शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा। ये लाइनें हैं जगदंबा प्रसाद मिश्र की प्रसिद्ध कविता की। शहीद होने वाला जवान अपने पीछे कुछ निशानियां भी छोड़ जाता है। कारगिल जंग में राजस्थान के 60 बेटे शहीद हुए थे। इनमें से हर किसी की कहानी, दर्द और हालात अलग थे। इन शहीदों में से आठ ऐसे भी थे, जिनकी निशानियां शहादत के समय उनकी पत्नियों के गर्भ में पल रही थीं। कारगिल विजय दिवस के मौके पर भास्कर ने शहीदों के ऐसे 4 बच्चों से मुलाकात की, जिनका जन्म उनके पिता के शहीद होने के बाद हुआ। हमने जाना कि पिता को कभी देख न पाने का दर्द क्या होता है। उनके बिना जिंदगी में क्या चुनौतियां पेश आईं। लेकिन फिर भी इन बच्चों को गर्व है, अपने पिताओं के सर्वोच्च बलिदान पर। केस 1: दादा-पिता जंग में शहीद हुए, अब बच्चों को फौजी बनाएंगे झुंझनू के भालोट गांव के अंकित कुमार उन बच्चों में से एक हैं, जिन्हें पिता की शहादत का गर्व तो है, लेकिन आज भी उन्हें उनकी कमी खलती है। अंकित के पिता सिपाही नरेश कुमार कारगिल में 7 जुलाई को शहीद हुए थे। इसके चार महीने बाद अंकित का जन्म हुआ। अंकित ने पिता को कभी नहीं देखा, लेकिन उनकी चर्चा छेड़ते ही वे अपनी भावनाओं को चाहकर भी नहीं रोक पाते। पिता से जुड़े इत्तेफाकों की बात करते-करते अंकित की आंखों में गर्व और नमी एक साथ नजर आती है। वे कहते हैं- ‘7 जनवरी 1999 को पिता छुट्टी पर घर आए थे और 7 मार्च को ही उन्हें सरहद पर जाना पड़ा। 12 जुलाई मेरे पिता की जन्मतिथि थी। उसी दिन उनकी पार्थिव देह घर आई और परिवार ने उन्हें अंतिम विदाई दी।’ अंकित के दादा भी जवानी में सरहद पर शहीद हुए थे। वे कहते हैं कि जब दादाजी शहीद हुए तब उनकी भी उम्र 22 बरस थी। पापा भी जब शहीद हुए, उस समय 22 साल के ही थे।’ वे कहते हैं कि उस शख्स के लिए जितना कहा जाए कम है, जिसने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। दादा की शहादत भी पिता जी को फौज में जाने से उन्हें रोक नहीं पाई।’ अंकित इस समय कोटपुतली में कनिष्ठ लेखाकार के पद पर कार्यरत हैं। मां के जरिए मिली पिता की यादों और सीखों को बताते हुए वे कहते हैं, ‘मेरी मां ने हमेशा यही सिखाया कि मेरे पिता ने अपने प्राण देकर ये सम्मान कमाया है। इसलिए कभी ऐसा कोई काम ना करुं, जिससे उनके नाम पर आंच आए। अपने फर्ज में कभी बेइमानी न करुं।’ अंकित के करीब बैठी उनकी मां मनोज देवी कहती हैं- ‘मैंने इसे हमेशा यही सिखाया कि किसी मजबूर को तुम्हारी वजह से दफ्तरों में भटकना न पड़े। जब भी कलम पकड़ो, समझना पिता का हाथ थामा है। उससे गलत काम के लिए मत चलाना। क्योंकि नौकरी की फाइल में तुम्हारे दस्तावेज नहीं, तुम्हारे पिता की आन दर्ज है।’ वे कहती हैं- ‘मेरा सपना था कि बेटे को फौज में भेजूं। लेकिन इसका चयन नहीं हो पाया। अब पोते या पोती को जरूर फौज में भेजूंगी। ताकि वह अपने दादा का बदला ले सके। हमारे परिवार से दो सिपाही सरहद पर शहीद हो गए। इस बार भगवान हारेंगे और हम जीतेंगे। एक बार हम भी महसूस करना चाहते हैं कि सरहद से जीतकर आने का सुख क्या होता है!’ केस 2 : लोग कहते हैं मैं पापा जैसी लेकिन पापा कहने पर क्या एहसास होता ये न जान पाई झुंझुनू के ही इंदरसर की वीरांगना रानू देवी की बेटी नीरू का जन्म पिता के शहीद होने के चार महीने बाद हुआ। उनके पिता राज कुमार 2 जुलाई, 1999 को शहीद हो गए थे। नीरू अपने पिता की यादों को उनका एक रजिस्टर, तिरंगा झंडे, इस्तेमाल किए कुछ बर्तन और कपड़ों में सहेजे हुए हैं। वह कहती हैं- मैं कभी जान ही नहीं पाई कि पापा संबोधन करने पर कैसा महसूस होता है। इसके बदले मिलने वाला दुलार कैसा होता है। लोग कहते हैं कि मैं बिल्कुल पापा जैसी हूं। लेकिन पापा कैसे थे, इसका अनुमान सिर्फ तस्वीरों से लगाने की कोशिश करती हूं। जिस दिन लिखना सीखा, तबसे पापा की लेखनी की नकल कर रही हूं। मैं उनके जैसे ‘र’ लिख लेती हूं। नीरू ने कारगिल के 25 साल होने पर शहीद पिता को एक पत्र लिखा। वो लिखती हैं- ‘पापा मैं आपकी बेटी नीरू, आपने मेरे आने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था…लेकिन मुझे यकीन है कि आप कहीं न कहीं से मुझे जरूर देख रहे होंगे…मैं आपसे कभी नहीं मिली, लेकिन फिर भी लगता है कि मैं आपके बहुत करीब हूं…भैया खुशनसीब थे कि उन्हें आपकी गोद में खेलने का मौका मिला…बचपन से सुनती आई हूं कि आप बेहतरीन पिता, देखभाल करने वाले पति और होनहार बेटे थे। काश हमारी परफेक्ट फैमिली में आप होते। आपके बिना हमारी फैमिली कभी परफेक्ट हो ही नहीं सकती है। मां बताती हैं आप छुट्टी पर आने से पहले खत लिखते थे। आपका हर खत आज भी उस रजिस्टर में सहेज कर रखा है।’ केस 3: पिता के शहीद होने के एक महीने बाद पैदा हुआ, लोगों ने दया भाव से जोड़ दिया पिता के शहीद हो जाने के बाद इन बच्चों के पास महसूस करने के लिए सिर्फ गर्व ही शेष नहीं रहता। बल्कि समय से पहले सिर से छत उठने के कुछ स्याह पहलू भी हैं। बीकानेर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे पवन कुमार कुछ ऐसी ही चुनौतियों के बारे में बात करते हैं। उनका जन्म कारगिल जंग में पिता की शहादत के करीब एक महीने बाद हुआ। पवन कहते हैं कि निश्चित तौर पर पिता का नाम और उनकी बातें सुनकर गर्व होता है, लेकिन लोगों ने इसे दया भाव से जोड़ दिया। पवन के शब्दों में, ‘लोगों को पता ही नहीं चलता कि वे कब हमें बेचारगी का एहसास करवाने लगते हैं। पिता के न रहने से कम उम्र से ही हर कदम पर जिम्मेदारी का बोझ महसूस करवाया गया। मुझे बचपन में स्कूल से लेकर कॉलेज तक इस अनचाही परिस्थिति का सामना करना पड़ा। आप सोचिए स्कूल में पढ़ रहे जिस बच्चे को शहीद के मायने भी नहीं पता, उसके शिक्षक उससे उसकी मां और परिवार का ख्याल रखने की नसीहत देते हैं। शहीद का बेटा होने की वजह से लोगों की उम्मीदें आपसे बहुत बढ़ जाती हैं। लेकिन कोई नहीं समझता कि वे उम्मीदें किसी नासमझ बच्चे के जेहन पर बोझ बनती जा रही हैं।’ पवन आगे कहते हैं, ‘आपसे अपने हिस्से की गलतियां करने का हक छीन लिया जाता है। जिंदगी में जब भी आप कुछ नया करना चाहते हैं, तो लोग आपके हर कदम को आपकी मां का हवाला देकर झिझक की बेड़ियों में जकड़ देते हैं। परिस्थितियां ऐसी बनती चली गईं कि कभी मां से पापा के बारे में पूछने का मौका ही नहीं मिला।’ फौज में जाने से जुड़े सवाल पर पवन कहते हैं कि ‘इच्छा तो बहुत है, लेकिन अग्निवीर कौन बनना चाहता है! एक बार एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी हो जाए तो फौज में जाने की कोशिश जरूर करुंगा।’ केस 4: पापा के जाने के चार दिन बाद पैदा हुई, मां भी उनके पार्थिव देह को न देख सकीं ब्यावर की रहने वाली कमला काठात की दास्तां भी कुछ ज्यादा ही दर्दभरी है। कमला के पिता मोहन काठात दुश्मन के हमले के वक्त कारगिल के एरिया बटैलिक में तैनात थे। इस दौरान हुई भीषण गोलीबारी में उनका शव इतना क्षत-विक्षत हो गया कि उन्हें घर लाना भी संभव न हो सका। उन्हें वहीं सुपुर्द-ए-खाक करना पड़ा। कमला का जन्म उनके पिता के निधन के चार दिन बाद हुआ। वे तो अपने पिता से नहीं मिल पाईं, लेकिन उनके परिवार को भी इसका अफसोस है कि उनमें से कोई भी अपने शहीद जवान को आखिरी बार नहीं देख पाया। पिता की बात करते समय कमला का गला रुंध आता है। वे कहती हैं कि मैं अकेले में कई बार पापा से बात करने की कोशिश करती हूं। मुझे लगता है कि वे मुझे सुन रहे हैं। वे हमेशा मेरे साथ परछाई की तरह चलते हैं। जब भी उनसे जुड़ी कोई निशानी मेरे सामने आती है, लगता है कि पापा सामने आ गए। एक बेटी के लिए पिता के न होने का एहसास शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है। देश की सेवा का मौका हर किसी को नहीं मिलता। मेरे पति भी एक फौजी हैं और मुझे उन पर भी गर्व है। यह भी पढ़ें… हाथरस में सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई:मां बोलीं- बेटे की शहादत पर गर्व, मेरा बेटा भारत मां का बेटा था हाथरस में शहीद सुभाष के पार्थिव शरीर का उसके गांव नगला मनी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उससे पहले जब उसका पार्थिव शरीर सेना की टुकड़ी सादाबाद लेकर पहुंची तो वहां से हजारों लोगों की भीड़ उसको श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ी। पूरी खबर पढ़ें… शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा। ये लाइनें हैं जगदंबा प्रसाद मिश्र की प्रसिद्ध कविता की। शहीद होने वाला जवान अपने पीछे कुछ निशानियां भी छोड़ जाता है। कारगिल जंग में राजस्थान के 60 बेटे शहीद हुए थे। इनमें से हर किसी की कहानी, दर्द और हालात अलग थे। इन शहीदों में से आठ ऐसे भी थे, जिनकी निशानियां शहादत के समय उनकी पत्नियों के गर्भ में पल रही थीं। कारगिल विजय दिवस के मौके पर भास्कर ने शहीदों के ऐसे 4 बच्चों से मुलाकात की, जिनका जन्म उनके पिता के शहीद होने के बाद हुआ। हमने जाना कि पिता को कभी देख न पाने का दर्द क्या होता है। उनके बिना जिंदगी में क्या चुनौतियां पेश आईं। लेकिन फिर भी इन बच्चों को गर्व है, अपने पिताओं के सर्वोच्च बलिदान पर। केस 1: दादा-पिता जंग में शहीद हुए, अब बच्चों को फौजी बनाएंगे झुंझनू के भालोट गांव के अंकित कुमार उन बच्चों में से एक हैं, जिन्हें पिता की शहादत का गर्व तो है, लेकिन आज भी उन्हें उनकी कमी खलती है। अंकित के पिता सिपाही नरेश कुमार कारगिल में 7 जुलाई को शहीद हुए थे। इसके चार महीने बाद अंकित का जन्म हुआ। अंकित ने पिता को कभी नहीं देखा, लेकिन उनकी चर्चा छेड़ते ही वे अपनी भावनाओं को चाहकर भी नहीं रोक पाते। पिता से जुड़े इत्तेफाकों की बात करते-करते अंकित की आंखों में गर्व और नमी एक साथ नजर आती है। वे कहते हैं- ‘7 जनवरी 1999 को पिता छुट्टी पर घर आए थे और 7 मार्च को ही उन्हें सरहद पर जाना पड़ा। 