पानीपत में रिटायर्ड कर्मचारी से लूट:खुद को तहसीलदार बताकर बस में की दोस्ती; नशीला ड्रिंक पिलाकर ले गया 50 हजार

पानीपत में रिटायर्ड कर्मचारी से लूट:खुद को तहसीलदार बताकर बस में की दोस्ती; नशीला ड्रिंक पिलाकर ले गया 50 हजार

पानीपत जिले में खुद को तहसीलदार बताकर एक बदमाश बुजुर्ग रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी से 50 हजार रुपए लूट ले गया। दोनों की मुलाकात रोडवेज बस में सफर के दौरान हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना समालखा बस स्टैंड की है। चुलकाना गांव निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि गुरुवार के दिन वह पानीपत लालबत्ती के नजदीक स्थित पीएनबी बैंक से 50 हजार रुपए निकला कर पानीपत रोडवेज बस में सवार होकर समालखा के लिए जा रहा था। बस में सवारियां कम थी। आरोपी ने खुद को बताया तहसीलदार रास्ते में एक युवक पास आकर बैठ गया। जो स्वयं को चुलकाना गांव निवासी और समालखा में तहसीलदार के पद पर कार्यरत बताता है। चुलकाना निवासी बताने के कारण बातों बातों में दोनों घुल मिल गए। समालखा बस स्टैंड पहुंचते ही ओमप्रकाश ने उसे चाय पानी के लिए कहा। ठंडा ड्रिंक पीने बाद ओमप्रकाश ​​​​​​​बेहोश बस से उतरने के बाद दोनों बस स्टैंड के नजदीक एक दुकान से खाने के लिए दोनों ने ठंडा व मिठाई ली। ठंडा ड्रिंक पीने के बाद ओमप्रकाश ​​​​​​​कोई होश नहीं रहा। जब उसे होश आया तो उसकी जेब से 50 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। ओमप्रकाश ​​​​​​​ने कहा परिजन मुझे पानीपत हॉस्पिटल में लेकर गए। जहां उपचार के बाद राहत मिली। इसके बाद पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पैसे लूटने की शिकायत दी। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पानीपत जिले में खुद को तहसीलदार बताकर एक बदमाश बुजुर्ग रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी से 50 हजार रुपए लूट ले गया। दोनों की मुलाकात रोडवेज बस में सफर के दौरान हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना समालखा बस स्टैंड की है। चुलकाना गांव निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि गुरुवार के दिन वह पानीपत लालबत्ती के नजदीक स्थित पीएनबी बैंक से 50 हजार रुपए निकला कर पानीपत रोडवेज बस में सवार होकर समालखा के लिए जा रहा था। बस में सवारियां कम थी। आरोपी ने खुद को बताया तहसीलदार रास्ते में एक युवक पास आकर बैठ गया। जो स्वयं को चुलकाना गांव निवासी और समालखा में तहसीलदार के पद पर कार्यरत बताता है। चुलकाना निवासी बताने के कारण बातों बातों में दोनों घुल मिल गए। समालखा बस स्टैंड पहुंचते ही ओमप्रकाश ने उसे चाय पानी के लिए कहा। ठंडा ड्रिंक पीने बाद ओमप्रकाश ​​​​​​​बेहोश बस से उतरने के बाद दोनों बस स्टैंड के नजदीक एक दुकान से खाने के लिए दोनों ने ठंडा व मिठाई ली। ठंडा ड्रिंक पीने के बाद ओमप्रकाश ​​​​​​​कोई होश नहीं रहा। जब उसे होश आया तो उसकी जेब से 50 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। ओमप्रकाश ​​​​​​​ने कहा परिजन मुझे पानीपत हॉस्पिटल में लेकर गए। जहां उपचार के बाद राहत मिली। इसके बाद पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पैसे लूटने की शिकायत दी। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर