Himachal Rain: शिमला में बीते 24 घंटे में हुई 50 मिलीमीटर बारिश, जानें- अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

Himachal Rain: शिमला में बीते 24 घंटे में हुई 50 मिलीमीटर बारिश, जानें- अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Weather Update Himachal:</strong> हिमाचल प्रदेश में एक अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार और शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा, 28 जुलाई से लेकर एक अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से इस दौरान सतर्क रहने की अपील की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले 24 घंटे में भी हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है. धर्मशाला में 53.6, शिमला में 50, ब्राह्मी में 46.4, सुंदरनगर में 45, गौहर में 40, सलापड़ में 32.3 और बागी में 31.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. रिकांगपिओ में 55.5, बजौरा में 38.85 और तबों में 37.04 प्रति घंटा किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चली. इसके अलावा, सुंदरनगर, शिमला भुंतर और कांगड़ा के कई इलाकों में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऊना में तापमान सबसे ज्यादा&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते 24 घंटे में कुकुमसेरी में सबसे कम 12.6 डिग्री न्यूनतम तापमान और ऊना में 36.8 डिग्री सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राज्य में बीते 24 घंटे में हुई बारिश की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. बारिश की वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. चिंता का विषय है कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में मानसून ढीला पड़ा था. अब भी प्रदेश के कई हिस्सों में न के बराबर ही बारिश हो रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>24 घंटे में कहां कितना तापमान?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को डलहौजी में 24.5, चंबा में 33.7, कुकुमसेरी में 31, केलांग में 26.6, धर्मशाला में 28, कांगड़ा में 34, देहरा में 32, पालमपुर में 28, मनाली में 29.4, केलांग में 26.2, भुंतर में 35.6, बजौरा में 34.9, हमीरपुर में 34.2, ऊना में 36.8, सुंदरनगर में 33.4, मंडी में 33.2, बिलासपुर में 35.1, नारकंडा में 21.3, शिमला में 24, मशोबरा में 24.4, कसौली में 26.1, सोलन में 29, नाहन में 28.7, धौलाकुआं में 33.8, पांवटा साहिब में 35 और ताबो में 31.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”Himachal Schools: हिमाचल में 89 प्राइमरी के साथ 10 मिडिल स्कूल होंगे बंद, इस वजह से लिया गया फैसला” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-pradesh-schools-10-middle-schools-along-with-89-primary-will-be-closed-know-reason-ann-2746214″ target=”_blank” rel=”noopener”>Himachal Schools: हिमाचल में 89 प्राइमरी के साथ 10 मिडिल स्कूल होंगे बंद, इस वजह से लिया गया फैसला</a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Weather Update Himachal:</strong> हिमाचल प्रदेश में एक अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार और शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा, 28 जुलाई से लेकर एक अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से इस दौरान सतर्क रहने की अपील की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले 24 घंटे में भी हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है. धर्मशाला में 53.6, शिमला में 50, ब्राह्मी में 46.4, सुंदरनगर में 45, गौहर में 40, सलापड़ में 32.3 और बागी में 31.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. रिकांगपिओ में 55.5, बजौरा में 38.85 और तबों में 37.04 प्रति घंटा किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चली. इसके अलावा, सुंदरनगर, शिमला भुंतर और कांगड़ा के कई इलाकों में लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऊना में तापमान सबसे ज्यादा&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते 24 घंटे में कुकुमसेरी में सबसे कम 12.6 डिग्री न्यूनतम तापमान और ऊना में 36.8 डिग्री सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राज्य में बीते 24 घंटे में हुई बारिश की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. बारिश की वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. चिंता का विषय है कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में मानसून ढीला पड़ा था. अब भी प्रदेश के कई हिस्सों में न के बराबर ही बारिश हो रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>24 घंटे में कहां कितना तापमान?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को डलहौजी में 24.5, चंबा में 33.7, कुकुमसेरी में 31, केलांग में 26.6, धर्मशाला में 28, कांगड़ा में 34, देहरा में 32, पालमपुर में 28, मनाली में 29.4, केलांग में 26.2, भुंतर में 35.6, बजौरा में 34.9, हमीरपुर में 34.2, ऊना में 36.8, सुंदरनगर में 33.4, मंडी में 33.2, बिलासपुर में 35.1, नारकंडा में 21.3, शिमला में 24, मशोबरा में 24.4, कसौली में 26.1, सोलन में 29, नाहन में 28.7, धौलाकुआं में 33.8, पांवटा साहिब में 35 और ताबो में 31.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”Himachal Schools: हिमाचल में 89 प्राइमरी के साथ 10 मिडिल स्कूल होंगे बंद, इस वजह से लिया गया फैसला” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-pradesh-schools-10-middle-schools-along-with-89-primary-will-be-closed-know-reason-ann-2746214″ target=”_blank” rel=”noopener”>Himachal Schools: हिमाचल में 89 प्राइमरी के साथ 10 मिडिल स्कूल होंगे बंद, इस वजह से लिया गया फैसला</a></p>  हिमाचल प्रदेश यूपी में केशव प्रसाद मौर्य ने विधायकों तक पहुंचा दिया ये जरूरी मैसेज, अब होगा खेल!