12 जुलाई मेरे पिता की जन्मतिथि थी। उसी दिन उनकी पार्थिव देह घर आई और परिवार ने उन्हें अंतिम विदाई दी।’ अंकित के दादा भी जवानी में सरहद पर शहीद हुए थे। वे कहते हैं कि जब दादाजी शहीद हुए तब उनकी भी उम्र 22 बरस थी। पापा भी जब शहीद हुए, उस समय 22 साल के ही थे।’ वे कहते हैं कि उस शख्स के लिए जितना कहा जाए कम है, जिसने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। दादा की शहादत भी पिता जी को फौज में जाने से उन्हें रोक नहीं पाई।’ अंकित इस समय कोटपुतली में कनिष्ठ लेखाकार के पद पर कार्यरत हैं। मां के जरिए मिली पिता की यादों और सीखों को बताते हुए वे कहते हैं, ‘मेरी मां ने हमेशा यही सिखाया कि मेरे पिता ने अपने प्राण देकर ये सम्मान कमाया है। इसलिए कभी ऐसा कोई काम ना करुं, जिससे उनके नाम पर आंच आए। अपने फर्ज में कभी बेइमानी न करुं।’ अंकित के करीब बैठी उनकी मां मनोज देवी कहती हैं- ‘मैंने इसे हमेशा यही सिखाया कि किसी मजबूर को तुम्हारी वजह से दफ्तरों में भटकना न पड़े। जब भी कलम पकड़ो, समझना पिता का हाथ थामा है। उससे गलत काम के लिए मत चलाना। क्योंकि नौकरी की फाइल में तुम्हारे दस्तावेज नहीं, तुम्हारे पिता की आन दर्ज है।’ वे कहती हैं- ‘मेरा सपना था कि बेटे को फौज में भेजूं। लेकिन इसका चयन नहीं हो पाया। अब पोते या पोती को जरूर फौज में भेजूंगी। ताकि वह अपने दादा का बदला ले सके। हमारे परिवार से दो सिपाही सरहद पर शहीद हो गए। इस बार भगवान हारेंगे और हम जीतेंगे। एक बार हम भी महसूस करना चाहते हैं कि सरहद से जीतकर आने का सुख क्या होता है!’ केस 2 : लोग कहते हैं मैं पापा जैसी लेकिन पापा कहने पर क्या एहसास होता ये न जान पाई झुंझुनू के ही इंदरसर की वीरांगना रानू देवी की बेटी नीरू का जन्म पिता के शहीद होने के चार महीने बाद हुआ। उनके पिता राज कुमार 2 जुलाई, 1999 को शहीद हो गए थे। नीरू अपने पिता की यादों को उनका एक रजिस्टर, तिरंगा झंडे, इस्तेमाल किए कुछ बर्तन और कपड़ों में सहेजे हुए हैं। वह कहती हैं- मैं कभी जान ही नहीं पाई कि पापा संबोधन करने पर कैसा महसूस होता है। इसके बदले मिलने वाला दुलार कैसा होता है। लोग कहते हैं कि मैं बिल्कुल पापा जैसी हूं। लेकिन पापा कैसे थे, इसका अनुमान सिर्फ तस्वीरों से लगाने की कोशिश करती हूं। जिस दिन लिखना सीखा, तबसे पापा की लेखनी की नकल कर रही हूं। मैं उनके जैसे ‘र’ लिख लेती हूं। नीरू ने कारगिल के 25 साल होने पर शहीद पिता को एक पत्र लिखा। वो लिखती हैं- ‘पापा मैं आपकी बेटी नीरू, आपने मेरे आने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था…लेकिन मुझे यकीन है कि आप कहीं न कहीं से मुझे जरूर देख रहे होंगे…मैं आपसे कभी नहीं मिली, लेकिन फिर भी लगता है कि मैं आपके बहुत करीब हूं…भैया खुशनसीब थे कि उन्हें आपकी गोद में खेलने का मौका मिला…बचपन से सुनती आई हूं कि आप बेहतरीन पिता, देखभाल करने वाले पति और होनहार बेटे थे। काश हमारी परफेक्ट फैमिली में आप होते। आपके बिना हमारी फैमिली कभी परफेक्ट हो ही नहीं सकती है। मां बताती हैं आप छुट्टी पर आने से पहले खत लिखते थे। आपका हर खत आज भी उस रजिस्टर में सहेज कर रखा है।’ केस 3: पिता के शहीद होने के एक महीने बाद पैदा हुआ, लोगों ने दया भाव से जोड़ दिया पिता के शहीद हो जाने के बाद इन बच्चों के पास महसूस करने के लिए सिर्फ गर्व ही शेष नहीं रहता। बल्कि समय से पहले सिर से छत उठने के कुछ स्याह पहलू भी हैं। बीकानेर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे पवन कुमार कुछ ऐसी ही चुनौतियों के बारे में बात करते हैं। उनका जन्म कारगिल जंग में पिता की शहादत के करीब एक महीने बाद हुआ। पवन कहते हैं कि निश्चित तौर पर पिता का नाम और उनकी बातें सुनकर गर्व होता है, लेकिन लोगों ने इसे दया भाव से जोड़ दिया। पवन के शब्दों में, ‘लोगों को पता ही नहीं चलता कि वे कब हमें बेचारगी का एहसास करवाने लगते हैं। पिता के न रहने से कम उम्र से ही हर कदम पर जिम्मेदारी का बोझ महसूस करवाया गया। मुझे बचपन में स्कूल से लेकर कॉलेज तक इस अनचाही परिस्थिति का सामना करना पड़ा। आप सोचिए स्कूल में पढ़ रहे जिस बच्चे को शहीद के मायने भी नहीं पता, उसके शिक्षक उससे उसकी मां और परिवार का ख्याल रखने की नसीहत देते हैं। शहीद का बेटा होने की वजह से लोगों की उम्मीदें आपसे बहुत बढ़ जाती हैं। लेकिन कोई नहीं समझता कि वे उम्मीदें किसी नासमझ बच्चे के जेहन पर बोझ बनती जा रही हैं।’ पवन आगे कहते हैं, ‘आपसे अपने हिस्से की गलतियां करने का हक छीन लिया जाता है। जिंदगी में जब भी आप कुछ नया करना चाहते हैं, तो लोग आपके हर कदम को आपकी मां का हवाला देकर झिझक की बेड़ियों में जकड़ देते हैं। परिस्थितियां ऐसी बनती चली गईं कि कभी मां से पापा के बारे में पूछने का मौका ही नहीं मिला।’ फौज में जाने से जुड़े सवाल पर पवन कहते हैं कि ‘इच्छा तो बहुत है, लेकिन अग्निवीर कौन बनना चाहता है! एक बार एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी हो जाए तो फौज में जाने की कोशिश जरूर करुंगा।’ केस 4: पापा के जाने के चार दिन बाद पैदा हुई, मां भी उनके पार्थिव देह को न देख सकीं ब्यावर की रहने वाली कमला काठात की दास्तां भी कुछ ज्यादा ही दर्दभरी है। कमला के पिता मोहन काठात दुश्मन के हमले के वक्त कारगिल के एरिया बटैलिक में तैनात थे। इस दौरान हुई भीषण गोलीबारी में उनका शव इतना क्षत-विक्षत हो गया कि उन्हें घर लाना भी संभव न हो सका। उन्हें वहीं सुपुर्द-ए-खाक करना पड़ा। कमला का जन्म उनके पिता के निधन के चार दिन बाद हुआ। वे तो अपने पिता से नहीं मिल पाईं, लेकिन उनके परिवार को भी इसका अफसोस है कि उनमें से कोई भी अपने शहीद जवान को आखिरी बार नहीं देख पाया। पिता की बात करते समय कमला का गला रुंध आता है। वे कहती हैं कि मैं अकेले में कई बार पापा से बात करने की कोशिश करती हूं। मुझे लगता है कि वे मुझे सुन रहे हैं। वे हमेशा मेरे साथ परछाई की तरह चलते हैं। जब भी उनसे जुड़ी कोई निशानी मेरे सामने आती है, लगता है कि पापा सामने आ गए। एक बेटी के लिए पिता के न होने का एहसास शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है। देश की सेवा का मौका हर किसी को नहीं मिलता। मेरे पति भी एक फौजी हैं और मुझे उन पर भी गर्व है। यह भी पढ़ें… हाथरस में सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई:मां बोलीं- बेटे की शहादत पर गर्व, मेरा बेटा भारत मां का बेटा था हाथरस में शहीद सुभाष के पार्थिव शरीर का उसके गांव नगला मनी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उससे पहले जब उसका पार्थिव शरीर सेना की टुकड़ी सादाबाद लेकर पहुंची तो वहां से हजारों लोगों की भीड़ उसको श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ी। पूरी खबर पढ़ें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
ताजमहल में 2 युवकों ने जल चढ़ाया, ओम चिपकाया:दावा- ये तेजोमहालय शिव मंदिर है; CISF ने पकड़ा
ताजमहल में 2 युवकों ने जल चढ़ाया, ओम चिपकाया:दावा- ये तेजोमहालय शिव मंदिर है; CISF ने पकड़ा आगरा के ताजमहल में तहखाने के करीब और दीवार पर दो युवकों ने शनिवार को जल चढ़ाया। ओम का स्टीकर भी चिपकाया। दावा किया जा रहा है कि वे बोतल में गंगाजल लेकर गए थे। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया। जिसमें वे कहते हैं कि अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। हर-हर महादेव। CISF ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। ये दोनों अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता श्याम और वीनेश कुंतल हैं। हिंदू महासभा का दावा है कि यह ताजमहल नहीं, तेजोमहालय शिव मंदिर है। DCP आगरा सिटी सूरज राय ने कहा। गंगाजल चढ़ाने की पुष्टि अभी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। ताजमहल पर जल चढ़ाते हुए 3 तस्वीरें मथुरा की अखिल भारत हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने बताया- 31 जुलाई को मैं श्याम और वीनेश कुंतल के साथ सोरो से कांवड़ लेकर चली थी। 2 अगस्त की रात मथुरा पहुंची। रात 12 बजे मुझे प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर लिया। लेकिन, मैं पुलिस को चकमा देखकर निकल गई। सुबह 7 बजे ताजमहल पहुंची। यहां पर श्याम और वीनेश ने कांवड़ का गंगाजल ताजमहल में चढ़ाया। पानी की बोतल अंदर ले जा सकते हैं
ताजमहल में प्रवेश के समय CISF के जवान चेकिंग करते हैं। ताजमहल के अंदर खाने की वस्तु नहीं ले जा सकते। पानी की बोतल ले जा सकते हैं। ऐसे में हिंदूवादी पानी की बोतल लेकर अंदर पहुंच गए। खबर अपडेट की जा रही है…
हरियाणा का अरबपति BJP प्रत्याशी:देवेंद्र बबली दंपति के पास करोड़ों की संपत्ति, गुरुग्राम-दिल्ली में हैं कामर्शियल बिल्डिंग
