पंजाब के लुधियाना में आज सुबह करीब 7 बजे गिल चौक, HDFC बैंक वाली गली गिल मार्केट में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण पूरे इलाके में सहम का माहोल है। सुबह किसी राहगीर ने गोदाम से धुंआ निकलता देख तुरंत शोर मचाया। आस-पास के लोगों ने गोदाम के मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच गई है। लोगों ने भी आग बुझाने की करी काफी कोशिश लोगों ने खुद भी आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग भड़क गई। आग किस मंजिल से भड़की है यह अभी पता नहीं चल सका। आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में लिया हुआ है। बढ़ती आग के कारण आस-पास वाली इमारतों से लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा गया है। घटना स्थल पर पहुंच फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। 5 गाड़ियां बुझा रही मौके पर आग फायर आफिस लोकल अड्डा से मिली जानकारी मुताबिक करीब 5 दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए गई है। आग लगने के असल कारणों का पता आग बुझने के बाद ही पता चलेगा। आग लगने के कारण गोदाम राख हो गया है। पंजाब के लुधियाना में आज सुबह करीब 7 बजे गिल चौक, HDFC बैंक वाली गली गिल मार्केट में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण पूरे इलाके में सहम का माहोल है। सुबह किसी राहगीर ने गोदाम से धुंआ निकलता देख तुरंत शोर मचाया। आस-पास के लोगों ने गोदाम के मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच गई है। लोगों ने भी आग बुझाने की करी काफी कोशिश लोगों ने खुद भी आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग भड़क गई। आग किस मंजिल से भड़की है यह अभी पता नहीं चल सका। आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में लिया हुआ है। बढ़ती आग के कारण आस-पास वाली इमारतों से लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा गया है। घटना स्थल पर पहुंच फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। 5 गाड़ियां बुझा रही मौके पर आग फायर आफिस लोकल अड्डा से मिली जानकारी मुताबिक करीब 5 दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए गई है। आग लगने के असल कारणों का पता आग बुझने के बाद ही पता चलेगा। आग लगने के कारण गोदाम राख हो गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मथुरा बांकेबिहारी मंदिर में जालंधर के व्यक्ति की मौत:श्री कृष्ण दरबार में सिर झुकाया और फिर नहीं उठा, CCTV में कैद हुई घटना
मथुरा बांकेबिहारी मंदिर में जालंधर के व्यक्ति की मौत:श्री कृष्ण दरबार में सिर झुकाया और फिर नहीं उठा, CCTV में कैद हुई घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने गए जालंधर के एक व्यक्ति की पूजा-अर्चना के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 72 वर्षीय रणधीर तलवार के रूप में हुई है। रणधीर तलवार की मौत का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रणधीर तलवार मरते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के समय मृतक रणधीर कुमार दर्शन के लिए वीआईपी गैलरी में थे। रणधीर कुमार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रणधीर की मौत मंदिर के सीसीटीवी में कैद हो गई। पता चला है कि महज 5 सेकंड के भीतर उनकी मौत हो गई। हार्ट अटैक से गई व्यक्ति की जान प्राप्त जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय रणधीर तलवार अपने दामाद संजय और बेटी रीना के साथ श्री कृष्ण और श्री राधा रानी के दर्शन करने वृंदावन और मथुरा गए थे। मंगलवार शाम को रणधीर अपने परिवार के साथ श्री बांके बिहारी मंदिर में माथा टेकने के लिए वीआईपी गैलरी में थे। रणधीर ने दर्शन के लिए सिर झुकाया ही था कि वह फिर सिर नहीं उठा पाए और नीचे गिर पड़े। पीछे खड़े व्यक्ति ने किसी तरह रणधीर को संभाला और मंदिर प्रशासन की मदद से तुरंत अस्पताल ले गए। लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। शुरुआती जांच में पता चला है कि रणधीर की मौत कॉर्डियक अरेस्ट से हुई होगी।
