिए यहां करे कॉल बारिश होने पर लोगों को किसी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े। इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन भी अलर्ट है। जल निकासी से लेकर अन्य विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए टीमें गठित की गई हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश में जलभराव वाले एरिया में गाड़ी चलाने से बचे। एसी का प्रयोग न करे। निकासी पाइप के माध्यम से पानी को इंजन से रोकने के लिए स्थिर गति बनाए रखे। पहले गियर में गाड़ी चलाए। किसी भी तरह से घबराना नहीं है। मदद के लिए 112 या 1073 पर कॉल करें।