हरियाणा का अरबपति BJP प्रत्याशी:देवेंद्र बबली दंपति के पास करोड़ों की संपत्ति, गुरुग्राम-दिल्ली में हैं कामर्शियल बिल्डिंग ,हरियाणा के फतेहाबाद जिले की टोहाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली अरबपति हैं। उनकी संपत्ति करोड़ों में हैं। पति-पत्नी के पास सोना, चांद, जेवरात, जमीन, प्लांट और कामर्शियल प्लांट हैं। इसके अलावा लग्जरी गाड़ी, 3 तरह के हथियार और करोड़ों की कृषि योग्य जमीन है। देवेंद्र बबली ने आज टोहाना विधानसभा से अपना नामांकन भरा है। देवेंद्र बबली के नामांकन में दिए शपथ पत्र के अनुसार संपत्ति विधायक बनने के बाद बेहिसाब से बढ़ी है। बबली की जहां 2019 में सालान इनकम 8.93 लाख थी जो 5 साल में बढ़कर 51.10 लाख सालाना हो गई है। इसी तरह पत्नी की आय तीन गुना बढ़ी है। 2019 में 14.99 लाख थी जो अब 2024 में बढ़कर 42.72 लाख हो गई। देवेंद्र के पास 84 हजार कैश और पत्नी सुनीता देवी के पास 75 हजार कैश है। वहीं बबली के 4 और पत्नी के 2 बैंकों में खातें हैं। बबली के खातों में 81.96 लाख रुपए वहीं पत्नी के बैंक खातों में 26.42 लाख रुपए जमा हैं। शेयर होल्डर हैं पति-पत्नी
बबली के एसडी फ्रेश फ्रूट कंपनी के 5000, नेकाट्रेन लोजोस्टिक प्राईवेट लिमिटेड के 5000 शेयर हैं जिनकी कीमत 50-50 हजार रुपए है। इसके अलावा दो कंपनियों में शेयर हैं जिनकी कीमत भी 50-50 हजार रुपए है। इसके अलावा 47000 की कीमत के शेयर अलग से हैं। पत्नी के पास भी 20 हजार और 47 हजार के शेयर हैं। वहीं पति-पत्नी ने अलग-अलग 10-10 लाख की बीमा पालिसी भी ली हुई है जिसकी सिंगल प्रीमियम 69300 रुपए है। पत्नी के एलआईसी बीमे का सिंगल प्रीमियम 77331 हजार का है। वहीं जिस कंपनी के शेयर हैं उनसे बबली ने 1.40 करोड़ एडवांस वहीं पत्नी ने 69 लाख एडवांस लिया हुआ है। बबली के एक लग्जरी गाड़ी, पत्नी के पास नहीं
बबली के पास एक लग्जरी कार टोयटो फारच्यूनर है और दूसरी होंडा स्कूटी है जिसकी कीमत 70 हजार रुपए है। बबली के पास 30 तोला सोना है जिसकी कीमत 20 लाख रुपए और पत्नी के पास 80 तोला सोना जिसकी कीमत करीब 50 लाख है। इसके अलावा पत्नी के पास 20 कैरेट के डायमंड है जिसकी कीमत 10.50 लाख रुपए और 500 ग्राम चांदी है जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए है। पति-पत्नी दोनों के पास हथियार
बबली के पास 12 बोर की गन है जिसकी कीमत 10 लाख, एक 50 हजार की पिस्टल है। वहीं पत्नी के बार एक राइफिल है जिसकी कीमत 10 लाख है। बबली की करीब 2.60 करोड़ की चल संपति और पत्नी के पास 3.66 करोड़ की चल संपत्ति है। बबली की अधिक कमाई जमीन-जायदाद से
बबली के पास 9.81 करोड़ की जमीन वहीं पत्नी के बाद 4.93 करोड़ की जमीन है। इसके अलावा बबली ने 20 करोड़ रुपए जमीन और डेवलपमेंट में इन्वेस्टमेंट किया हुआ। पत्नी ने भी 4.93 करोड़ इन्वेस्टमेंट किए हुए हैं। बबली के नरवाना में 3 एससीओ हैं जिनका मार्केट प्राइस 1.63 करोड़ रुपए है। बबली के पास गुरुग्राम के 31 सेक्टर में 2 बूथ, पत्नी के पास लीला टावर में अपार्टमैंट है। बबली के पास उदयपुर और टोहाना में भी कॉमर्शियल बिल्डिंग हैं वहीं पत्नी के नाम गुरुग्राम के सेक्टर 57 में नर्सरी स्कूल के लिए बिल्डिंग है। बबली के पास गुरुग्राम के सेक्टर 71 में सीएचडी फ्लैट, दिल्ली के पटेल नगर और डीएलएफ कैपिटल ग्रीन में भी कॉमर्शियल बिल्डिंग है। बबली के नाम करीब 28.11 करोड़ और पत्नी के नाम करीब 20 करोड़ की कॉमर्शियल प्रॉपर्टी है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक्सटॉर्शन मामले के आरोपी को किया गिरफ्तार, पूर्व MLA की हत्या से जुड़े हैं तार
