Delhi Weather: दिल्ली के आसमान में सुबह से छाए हैं काले बादल, जानें- कब होगी बारिश? Delhi Weather: दिल्ली के आसमान में सुबह से छाए हैं काले बादल, जानें- कब होगी बारिश? दिल्ली NCR इंदौर में पिछले साल के मुकाबले इस बार आधी हुई बरसात, जानें अब तक कितनी हुई बारिश?
Related Posts
Tejashwi Yadav: ‘मलाईदार जगह पर भेज दिया जाएगा’, बीजेपी को सुनाते-सुनाते क्या बोले गए तेजस्वी यादव?
Tejashwi Yadav: ‘मलाईदार जगह पर भेज दिया जाएगा’, बीजेपी को सुनाते-सुनाते क्या बोले गए तेजस्वी यादव? <p style=”text-align: justify;”><strong>Tejashwi Yadav:</strong> नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा किजो आंकड़े सामने आए हैं उसमें बिहार बेरोजगारी में नंबर वन है, महंगाई में नंबर वन है, भ्रष्टाचार में नंबर वन है. यह आंकड़े हमारे नहीं हैं. महंगाई, बेरोजगारी, अपराध में बिहार नंबर वन है. 17 साल से डबल इंजन की सरकार है. हर चीज में जो डबल इंजन की सरकार है नकारात्मक चीज जिससे जनता को मुक्ति चाहिए. नीतीश कुमार की सरकार पर साफ सवाल उठता है. कोई कुछ भी कहता रहे, नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. नीतीश कुमार से बिहार नहीं चल रहा है. नीतीश कुमार थके मुख्यमंत्री हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग और सत्ता के जो लोग हैं उन्हें भी जनता से लेना देना नहीं है. सत्ता में बैठकर सिर्फ मलाई खाना है. केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि यह मामला नियम के तहत है. किसी मामला में समन करेगा कोर्ट तो उसे बेल लेना होगा. यह प्रक्रिया है हालांकि न्यायालय का मामला है न्यायालय में रखा जाता है. वहीं, पीएम पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जो बीजेपी के सामने झुकेगा उसे जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी, उसे मंत्री बना दिया जाएगा, उसे आयोग का अध्यक्ष बना दिया जाएगा, उसे मलाईदार जगह पर भेज दिया जाएगा, उसे गवर्नर बना दिया जाएगा जो नहीं झुकेगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिलीप जायसवाल को दिया जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दिलीप जायसवाल पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम 18 महीने उपमुख्यमंत्री रहे. हमने किस चीज का भ्रष्टाचार किया? वह लोग बताएं ना? 17 साल से बैठे हैं तुम्हें पता नहीं है कि हमने क्या भ्रष्टाचार किया है…पहले यह तो बता दें जो अपराधी हैं, जो भ्रष्टाचारी हैं, वह यह लोगों के संरक्षक में हैं. हम लोग पूरी बात कोर्ट में रखेंगे. अंतिम फैसला कोर्ट को करना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मंत्री भी बिहार में सुरक्षित नहीं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे उन्होंने कहा कि बिहार में चुनिंदा मंत्री हैं उनकी सुरक्षा बढ़ाया जा रहा है. मंत्री श्रवण कुमार को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? मंत्री रत्नेश सदा को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? मंत्री जमा खान को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? जिस तरीके से मंत्रियों को सुरक्षा दी जा रही है इसे साबित हो गया है कि मंत्री भी बिहार में सुरक्षित नहीं हैं और इससे साबित हो गया है कि कानून व्यवस्था खराब है. वहीं, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पीडीपी से बीजेपी ने क्यों समझौता किया था? यह पता है इन लोगों का कोई लॉजिक नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-education-department-instructions-to-dm-regarding-movement-of-teachers-to-schools-in-flood-affected-areas-secretary-baidyanath-yadav-2768187″>Bihar News: बीपीएससी शिक्षक की मौत के बाद जागा शिक्षा विभाग, सभी जिले के डीएम को जारी हुआ ये निर्देश</a></strong></p>
झांसी में इंजीनियर नहीं लाया बारात, दुल्हन पहुंची थाने:बोली- 1 करोड़ नहीं दिए तो शादी से मना किया, दूल्हा बोला- मुझे जूते मारे
