Delhi Weather: दिल्ली के आसमान में सुबह से छाए हैं काले बादल, जानें- कब होगी बारिश? Delhi Weather: दिल्ली के आसमान में सुबह से छाए हैं काले बादल, जानें- कब होगी बारिश? दिल्ली NCR इंदौर में पिछले साल के मुकाबले इस बार आधी हुई बरसात, जानें अब तक कितनी हुई बारिश?
Related Posts
जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा ‘इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स’ का हब, YEIDA सिटी में करोड़ों का होगा निवेश
जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा ‘इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स’ का हब, YEIDA सिटी में करोड़ों का होगा निवेश <p style=”text-align: justify;”><strong>Noida Jewar Airport: </strong>नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. एयरपोर्ट के पास ही बहुत जल्द इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब बनकर तैयार होगा. इसमें करीब देश-विदेश की कई कंपनियां निवेश करेंगे. साथ ही भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर योजना, जिसे ईएमसी के नाम से भी जाना जाता है के तहत यीडा सिटी में करोड़ों रुपये का निवेश होगा.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को यीडा के सेक्टर 10 में तैयार करने का फैसला किया गया है. भारत सरकार की ईएमसी 2 योजना के तहत कल्सटर पर काम शुरू कर दिया गया है. 200 एकड़ जमीन में इसको बनाया जाएगा. इसमें 500 कंपनियों को जमीन दी जाएगी. इस योजना को स्थापित करने के लिए यीडा को भारत सरकार की तरफ से 140 करोड़ रुपये मिलेंगे ताकि काम जल्द पूरा किया जा सके. बता दें कि भारत सरकार दोबारा से ईएमसी-2 के नाम से यह स्कीम शुरू की है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हैवल्स</strong> <strong>कंपनी</strong> <strong>ने</strong> <strong>किया</strong> <strong>है</strong> <strong>आवेदन</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैवल्स कंपनी ने आवेदन किया है, जिसका प्रस्ताव को स्विकार कर लिया गया है और शासन को भेजा गया है. स्कीम के तहत हैवल्स कंपनी को 50 एकड़ जमीन दी जाएगी. कंपनी अपनी यूनिट विकसित करने के लिए करीब 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जिससे 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा. बता दें कि हैवल्स कंपनी कूलर, पंखा, लाइट, केवल समेत कई अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पांच</strong> <strong>अन्य</strong> <strong>कंपनियों</strong> <strong>को</strong> <strong>आवंटित</strong> <strong>की</strong> <strong>जाएगी</strong> <strong>जमीन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जेवर एयरपोर्ट के पास बन रहे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को विकसित करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से पांच अन्य कंपनियों को जमीन आवंटित किया जाएगा. इस जमीन में कंपनी अपनी यूनिट स्थापित करेगी और इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाएगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईयो अरुणवीर सिंह ने कहा कि भारत सरकार की ईएमसी-2 योजना के तहत यीडा सिटी में 200 एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक्स क्लस्टर को तैयार किया जाएगा. जिसमें केवल इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बनेंगे. यीडा में कंपनियां अपनी यूनिट स्थापित करेंगी.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-fight-between-to-parties-after-cock-attack-on-a-man-police-reached-spot-ann-2757395″><strong>कानपुर</strong> <strong>अद्भुत</strong> <strong>है</strong><strong>! </strong><strong>लड़ाकू</strong><strong> ‘</strong><strong>मुर्गे</strong><strong>’ </strong><strong>के</strong> <strong>चक्कर</strong> <strong>में</strong> <strong>जमकर</strong> <strong>चले</strong> <strong>लाठी</strong><strong>-</strong><strong>डंडे</strong><strong>, </strong><strong>पुलिस</strong> <strong>की</strong> <strong>भी</strong> <strong>हुई</strong> <strong>एंट्री</strong></a></p>