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक्सटॉर्शन मामले के आरोपी को किया गिरफ्तार, पूर्व MLA की हत्या से जुड़े हैं तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Latest News:</strong> दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूर्व विधायक भरत सिंह हत्याकांड के आरोपी देवेंद्र उर्फ देवा के राइट हैंड अनूप को गिरफ्तार किया है. अनूप को गुरुग्राम की एक अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था. अनूप ने गुरुग्राम के एक बिजनेसमैन से देवेंद्र देवा के नाम पर एक्सटॉर्शन मनी मांगी थी. इसके बाद उसे हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बेल पर बाहर आने के बाद अनूप कभी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद से अदालत ने इसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. बता दें अनूप दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है और इसके ऊपर राष्ट्रीय राजधानी में 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. दरअसल, गिरफ्तार आरोपी अनूप को 2015 में पुरानी दुश्मनी के चलते हुई नजफगढ़ के पूर्व विधायक भरत सिंह के हत्या के आरोपी देवेंद्र उर्फ देवा का बेहद करीबी माना जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूर्व विधायक भरत सिंह से क्या है संबंध?</strong><br />बता दें दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक भरत सिंह की मार्च 2015 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को आठ हमलावरों ने अंजाम दिया था. घटना वाले दिन भरत सिंह नजफगढ़-बहादुरगढ़ रोड पर अभिनंदन वाटिका में एक निजी समारोह में भाग लेने जा रहे थे, तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घायल हालत में भरत सिंह को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं भरत सिंह की हत्या के बाद वारदात के चश्मदीद और उनके ड्राइवर विपिन चौधरी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भरत सिंह गैंगस्टर किशन पहलवान के भाई थे. कहा जाता है कि दिल्ली में गैंगवॉर की शुरुआत किशन पहलवान ने ही शुरू की थी. किशन पहलवान की उस समय अनूप बलराज गैंग से दुश्मनी चल रही थी.<br /><br /><strong>यह भी पढ़ें- </strong><a title=”वीरेंद्र सचदेवा ने यमुना में लगाई डुबकी, आतिशी और अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती, उठाए ये सवाल” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/virendra-sachdeva-challenged-atishi-and-arvind-kejriwal-for-debate-yamuna-water-pollution-chhath-puja-ann-2809740″ target=”_blank” rel=”noopener”>वीरेंद्र सचदेवा ने यमुना में लगाई डुबकी, आतिशी और अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती, उठाए ये सवाल</a></p>