झांसी में इंजीनियर नहीं लाया बारात, दुल्हन पहुंची थाने:बोली- 1 करोड़ नहीं दिए तो शादी से मना किया, दूल्हा बोला- मुझे जूते मारे झांसी में गुरुवार रात को सात फेरे लेने से चंद घंटे पहले एक शादी टूट गई। सज-धज कर बैठी दुल्हन दुखी होकर थाने पहुंच गई। उसका कहना है कि मंगेतर आयरलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। शादी में एक करोड़ रुपए की डिमांड की गई। बाद में 50 लाख रुपए देने का दबाव बनाया। नहीं देने पर बारात लेकर नहीं आया। थोड़ी देर बाद दूल्हा भी थाने पहुंच गया। दूल्हे का कहना है- मुझे कमरे में बंद करके जूतों से पीटा गया। थाने में दोनों पक्षों को समझाने की बहुत कोशिशें हुई, लेकिन बात नहीं बन पाई। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। शादी के लिए परिवार के साथ झांसी आई थी दुल्हन दूल्हा आचरण जैन कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाषगंज में रहता है। वह आयरलैंड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। जबकि, दुल्हन आकृति जैन मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली है। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी है। दुल्हन के चचेरे भाई भूपेंद्र जैन बताया- हम लोगों ने लगभग 5 माह पहले शादी तय की थी। 4 माह पहले इंगेजमेंट हुई, जिसमें झांसी से 150 लोग छतरपुर आए थे। लड़के को डायमंड की अंगूठी, ब्रेसलेट दिया। उसके बहन, मां, भाई, पिता को अंगूठी दी। सब कुछ अच्छे से हुआ। इसके बाद तीन दिन पहले हम लोग सगुन देने आए थे। दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी झांसी से होनी थी। इसके लिए पहले से ही होटल और मैरिज गार्डन बुक कर लिया था। गुरुवार सुबह हम लोग गार्डन में पहुंच गए और शादी की रस्में शुरू हो गई। दोपहर में हल्दी की रस्म हुई। इसके बाद दूल्हा गायब हो गया। वो एक करोड़ रुपए की डिमांड करने लगा। हम लोग घर गए। फिर 50 लाख रुपए पर आ गए। तब हम लोग वापस आ गए। हम चाहते हैं कि कार्रवाई हो। पैसे की खातिर तोड़ी शादी, उसे सजा मिले दुल्हन आकृति जैन ने कहा- वो लोग पहले एक करोड़ रुपए मांग रहे थे। बाद में 50 लाख रुपए मांगने लगे। बोले पैसे नहीं दिए तो शादी नहीं करेंगे। हमारी सुबह हल्दी हो चुकी थी, इसके बाद उन्होंने फेरे लेने से मना कर दिया। थाने आए तो दबाव डाला जा रहा है कि राजीनामा कर लो। बंधक बनाकर मारपीट करने का झूठा आरोप लगा रहे हैं। दूल्हा बोले- दुल्हन हर बात पर कमियां निकाल रही थी दूल्हा आचरण जैन ने कहा- तीन-चार दिन से हमारे घर वालों के बाद बतमीजी हो रही थी। दुल्हन हर बात पर कमी निकाल रही थी। उसका कहना था कि मेहंदी और संगीत अच्छे से नहीं हुआ। पहले बताते हो शादी करने नहीं आते। प्रेशर बना रही थी कि अच्छे से इवेंट करो, नहीं तो फेरे लेने नहीं आऊंगी। हमारी जितनी हैसियत थी, उस हिसाब से इवेंट करा रहे थे। एक करोड़ और 50 लाख मांगने की कोई बात नहीं है। मुझे और पिता को कमरे में बंद करके जूतों से पीटा गया है। अब हम शादी नहीं करेंगे। आचरण ने आगे कहा- लड़की का एक भाई है। वो मुझसे कहता है कि उसके ऊपर 28 केस दर्ज हैं। वो मुझे फंसा देगा। उसके नेताओं से संबंध हैं। उसने मुझे थाने में बंद करवाने की धमकी दी थी। ये लोग जो आरोप लगा रहे हैं, वो झूठे हैं। जबकि गलती तो लड़की वालों की है। दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। वधू पक्ष ने दहेज में 50 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। जबकि, वर पक्ष ने बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। यह खबर भी पढ़ें लेखपाल बनते ही पति को छोड़ा: झांसी में जॉइनिंग लेटर मिलते ही पत्नी लापता, DM से बोला- इंसाफ करिए, 2 साल पहले की लव मैरिज झांसी में लेखपाल बनते ही पत्नी ने पति को छोड़ दिया। उसे आज, बुधवार को कलेक्ट्रेट में जॉइनिंग लेटर मिला। इस बात से खुश पति भी वहां पहुंचा था। लेकिन, पत्नी उसके पहुंचने से पहले ही लापता हो गई। 2 साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी। पढ़ें पूरी खबर…
प्रिंकल फायरिंग केस में नया खुलासा:10 दिन पहले यूपी से मंगवाए थे हथियार, हमलावरों को होटल में जाकर दी पिस्टल