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान, ‘कुमारी सैलजा मेरी बहन हैं, अगर उनके विरुद्ध…’
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान, ‘कुमारी सैलजा मेरी बहन हैं, अगर उनके विरुद्ध…’ <p style=”text-align: justify;”>हरियाणा के पूर्व सीएम और गढ़ी सांपला किलोई से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी सैलजा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी उनके खिलाफ बोलेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. हुड्डा ने कहा कि कुमारी सैलजा उनकी बड़ी बहन हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>माना जाता है कि हरियाणा कांग्रेस तीन गुट हैं. एक गुट हुड्डा, दूसरा गुट सैलजा और तीसरा गुट रणदीप सुरजेवाला का है. सैलजा लोकसभा सांसद हैं और सुरजेवाला राज्यसभा के सदस्य हैं. तीनों ही हरियाणा के कद्दावर नेता हैं. बीते दिनों में हरियाणा में कई बार इन सियासी चर्चाओं की हवा मिली कि कांग्रेस के भीतर तीनों गुट की आपस में बनती नहीं है. हालांकि, तीनों नेता एक साथ मंच पर भी दिखे. अब हुड्डा ने बयान देकर एकजुटता का संदेश दिया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>सैलजा जी मेरी बहन है, अगर उनके विरुद्ध बोला तो बख्शा नहीं जाएगा।<br /><br />कोई कांग्रेसी ऐसा नहीं बोल सकता… बीजेपी के मैनुपिलेटेड लोग ही ऐसा कर रहे हैं…. पार्टी में अगर किसी ने ऐसा किया तो उसकी कांग्रेस में कोई जगह नहीं…<a href=”https://twitter.com/BhupinderShooda?ref_src=twsrc%5Etfw”>@BhupinderShooda</a> जी <a href=”https://t.co/Qv6AMcDt4C”>pic.twitter.com/Qv6AMcDt4C</a></p>
— Haryana Congress (@INCHaryana) <a href=”https://twitter.com/INCHaryana/status/1835657660064264504?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 16, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “सैलजा हमारी बहन हैं. सम्मानित नेता हैं. इस किस्म का कांग्रेस का आदमी कोई बात नहीं कह सकता. बीजेपी का तो काम ही धर्म और जात पात के नाम पर राजनीति करना है. कांग्रेस का नारा है न जात पर न पात पर मुहर लगेगी हाथ पर.” </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
शिमला में बस ड्राइवर को आया चक्कर:3 गाड़ियों को मारी टक्कर; साथ बैठे कंडक्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, 25 यात्री सवार थे
शिमला में बस ड्राइवर को आया चक्कर:3 गाड़ियों को मारी टक्कर; साथ बैठे कंडक्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, 25 यात्री सवार थे शिमला के उप नगर विकास नगर में आज सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां एक प्राइवेट बस ड्राइवर को गाड़ी चलाते-चलाते अचानक चक्कर आ गया। इससे सवारियों से भरी बस 3 गाड़ियों से टकरा गई। सूचना के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे प्राइवेट बस पंथाघाटी से शिमला बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस विकास नगर पहुंची तो ड्राइवर को चक्कर आ गया। इससे ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस वहां से गुजर रही 3 गाड़ियों से टकरा गई। इससे तीनों गाड़ियों को भी काफी नुकसान हुआ है। बस में 25 से 30 सवारियां सवार थी। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। तीन गाड़ियों में सवार लोग भी सुरक्षित बताए जा रहे है। कंडक्टर की सूझबूझ से टला हादसा एक अन्य बस के कंडक्टर उमेश ने बताया कि बस ड्राइवर को अचानक चक्कर आने से हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि यह बड़ा हादसा हो सकता था। मगर ड्राइवर के साथ पहली सीट पर दूसरी बस का कंडक्टर बैठा हुआ था। जैसे ही ड्राइवर को चक्कर आया, साथ बैठे कंडक्टर ने बस का स्टीयरिंग पहाड़ी की तरफ काट दिया। यदि उसने ऐसा नहीं किया होता तो बस करीब 70 फीट गहरी गहरी खाई में लुढ़क सकती थी। इससे जान व माल का नुकसान होता। गाड़ियों से बस की टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मची रही। गनीमत यह रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित है।