मूसेवाला पर किताब लिखने वाले ने वापस ली जमानत अर्जी:सिद्धू के पिता ने दर्ज कराया था केस, फोटो चोरी कर ले गया
मूसेवाला पर किताब लिखने वाले ने वापस ली जमानत अर्जी:सिद्धू के पिता ने दर्ज कराया था केस, फोटो चोरी कर ले गया पंजाब के मानसा में सिद़्धू मूसेवाला पर किताब लिखने वाले मनजिंदर माखा ने आज कोर्ट से अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है। उनके खिलाफ सिद्धू के पिता ने केस दर्ज कराया था। सिद्धू मूसे वाला के वकील एडवोकेट सतिंदर पाल सिंह ने बताया कि सिद्धू मूसे वाला के जीवन पर आधारित ‘द रियल रीजन बाय लीजेंड डाइड’ किताब लिखने वाले मनजिंदर माखा ने दावा किया था कि वह सिद्धू मूसेवाला का दोस्त हैं। उन्होंने दावा किया था कि उनके द्वारा लिखी गई किताब में अहम खुलासे किए हैं। सिद्धू के परिजनों ने जताई थी आपत्ति सिद्धू मूसे वाला के परिवार ने इस किताब पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि सिद्धू की छवि को उनकी इजाजत के बिना प्रकाशित किया गया है और सिद्धू की छवि को खराब किया गया है। किताब में जो फोटो लगे हैं, वह मनजिंदर माखा उनके घर से चोरी कर करके ले गए, जिस पर सिद्धू के परिवार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद मनजिंदर पर मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज करने और अग्रिम जमानत के लिए माखा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। आज मनजिंदर माखा ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है।
लुधियाना मे अकाउंटेंट से सोने की चेन-कैश लूटा:दो बाइकों पर आए युवकों ने घेरा; विरोध करने पर दातर से किए वार
लुधियाना मे अकाउंटेंट से सोने की चेन-कैश लूटा:दो बाइकों पर आए युवकों ने घेरा; विरोध करने पर दातर से किए वार पंजाब के लुधियाना के भामीयां खुर्द इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक अकाउंटेंट पर तेजधार हथियार से हमला कर उससे 2 तोले सोने की चेन और नकदी छीन ली। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई। शोर शराब सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो अकाउंटेंट खून से लथपथ हालत में मिला। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों के चेहरे नहीं आए लेकिन फिर भी पुलिस अलग-अलग लोकेशन चैक कर रही है। ड्यूटी करके जा रहा था घर अकाउंटेंट धर्मप्रीत ने बताया कि वह जीपी कालोनी का रहने वाला है। दोपहर को काम से वापस घर आ रहा था। तभी दो अलग-अलग बाइकों पर सवार युवकों ने उसे घेर लिया। उसने अपना बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश उस पर दातर से वार करते रहे। लोगों की भीड़ इक्ट्ठा होती देख हमलावर मौके से फरार हो गए। 3 घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस धर्मप्रीत ने कहा कि वारदात के बाद करीब 3 घंटे तक पुलिस उनके पास नहीं पहुंची। धर्मप्रीत के मुताबिक इलाके में कुछ युवकों ने उसकी रेकी की है, जिसके बाद ही उसे लूटा गया है। मौके पर बदमाश हथियार भी छोड़ कर भाग गए। इलाका निवासी महिला सपना ने कहा कि सभी लोग अपने घरों में थे। गली से किसी के के चिल्लाने की आवाजें आ रही थी। गली में देखा तो कुछ युवकों मारपीट कर रहे थे। खून से लथपथ हालत में मिला महिला ने बताया कि वे घरों से बाहर निकले तो धर्मप्रीत खून से लथपथ हालत में था। उन्होंने उसे प्राथमिक सहायता दी। उसने बताया कि अब कालोनी के ये हालात हैं कि आए दिन लोगों से छीना झपटी हो रही है। इलाके में खाली प्लाटों में नशेड़ी डेरा जमाए रहते हैं। पुलिस की गश्त न होने के कारण वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। थाना जमालपुर के एसएचओ जगजीत सिंह सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं। बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।