प्रिंकल फायरिंग केस में नया खुलासा:10 दिन पहले यूपी से मंगवाए थे हथियार, हमलावरों को होटल में जाकर दी पिस्टल पंजाब के लुधियाना में जूता कारोबारी प्रिंकल पर फायरिंग मामले में गैंगस्टर रिषभ बेनीपाल उर्फ नानू ने वारदात से 10 दिन पहले UP से 3 से 4 हथियार मंगवाए थे। शूटर फ्रैशर (नौसिखिया) थे। इसलिए उन्हें वारदात से एक रात पहले ब्राउन रोड के होटल में ठहराया और वहीं पर उन्हें हथियार दिए गए थे। जिसके बाद सीधा वारदात की शाम को वहां से प्रिंकल की दुकान पर ले गया और वारदात को अंजाम दिया। उधर, आज जिला बार एसोसिएशन प्रिंकल के खिलाफ हड़ताल पर है। उनका आरोप है कि उनके साथी वकील गगनदीप का प्रिंकल ने इस केस में झूठा नाम लिखवाया है। अभी तक 3 बदमाश गिरफ्तार इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें रिषभ बेनीपाल, सुशील और आकाश है। आकाश से पुलिस ने एक 30 बोर का देसी पिस्टल और 4 रौंद बरामद किए हैं। अभी 2 से 3 लोग और पकड़ने बाकी है। पुलिस की टीमें लगातार अलग-अलग शहरों में छापेमारी कर रही है। आकाश ने पुलिस को बताया कि उसके खिलाफ पहले कोई पर्चा दर्ज नहीं है और उसे पिस्टल नानू ने दिया था। कई एंग्लो से सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही पुलिस नानू ने पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में इस मामले में उसके साथ जुड़े सभी आरोपियों के नाम बता दिए है। लेकिन पुलिस आरोपियों के नामों और बाकी के फैक्ट्स को वेरीफाई करने के लिए कई एंगलों से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। कुछ ऐसे वाहनों के नंबर भी पुलिस को मिले है जो संदिग्ध है। इन वाहनों की डिटेल खंगाली जा रही है। राजनेताओं की शरण में जा रहे शूटर पता चला है कि जिन बदमाशों के नाम पुलिस के समक्ष आ रहे है उन बदमाशों के पारिवारिक सदस्य राजनेताओं की शरण में जा रहे है। वह खुद ही अपने बेटे को पेश करवाने के लिए कह रहे हैं। वहीं जो राजनेता है वह भी इन बदमाशों को पुलिस के आगे सरेंडर करवाने के लिए अलग-अलग अफसरों के पास सिफारिशें करने में लगे है। लेकिन पुलिस इस मामले में किसी तरह की ढील देने को तैयार नहीं। प्रिंकल और नानू की ऑडियो हो रही वायरल प्रिंकल और नानू के बीच विवाद वैसे तो काफी समय से चला आ रहा था। लेकिन नानू प्रिंकल को मारने के लिए उतारू था, उसका कारण एक ऑडियो था। जिसमें नानू और प्रिंकल दोनों आपस में बहस कर रहे हैं। वो बहस हनी सेठी पर दर्ज करवाए पर्चे को लेकर हो रही थी। तभी प्रिंकल ने नानू की मां के बारे में अपशब्द कहे, जिसके बाद फिर दोनों एक-दूसरे से गाली-गलौज करने लगे। ये ऑडियो रिकार्डिंग तेजी से वायरल हो रहा है। आज हड़ताल पर बार एसोसिएशन प्रिंकल फायरिंग केस में वकील गगनप्रीत सिंह का नाम आने से बाद वकील भड़क गए है। आज बार एसोसिएशन हड़ताल पर रहेगी। उनका आरोप है कि पुलिस द्वारा बिना वेरिफाई किए वकील को नामजद कर दिया, जबकि वो अपने फैमिली फंक्शन में था, फिर भी उस पर कार्रवाई कर दी गई। इसलिए वो तब तक हड़ताल रखेंगे, जब तक केस से गगनप्रीत का नाम निकाला नही जाता और झूठी कार्रवाई करवाने वाले व करने वाले पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती। आज वकील भाईचारा इस संबंधी बैठक भी करेगा। वकील गगनप्रीत ने मीडिया को बताया कि उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है। प्रिंकल उस पर झूठा मामला दर्ज करवा रहा है। पढ़े क्या है पूरा मामला
शुक्रवार शाम 5.57 बजे CMC चौक के नजदीक खुड्ड मोहल्ला इलाके में जूता कारोबारी गुरविंदर सिंह उर्फ प्रिंकल लुधियाना और उसकी महिला पार्टनर नवजीत कौर नवी पर ताबड़तोड़ गोलियां कुछ बदमाशों ने चलाई। इस केस में गैंगस्टर ऋषभ बैनीपाल उर्फ नानू गैंग का नाम सामने आया। पुलिस ने वारदात की रात ही शूटर ऋषभ बेनीपाल और सुशील को दबोच लिया था। इन दोनों बदमाशों के भी गोलियां प्रिंकल की तरफ से जवाबी कार्रवाई में लगी है। दोनो गैंगस्टर DMC अस्पताल में दाखिल है। तीसरे आरोपी आकाश को पुलिस ने 30 बोर के दस्ती पिस्टल और चार रोंद सहित राजपुरा से दबोचा है। प्रिंकल का नानू के साथ पारिवारिक कलह है। प्रिंकल का आरोप है कि नानू उसके ससुराल पक्ष का करीबी है। इसी कारण उसने उसके ससुराल पक्ष के साथ मिलकर फायरिंग करवाई है।