आज सावन का दूसरा सोमवार है। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती और भव्य श्रृंगार हुआ। आरती के बाद श्रृद्धालुओं के लिए बाबा के कपाट खोल दिए गए, तभी से भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है। कमिश्नर कौशल राज शर्मा और DIG एस चेनाप्पा ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की। आज 5 लाख से ज्यादा भक्त बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। प्रयागराज में संगम तट पर स्नान के लिए लोगों की भीड़ लगी है। आज सावन का दूसरा सोमवार है। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती और भव्य श्रृंगार हुआ। आरती के बाद श्रृद्धालुओं के लिए बाबा के कपाट खोल दिए गए, तभी से भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है। कमिश्नर कौशल राज शर्मा और DIG एस चेनाप्पा ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की। आज 5 लाख से ज्यादा भक्त बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। प्रयागराज में संगम तट पर स्नान के लिए लोगों की भीड़ लगी है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
CM Chandrababu Naidu accuses YSRCP govt of destroying Andhra’s economy
CM Chandrababu Naidu accuses YSRCP govt of destroying Andhra’s economy The TDP leader said that income has gone down in the last five years and debts have gone up, with the state incurring debt of Rs 9.74 lakh crore, as he released a white paper in the Legislative Assembly on YCP’s financial irregularities.
लुधियाना के युवक की फिल्लौर में हत्या:घर से बुलाकर ले गया दोस्त, इकलौता था बेटा, विदेश से लौटा था 3 महीने पहले
लुधियाना के युवक की फिल्लौर में हत्या:घर से बुलाकर ले गया दोस्त, इकलौता था बेटा, विदेश से लौटा था 3 महीने पहले पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले युवक की फिल्लोर-अपरा रोड पर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने मृतक के सिर पर लोहे की रॉड और तेज-धार हथियारों से वार किए गए है। बताया जा रहा है कि युवक करीब 3 महीने पहले ही आर्मीनिया (यूरोप) से वापस भारत आया है। आर्मीनिया में वह कार ठीक करने का काम करता था। मृतक का नाम जैसमीन है।
राहगीर ने फोन कर किया सूचित जैसमीन परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन है। जैसमीन को उसका एक दोस्त घर से बुलाकर ले गया। शुक्रवार सुबह किसी राहगीर का फोन आया कि जैसमीन अपरा रोड पर घायल अवस्था में पड़ा है। उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। हालत गंभीर होने के कारण परिवार प्राइवेट अस्पताल ले गया। जहां देर रात जैसमीन की मौत हो गई। दोस्त घर से बुलाकर ले गया जानकारी देते हुए जैसमीन के पिता सोमलाल ने कहा कि वह भट्टिया चिट्टी कालोनी के रहने वाले है। 3 दिन पहले उनके बेटे को उसका दोस्त हर्ष घर से बुलाकर ले गया। बेटा जैसमीन यह कहकर घर से गया कि बस्ती तक जाना है। पूरी रात जैसमीन घर से बाहर रहा। अगले दिन जैसमीन के दोस्त दीपू को किसी राहगीर का फोन आया उसने बताया कि जैसमीन बेहद गंभीर हालात में सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था। उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर गए लेकिन हालत गंभीर देख जालंधर के प्राइवेट अस्पताल दाखिल करवाया लेकिन बीते रात उसकी मौत हो गई। हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश पिता सोमलाल मुताबिक उनके बेटे की हत्या कर आरोपियों ने उसे एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने बेटे के सिर का एक्सरे करवाया तो पता चला कि सिर की हड्डियां तक टूट गई है। माथे में छेद निकला हुआ है। घटना स्थल वाली जगह पर एक पेड़ पर तेजधार हथियार के निशान है। जैसमीन परिवार का इकलौता सहारा था। थाना फिल्लौर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा। उधर, थाना फिल्लौर के SHO सुखदेव सिंह ने कहा कि फिलहाल 103 BNS के तहत मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Siwan News: सीवान में युवक की गोली मारकर हत्या, मां और बहन के साथ जा रहा था घर, रास्ते में ठोका
Siwan News: सीवान में युवक की गोली मारकर हत्या, मां और बहन के साथ जा रहा था घर, रास्ते में ठोका <p style=”text-align: justify;”><strong>Siwan Crime News:</strong> सीवान के गुठनी में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली युवक के सिर में लगी थी जिससे उसकी मौत हो गई. घटना बुधवार (13 नवंबर) रात की है. मृतक की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के बरपलिया गांव निवासी देवेंद्र भगत के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. चंदन बुधवार की रात करीब 8 बजे गुठनी चौराहे से अपनी बहन और मां को लेकर अपने घर बरपलिया जा रहा था. पीछे से बाइक सवार बदमाश पहुंचे और घेर कर उसके सिर में गोली मार दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घटना की वजह का अभी खुलासा नहीं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गोली लगने के बाद चंदन वहीं गिर गया. स्थानीय लोग उसे लेकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचे. यहां देखने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रशासन के खिलाफ लोगों ने किया हंगामा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस घटना को लेकर प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित लोग गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर बरपलिया गांव के समीप सड़क जाम कर गुरुवार (14 नवंबर) की सुबह हंगामा करने लगे. बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. स्थानीय एक युवक रईस अंसारी ने बताया कि यह घटना रात करीब 8 बजकर 40 मिनट या 45 मिनट की है. पुलिस रात के एक बजे के बाद आई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस बोली- मामले की हो रही जांच</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>स्थानीय युवक ने आगे कहा कि सुबह चार बजे शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद लाया गया और पुलिस सुबह आठ बजे आई. इसको लेकर लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाया. इस मामले में गुठनी थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/patna-shelter-home-2-girls-died-and-11-admitted-to-pmch-health-deteriorated-food-poisoning-ann-2822879″>Patna News: पटना के शेल्टर होम में 2 लड़कियों की मौत, 11 PMCH में भर्ती, खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत</a></strong></p>